खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें:- जिन किसान / काश्तकार के पास अपनी जमीन का खसरा नंबर है, और जमीन/भूमि की जानकारी देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए। इस लेख में केवल Khasra Number se Jameen देखने की आसान प्रक्रिया बताई जा रही है। अतः आप अंत तक लेख को पढ़ें और दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें। आपको जानकर हर्ष होगा राजस्व विभाग द्वारा जमीन की जानकारी को देखने के लिए खसरा, खाता, नाम व, नामांतरण दिनांक से एवं अन्य विकल्प सेवा उपलब्ध करवाई गई है। चलिए हम Online खसरा नंबर से जमीन की जानकारी जैसे जमाबंदी नकल, खतौनी देखने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझते हैं।
खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें MP
मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा जमीन की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान के नाम, खसरा/खाता संख्या का विकल्प दिया गया है। यदि आप एमपी के किसी भी जिला, तहसील, ग्राम पंचायत का चुनाव करके केवल Khasra No. से जमीन का विवरण देखना चाहते हैं। तो यहां क्लिक करें। इस लेख में मध्य प्रदेश भूलेख को ऑनलाइन देखने की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया दी गई है। जिसमें आप खसरा नंबर, किसान का नाम, खाता संख्या दर्ज करके भी खेत/ जमीन, भूखंड की जमाबंदी ऑनलाइन देख सकते हैं।
खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें बिहार
बिहार भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु ऑफिशल पोर्टल (biharbhumi.bihar.gov.in/) लॉन्च कर दिया है। इस Portal पर बिहार के किसी भी जिला, तहसील, ग्राम पंचायत का चुनाव करके एवं खाता खसरा, रैयत नाम से जमाबंदी पंजी, (Bihar Register 2) ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि आप बिहार राज्य की भूमि जानकारी Khasra Number के आधार पर देखना चाहते हैं। तो इसके लिए हमने अलग से लेख लिखा है। जहां पर किसान को खसरा नंबर खाता संख्या एवं रैयत नाम से जमीन देखने का विकल्प दिया गया है। इस विकल्प का कैसे उपयोग करना है। इसके लिए हमने अलग से लेख लिखा है। आप इसे विजिट कर सकते हैं और दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके केवल खसरा नंबर से भी भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें UP
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा भूमि की जानकारी Online देखने हेतु Official Portal (upbhulekh.gov.in) launch किया गया है। इस पोर्टल पर खाता संख्या, खसरा/गाटा संख्या, खातेदार का नाम एवं नामांतरण दिनांक के आधार पर खतौनी देखने के विकल्प दिए गए हैं। यदि आप Uttar Pradesh के किसी भी Janpad, Tahsil, Gram Panchyat का चुनाव करके भूमि की Khatauni Nakal Online देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर सकते हैं। इस लेख में UP Bhulekh को विस्तार पूर्वक देखने की प्रक्रिया आसान भाषा में लिखी गई है।
राजस्थान में खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें?
Rajasthan Apna Khata पोर्टल से केवल खसरा नंबर दर्ज करके किसान/ काश्तकार अपनी जमाबंदी नकल, खाता विवरण, जमीन का रकबा एवं नामांतरण स्थिति को Online देख सकते हैं। चलिए हम Official Website पर इन सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक समझते हैं।
सर्वप्रथम राजस्थान अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें
वेबसाइट होम पेज पर राजस्थान का संपूर्ण नक्शा दिखाई देगा। अपने जिले का चुनाव करें।
तहसील एवं ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे आवेदक की जानकारी नाम पिता का नाम जिला पिन कोड संख्या आदि दर्ज करें।
उदाहरण के लिए हम जयपुर जिले के किसी एक किसान का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
अब हमें जमीन की जमाबंदी या नामांतरण स्थिति देखनी है। इसका चुनाव करना है। उदाहरण के लिए हम जमीन की जानकारी देख रहे हैं। तो हम जमाबंदी पर Click करते हैं।
- खसरा नंबर से जमीन देखने का विकल्प हमें चुनना है। तो “खसरा से” पर क्लिक करें।
- खसरा नंबर का चुनाव करें और “चयन करें” पर क्लिक करें।
- जमीन का खाता खसरा रकबा विवरण दिखाई देगा।
- जमाबंदी की नकल देखने के लिए नकल पर क्लिक करें।
आप जमाबंदी को डाउनलोड कर सकते हैं।