apnakhata.rajasthan.gov.in (Apna Khata Rajasthan 2023) अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल देखें

By | May 17, 2023

अपना खाता राजस्थान 2023:- यदि आप मोबाइल पर अपने खेत/जमीन का जमाबंदी, खसरा, रकबा देखना चाहते है तो ये लेख आपकी पूरी मदद करेगा। हमने इस लेख में केवल काश्तगार के नाम से खेत/ जमीन का रिकॉर्ड (जमाबंदी, रकबा, जमीन का खाता खसरा) देखने की आसान प्रक्रिया लिखी है। काश्तगारों को जानकर हर्ष होगा राजस्थान भू राजस्व विभाग द्वारा भूमि से जुड़े दस्तावेज Apna khata Rajasthan Portal पर अपलोड कर दिया गया है। राजस्थान निवासी Apnakhata Rajasthan Official Portal से जमीन के सभी दस्तावेज ऑनलाइन चेक कर सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए राजस्थान भूलेख दस्तावेज (Jamabandi Nakal) ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते है।

Apna Khata Rajasthan 2023

Rajasthan Apna Khata देखने के लिए हम ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करेंगे।  राजस्थान भू राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर जमीन के सभी दस्तावेज जैसे Jamabandi , Khet Ki Jambandi , Nakal, Khasra, Khata, Apnakhata Land Record को आसानी से चेक कर सकते हैं। अपना खाता ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करने के पश्चात राजस्थान का मैप दिखाई देगा। इस मैप पर सभी डिस्ट्रिक्ट जिलों के मानचित्र दिखाई देंगे। आप जिस जिले से निवास करते हैं। उसी जिले के मानचित्र पर क्लिक करें। आप जिस दस्तावेज को डाउनलोड करना चाहते हैं। उस संबंधी विवरण को दर्ज करें।

राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

Apna Khata (अपना खाता राजस्थान apnakhata raj nic in)

BhulekhRajasthan Bhulekh 2023 (Apna Khata)
StateRajasthan
Bhulekh RajasthanClick Here
Bhu Naksha RajasthanClick Here
Rajasthan DLC RateClick Here
खेत की गिरदावरी चेक करेंClick Here
Bhu naksha Rajasthan Portalhttps://bhunaksha.rajasthan.gov.in/
काश्तगार के नाम से जमाबंदी देखेClick Here
e Dharti PortalClick Here
Rajasthan Apna Khataapnakhata.raj.nic.in

apnakhata.rajasthan.gov.in पर जमाबंदी नकल कैसे देखें?

राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर जमाबंदी नकल बिना खाता व खसरा नंबर के भी देख सकते है। दिए गए लिंक पर क्लिक करें और निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
सर्वप्रथम Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर आ जाए फिर दिखाई दे रहे राजस्थान के नक़्शे में अपने जिले का चुनाव करें।
उदाहरण के तौर पर हमने जोधपुर जिले का चुनाव किया है। आप अपने निवासी जिले का चुनाव कर सकते हैं।
तहसील का चुनाव करें।


जोधपुर में जितने भी तहसील है। उन सभी का नक्शा आपको मैप पर दिखाई देगा। इसके अतिरिक्त साइड बार में दी गई तहसील लिस्ट में अपनी तहसील पर क्लिक करें।
ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
तहसील का चुनाव करने के पश्चात आपको गांव का नाम चुनना होगा। यदि आप गांव का नाम लिस्ट में नहीं देख रहे हैं। तो साइड बार में दिए गए शब्दों की सूची में अपने गांव के नाम से पहले अक्षर पर क्लिक करें।

खाता संख्या नाम तथा खसरा संख्या का चुनाव करें।
यदि आप खसरा संख्या पर क्लिक करते हैं। तो उनके पास खसरा संख्या होनी चाहिए। इसके आलावा आप नाम से भी जमीन का विवरण चेक कर सकते हैं।


ऑनलाइन भूलेख जमाबंदी, जमीन का खाता खसरा देखें
आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार सभी काश्तगारों की लिस्ट आपके सामने होगी। अपना नाम चुने तथा उस पर क्लिक करें।

