किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए? | 1 एकड़ पर कितना KCC Loan मिलता हैं? 

By | June 7, 2023
Kisan Credit Card ke Liye Jameen

किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिए:- जो किसान अपनी जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेना चाहते हैं। उन्हें यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। इस लेख में आप विधिवत जानेंगे केसीसी ऋण (Kisan Credit Card Loan) लेने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है। अर्थात कम से कम कितनी जमीन पर Kisan Credit Card Loan मिल जाता है।  इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी लेख में दी जा रही है। साथ ही आप जानेंगे बैंक द्वारा एक बीघा जमीन पर या 1 एकड़ जमीन पर कितना लोन दिया जाता है। सन 1998 में शुरू हुई किसान क्रेडिट कार्ड योजना आज भी किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध करवाकर किसानों को अन्य उद्योग धंधे एवं कृषि विकास हेतु कारगर साबित हो रही है।

इसी के साथ किसान फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी लाभ ले पा रहे हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना में सम्मिलित होने के लिए किसान को कितनी जमीन की आवश्यकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिए

 KCC बनवाने के लिए आप बैंक में आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा जिला स्तरीय तकनीकी समिति (DLTC (District Leval Technical Committee) द्वारा निर्धारित आंकड़ों के अनुसार ही जमीन पर केसीसी लोन की राशि निर्धारित की जाती है। किसान द्वारा बोई जाने वाली रबी एवं खरीफ की फसलों पर समिति द्वारा प्रति बीघा ऋण राशि को निर्धारित किया जाता है। जैसे उदाहरण के लिए गेहूं के लिए ₹20000 प्रति बीघा लोन ले सकते हैं। किसान के पास जितनी भी उपजाऊ जमीन है उस पर केसीसी कार्ड ऋण (KCC Loan Amount) निर्धारित होता है। यदि किसान के पास आधा बीघा (1/2) जमीन भी है। तो उस पर भी किसान क्रेडिट कार्ड लोन लिया जा सकता है।

योजन नामकिसान क्रेडिट कार्ड
केसीसी की पूरी जानकारीयहाँ देखें
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएंयहाँ देखें
किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिएयहाँ देखें
केसीसी लोन न चुकाने पर क्या होगायहाँ देखें
केसीसी धारक किसान की मृत्यु हो जाने परयहाँ देखें
पीएम फसल बीमा की जानकारीयहाँ देखें

1 एकड़ पर कितना KCC Loan मिलता हैं?

देखिए, किसान क्रेडिट कार्ड लोन की राशि डिस्टिक लेवल टेक्निकल कमेटी (DLTC) द्वारा निर्धारित प्रति बीघा दरों पर निर्भर करता है। लोन लेने के लिए किसान के पास कितनी वैल्यू बल जमीन है, उसे महत्व नहीं दिया जाता। किसान द्वारा बोई जाने वाली फसलें ही किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए सर्वेक्षण का माध्यम है। यदि किसान द्वारा 1 एकड़ जमीन में गेहूं की फसल अर्थातरबी की फसल बोई जाती है। जिला स्तरीय कमेटी द्वारा प्रति बीघा ₹20000 ऋण राशि निर्धारित की गई है। तो 1 एकड़ जमीन पर किसान को ₹80000 तक का लोन मिल सकता है। परंतु ध्यान रहे यह राशि अनुमानित है। (kcc loan limit per acre) भारत के लगभग सभी राज्यों में जिला स्तरीय टेक्निकल कमेटी द्वारा ही केसीसी ऋण की राशि निर्धारित की जाती है।  जो कम या अधिक हो सकती है।

केसीसी लोन की पात्रता | KCC Loan Eligibility

जो किसान कृषि लोन (Kisan Credit Card Loan) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई पात्रता पूर्ण करनी होगी:-

  •  किसान की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • महिला किसान या पुरुष किसान दोनों ही किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सीमांत किसान इस योजना के प्रथम पात्र हैं।
  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन करने हेतु किसान के पास कम से कम आधा बीघा (1/2 बीघा) उपजाऊ जमीन होना आवश्यक है।
  • जिन किसानों को पीएम किसान निधि योजना से अनुदान प्राप्त हो रहा है। उन किसानों को तुरंत किसान क्रेडिट कार्ड लोन उपलब्ध हो सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अभी आवेदन करें

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर | Kisan Helpline Number

यदि किसानों को इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव आवश्यकता है तो टोल फ्री नंबर 0120-6025109 / 155261 पर कॉल कर सकते हैं। यदि आप सरकार को लिखित में सुझाव देना चाहते हैं तो pmkisan-ict@gov.in पर  ईमेल लिख सकते हैं।

PM Kisan Official Website

FAQ’s किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिए

Q. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम कितनी जमीन चाहिए?

Ans.  यदि किसान के पास आधा बीघा जमीन भी उपजाऊ है और उस पर कृषि की जा रही है। तो यह जमीन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है। अर्थात किसान आधा बीघा जमीन पर भी किसान क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते हैं।

Q. 1 एकड़ जमीन पर कितना केसीसी लोन मिलता है?

Ans. किसान क्रेडिट कार्ड लोन की राशि डिस्ट्रिक्ट लेवल टेक्निकल कमेटी द्वारा तय की जाती है। समिति द्वारा तय की गई दरों के आधार पर ही बैंकों द्वारा फसल विवरण को देखने के पश्चात ही केसीसी ऋण राशि की जानकारी किसानों को दी जाती है।

Q. केसीसी ऋण की राशि कौन निर्धारित करता है?

Ans. केसीसी ऋण की राशि  डिस्ट्रिक्ट लेवल टेक्निकल कमिटी द्वारा तय की जाती है। समिति द्वारा तय की गई दरों के आधार पर ही बैंक, नाबार्ड बैंक किसान की जमीन पर केसीसी ऋण की राशि निर्धारित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *