किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं : आवश्यक दस्तावेज, बैंक में KCC के लिए कैसे आवेदन करें

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं:- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने की आसान प्रक्रिया जानना चाहते हैं? तो इस लेख में दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। यहां पर आप जानेंगे कि Kisan Credit Card के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तथा आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन से माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कितना प्रतिशत ब्याज दर पर KCC Loan उपलब्ध होता है। किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं? (Kisan Credit Card Online Apply) जिन किसानों के पास आधा बीघा (1/2) से अधिक कृषि योग्य जमीन अर्थात उपजाऊ जमीन है। उस पर भी किसान क्रेडिट कार्ड ऋण  के लिए आवेदन किया जा सकता है। तो चलिए अब हम विस्तारपूर्वक जानते हैं किसान क्रेडिट कार्ड कैसे (Kisan Credit Card Kaise Banaye) बनता है।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं | How to Apply Kisan Credit Card

Kisan Credit Card Kaise Banaye:- जो किसान कृषि विकास एवं अन्य उद्योग विकसित करने हेतु कृषि ऋण (KCC Loan) के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह तीन माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। हम आप को बारी-बारी तीनों माध्यमों के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। आप दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • नाबार्ड कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक।
  • नेशनलाइज्ड बैंक (RBI अधिकृत बैंक) जिसमें सभी सरकारी एवं निजी बैंक सम्मिलित है।
  • पीएम ऑफिस वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड के दस्तावेजों की आवश्यकता

KCC Loan (कृषि ऋण) लेने के लिए जमीन स्वामित्व अर्थात जमीन से जुड़े कागजात और किसान पहचान के रूप में मुख्य दस्तावेज इस प्रकार हैं:-

  • किसान पहचान से जुड़े दस्तावेज
  •  किसान का पहचान पत्र (Farmer’s ID card)
  •  पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
  •  मोबाइल नंबर (mobile number)
  •  ईमेल आईडी (E mail ID)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस (driving license)

पासपोर्ट जैसे दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं और इन दस्तावेजों के आधार पर ही किसान का स्थाई पता भी प्रमाणित हो जाएगा।

Kisan Credit Card Kaise Banaye

योजन नामकिसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिएयहाँ देखें
KCC लोन न चुकाने पर क्या होगायहाँ देखें
KCC धारक किसान की मृत्यु हो जाने परयहाँ देखें

बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं | Bank KCC Loan

किसानों को ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज पहले तैयार कर लेनी चाहिए। फिर अपने नजदीकी नेशनलाइज बैंक जिसमें

Bank NameKCC Live Link
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्डSBI Kisan Credit Card
बैंक ऑफ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्डBank of Baroda Kisan Credit Card
पंजाब नेशनल बैंक किसान क्रेडिट कार्डPNB Kisan Credit Card
महाराष्ट्र बैंक किसान क्रेडिट कार्डBank of Maharashtra Kisan Credit Card
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया किसान क्रेडिट कार्डcentral bank of india kisan credit card
बैंक ऑफ इंडिया किसान क्रेडिट कार्डBank of India kisan credit card
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया किसान क्रेडिट कार्डUnion Bank of india kisan credit card

ग्रामीण विकास बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करें।

कुछ ग्रामीण क्षेत्र जहां पर नेशनलाइज्ड बैंक (SBI, PNB,BOB)  उपलब्ध नहीं है। तो ग्रामीण विकास अर्थात सहकारी बैंक से भी किसान क्रेडिट कार्ड ऋण (Kisan Credit Card Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण विकास बैंकों द्वारा किसानों को 7% वार्षिक ब्याज दर पर किसान ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। यदि किसान ₹300000 तक छ: माह अवधि के लिए ऋण लेते हैं तो उन्हें 2% ब्याज दर में छूट दी जाएगी। अर्थात ग्रामीण सहकारी बैंकों द्वारा 5% ब्याज दर पर किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा।

  •  नाबार्ड/ कृषि विकास बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी शाखा में जाएं।
  •  शाखा प्रबंधन अधिकारी से केसीसी ऋण आवेदन हेतु आवेदन फॉर्म ले।
  •  ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज को आप पहले से तैयार करवा ले।
  •  ग्रामीण विकास बैंक अधिकारी को सभी दस्तावेज आवेदन फॉर्म सहित जमा करवा दें।
  •  बैंकिंग प्रक्रिया की समय अवधि के अनुसार आपको जल्द ही किसान क्रेडिट कार्ड लोन (KCC Loan) उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्राइवेट बैंक अर्थात निजी बैंकों में भी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Loan) की सुविधा दी जाती है इसके लिए आप नजदीकी

PVT Bank NameKCC Live Link
एक्सिस बैंकaxis bank kisan credit card
एचडीएफसी बैंकHDFC kisan credit card
आईसीआईसीआई बैंकICICI Bank kisan credit card

Bank Branch में जाकर भी किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लिए ही समान है। अर्थात ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को किसान पहले से तैयार करवा ले और  सुविधा अनुसार सरकारी या प्राइवेट बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | Kisan Credit Card Apply Online

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट से भी आप किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीएम किसान पोर्टल पर आपको KCC Application Form Download करने का विकल्प दिखाई देता है। यहां से फॉर्म डाउनलोड करके नजदीकी नाबार्ड या सरकारी बैंक में जाकर इस फॉर्म के साथ ऊपर दिए गए दस्तावेज संलग्न कर जमा करवा सकते हैं।

SBI Kisan Credit Card कैसे बनवाएं?

जो किसान नजदीकी एसबीआई बैंक से SBI Kisan Credit Card यानी कि KCC Loan लेना चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करना चाहिए।

  • सबसे पहले SBI Bank Official Bank पर आ जाए।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर  मेनू बार में दिखाई दे रहे कृषि और ग्रामीण विकास में किसान क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें।

यहां पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ने को मिलेगी। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और SBI Bank द्वारा लिए जाने वाले कृषि ऋण पर ब्याज दर (SBI Kisan Credit Card ROI) की जानकारी भी आप यहां से पढ़ सकते हैं। 

इसी के साथ किसानों की पात्रता, मापदंड, आवश्यक दस्तावेज की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें। फॉर्म को डाउनलोड कर ले और ऊपर दिए गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर बैंक मैनेजर को जमा करवा दें।

SBI Kisan Credit Card Application Form PDF Download

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर | Kisan Credit Card Helpline Number

किसान क्रेडिट (KCC) लोन के लिए आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप दिए गए Kisan Credit Card Helpline Number का उपयोग कर सकते है।
Toll-Free Kisan Credit Card Helpline Number: 1800-115-526
Tolled PM Kisan Credit Card Helpline Number: 0120-6025109/155261

Leave a Comment