क्लिक करने के पश्चात साइड बार में आपको एक अलग विंडो ओपन होगी। इस विंडो में खसरा संख्या, खाता संख्या तथा किसान का नाम सही से जांच लें।
सही विवरण पाए जाने पर किसान के नाम पर क्लिक करें
जमाबंदी नक़ल पर क्लिक करें।


Apnakhata Rajasthan का प्रिंट आउट कर ले। प्रिंटआउट पर क्लिक करने के पश्चात आप PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

  • जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि
  • नामांतरण (Mutation) के लिये आवेदन
  • नामांतरण की स्थिति (Mutation Status)
  • प्रतिलिपि शुल्क (Charges)
  • ई-मित्र लॉगिन (LOGIN e mitra)
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)
  • अपना खाता सम्पर्क | Apna Khata Conacts
  • Other Land Records Rajasthan
  • Bhu Naksha Rajasthan (Land Map)

ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल शुल्क

राजस्थान ई धरती पोर्टल पर दो प्रकार से जमाबंदी देख सकते हैं। 1. नकल सूचनार्थ:- इस जमाबंदी नकल को केवल सूचनार्थ (केवल जानकारी) के लिए उपयोग कर सकते हैं। किसी योजना के लिए विशेष रूप से इसका उपयोग नहीं किया जा सकता हैं।

2. ई-हस्ताक्षरित:- यह जमाबंदी नकल राजस्व विभाग के अधिकारी के ई-हस्ताक्षरित (Digital Signature) होती हैं। इसे प्रिंट लेने के लिए 10रु शुल्क देना होगा। किसी भी योजना हेतु जमीनी दस्तावेज में इस जमाबंदी को महत्व दिया जाता हैं। बैंक लोन (KCC) के लिए यही जमाबंदी आवश्यक होती हैं। ई-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि शुल्क इस प्रकार से हैं:-

अभिलेख का नामपरिमाण  शुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹10 ₹5
नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹20
नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिए₹20

डाउनलोड किए गए जमाबंदी नकल के उपयोग जाने

  • राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा Online Upload किए गए दस्तावेज किसान को जमीन की जानकारी प्राप्त करने हेतु उपलब्ध करवाए जाते हैं।
  • Download की गई जमाबंदी में जमीन का क्षेत्रफल, रकबा, जमीन का खाता खसरा के वर्गीकरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • केवल भूमि जानकारी संबंधी दस्तावेज के रूप में जमाबंदी नकल को प्रस्तुत किया जा सकता है।
  • डाउनलोड की गई जमाबंदी न्यायलय साक्ष्य रूप में प्रस्तुत नहीं कर सकते।
  • डाउनलोड की गई जमाबंदी नकल पूर्णतया प्रमाणित नहीं होती। इसका उपयोग केवल जानकारी हेतु किया जा सकता है।
  • यदि विशेष प्रयोजन हेतु उसका उपयोग करना है। तो पटवारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों से इसे प्रमाणित करवाना होगा।
  • ई-हस्ताक्षरित Download की गई Jamabandi पूर्णता प्रमाणित जमाबंदी नकल मानी जाती है। जिसका उपयोग किसी भी योजना तथा बैंक कार्य हेतु किया जा सकता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड KCC लोन लेने के लिए ई हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी नकल प्रस्तुत कर सकते हैं।

ये भी देखें

(70% सब्सिडी) खेत की तारबंदी योजनाकिसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम देखें
फसल बीमा क्लेम राजस्थान 2023प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
जमाबंदी देखना हैकिसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

अपना खाता राजस्थान पोर्टल से जमाबंदी, खाता खसरा के लाभ

  • राजस्थान की काश्तकार खेत जमीन का खाता खसरा एवं जमाबंदी रकबा की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। यह सभी दस्तावेज किसानों को ऑनलाइन नि:शुल्क प्राप्त होते हैं।
  • काश्तकारों को अब गांव पटवारी/लेखपाल राजस्व विभाग के अधिकारियों से जमीन की जानकारी प्राप्त करने हेतु नहीं जाना पड़ेगा।
  • किसानों को अपने खेत के दस्तावेज प्राप्त करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
  • सरकारी योजनाओं एवं बैंक से ऋण लेने बाबत आवश्यक दस्तावेज तुरंत डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकेंगे।
  • Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर किसान केवल नाम से भी जमाबंदी, खाता खसरा, रकबा की जानकारी देख सकते हैं।
  • Rajasthan Apna Khata पोर्टल पर जमीन का नामांतरण हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • जमीन नामांतरण आवेदन स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • अपना खाता पोर्टल से ई मित्र पोर्टल पर सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
  • हस्ताक्षर प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान ई मित्र पोर्टल पर लॉगिन कर आसानी से किया जा सकता है।

भूलेख राजस्थान 2023 | Bhulekh Rajasthan 2023

भू राजस्व मंडल राजस्थान द्वारा जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को अपना खाता ऑफिशल पोर्टल ( ई-धरती) पर अपलोड कर दिया गया है। आवेदक नाम से खसरा संख्या, खाता संख्या के आधार पर जमाबंदी, नकल, भू अभिलेख, को देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान का संपूर्ण भूलेख देखने के लिए Read More

जमाबंदी /नामांतरण | Apna Khata Jamabandi

भू राजस्व विभाग द्वारा राजस्थान के किसानों को खेत जमीन की जमाबंदी तथा नामांतरण प्रतिलिपि ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। जो भी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमाबंदी नामांतरण प्रतिलिपि निकालना चाहते हैं। तथा इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं Read More…

 जमाबंदी नकल | Jamabandi Nakal

राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा भू अभिलेख व खेत जमीन की जमाबंदी नकल ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी गई है। अब किसी भी किसान को राजस्व विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जमाबंदी निकालने एवं इसे डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए Read More….

 खसरा संख्या | Khasra Number

Apnakhata Rajasthan Official Portal पर उम्मीदवार खसरा संख्या से जमीन का विवरण चेक कर सकते हैं। खसरा संख्या के माध्यम से खसरा विवरण, रकबा विवरण, भूमि वर्गीकरण की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं। खसरा संख्या से रकबा विवरण तथा जमीन की विभिन्न जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। Read More

जमीन का खाता खसरा देखें

जो उम्मीदवार अपने जमीन खेत का खाता संख्या एवं खसरा संख्या भूल चुके हैं। वह अब अपने नाम से भी जमीन का रकबा विवरण तथा व्यक्ति के नाम से कितनी जमीन है। इस संबंधी जानकारी को आसानी से देख सकते हैं। नाम से खाता संख्या/ खसरा संख्या देखने के लिए यहां क्लिक करें। Read More

अपना खाता मोबाइल एप्लीकेशन | Apna Khata Mobile Application

राजस्व विभाग द्वारा राजस्थान वासियों के लिए अब ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से जमीन का विवरण देखने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। Apna Khata App के माध्यम से ऑनलाइन खेत/ जमीन की नकल जमाबंदी खसरा खतौनी देख सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं। अपना खाता मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

अपना खाता ई धरती पोर्टल | Apna Khata E-Dharti Portal

राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा भूमि से जुड़े दस्तावेजों को कंप्यूटरीकृत माध्यम से ऑनलाइन अपलोड करने की बेहतरीन तकनीकी विकसित की है। अब नागरिकों को घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी। इस संबंध में राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) को मिलाकर डी.आई.एल.आर.एम.पी. कार्यक्रम शुरू किया गया । भूमि संबंधित दस्तावेजों की जानकारी E-Dharti Portal के नाम से देखा जा सकता है। जिसका ऑफिशल वेबसाइट https://apnakhata.raj.nic.in है।


राजस्थान के समस्त जिले जिनका भूलेख Apnakhata Rajasthan ऑनलाइन उपलब्ध है

जिलों का भूलेख / भू अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध है। इन सभी जिलों की लिस्ट इस प्रकार है:-

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

6 thoughts on “apnakhata.rajasthan.gov.in (Apna Khata Rajasthan 2023) अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल देखें

  1. पुखराज जांगिड़

    Rajasthan
    Jalore
    Chitalwana
    Guda hema

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *