नाम से जमीन देखें (बिना खसरा नंबर के केवल नाम से जमीन देखें) | Name Se Jameen Dekhe

By | May 14, 2023
Name se Jameen Kaise dekhe

नाम से जमीन देखे:- समस्त राज्य भू राजस्व विभाग द्वारा भूमि संबंधी दस्तावेज (Land Record) ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। अब घर बैठे कोई भी काश्तकार अपने नाम कितनी जमीन है। इसकी जानकारी Online देख सकते हैं। अपने नाम से जमीन की जानकारी (Name Se Jameen Dekhe) देखने के लिए किसान के पास खसरा /संख्या या खाता संख्या होना अनिवार्य नहीं है। केवल नाम से भी जमीन का विवरण पता किया जा सकता है। इसी के साथ किसान खेत जमीन का नक्शा, जमाबंदी, खसरा, खतौनी, शजरा नक्शा अक्स ऑनलाइन देख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं। आप इस लेख में जानेंगे कि कैसे घर बैठे Name se Jameen dekhe

आइए जानते हैं, एक आम किसान घर बैठे Mobile पर Online अपने नाम से जमीन कैसे देख सकते हैं? नाम से जमीन ऑनलाइन कैसे देखें? किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे देखें? जमीन के कागजात ऑनलाइन कैसे निकाले? इस संबंध में संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी जा रही है अतः ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

नाम से जमीन देखें (Online) | Name Se Jameen Dekhe

Name se Jameen dekhe:- भारत के सभी राजस्व विभाग द्वारा जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज भू अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं। मध्य प्रदेश निवासियों के लिए mpbhulekh.gov.in ऑफिशल पोर्टल लांच किया गया है। उत्तर प्रदेश निवासियों के लिए upbhulekh.gov.in पोर्टल लांच किया गया है। राजस्थान निवासियों के लिए apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसी प्रकार तमाम राज्य राजस्व विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। जिससे किसान घर बैठे मोबाइल से भी जमीन के दस्तावेज जैसे खसरा/खतौनी, जमाबंदी, शजरा, नक्शा अक्स ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर प्रिंट आउट ले सकते हैं। उदाहरण के तौर पर हम राजस्थान अपना खाता ऑफिशल पोर्टल से नाम से जमीन देखने की प्रक्रिया दिखा रहे हैं। इसी प्रकार अन्य राज्यों के ऑफिशल पोर्टल से बिना खसरा संख्या के भी जमीन विवरण देख सकते हैं।

राज्यों की लिस्ट जहां नाम से जमीन देख सकते हैं

Bihar (बिहार)Click Here
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Click Here
Delhi (दिल्ली)Click Here
Haryana (हरियाणा)Click Here
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Click Here
Jharkhand (झारखंड)Click Here
Maharashtra (महाराष्ट्र)Click Here
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Click Here
Punjab (पंजाब)Click Here
Rajasthan (राजस्थान)Click Here
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)Click Here
Uttarakhand (उत्तराखंड)Click Here

नाम से जमीन देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया

यदि किसी किसान के पास खाता संख्या, खसरा संख्या आदि नहीं है। तो भी चिंता की आवश्यकता नहीं है। आप नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से केवल नाम से भी जमीन किसके नाम है। पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन जमीन विवरण देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

 सर्वप्रथम राजस्थान apnakhata.rajasthan.gov.in ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें

ऑफिशल वेबसाइट पर राजस्थान का मानचित्र दिखाई देगा। मानचित्र में अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।

तहसील का चुनाव करें

जिले का चुनाव करने के पश्चात आपके सामने सभी तहसीलों का नक्शा एवं नाम दिखाई देंगे। अपनी तहसील का चुनाव करें तथा उस पर क्लिक करें।

 ग्राम पंचायत का चुनाव करें

तहसील स्तर पर चुनाव पूर्ण होने के पश्चात अपने गांव का चुनाव करें और उस पर क्लिक करें।

जमाबंदी की प्रतिलिपि पर क्लिक करें

जैसे ही आप गांव का चुनाव करते हैं। आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा। जिसमें कुछ जानकारी दर्ज करने हेतु आपसे मांग की जाएगी। नीचे जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें।

जमाबंदी देखने हेतु नाम पर क्लिक करें

जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने खाता से, खसरा से,  नाम से, GRN से जमाबंदी देखने का विकल्प दिखाई देगा। अतः आप नाम से देखें पर क्लिक करें।

नाम दर्ज करें और ढूंढे पर क्लिक करें

आपके सामने एक नाम दर्ज करने हेतु सर्च बार दिखाई देगा। अपना नाम दर्ज करें और ढूंढने पर क्लिक करें।

खातेदार/ काश्तकार का नाम चुने

जो आपने नाम दर्ज किया है। इस नाम से जो भी ग्राम पंचायत में काश्तकार होंगे।  उन सभी का विवरण दिखाई देगा। अतः आप जिस नाम को सर्च करना चाहते हैं। उसकी पिता का नाम भी दिखाई देगा। अतः उस पर क्लिक करें।

खाता संख्या खसरा संख्या देखें

नाम पर क्लिक करने के पश्चात काश्तकार के नाम जो भी जमीन होगी। उसका विवरण दिखाई देगा जिसमें, काश्तकार का खाता संख्या, खसरा संख्या, जमीन का रकबा आदि दिखाई देंगे।

इस प्रकार किसान Name se Jameen dekhe सकते हैं। विवरण को प्रिंट आउट और डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसके लिए ऊपर मांगी गई जानकारियों को भी दर्ज करें।

FAQ’s Name se Jameen dekhe

Q. नाम से जमीन कैसे देखें?

Ans. काश्तकार के पास कितनी जमीन है। इसकी जानकारी अब घर बैठे ऑनलाइन देखी जा सकती है। यहां तक कि मोबाइल पर भी केवल नाम से जमीन का विवरण देखा जा सकता है। भारत के सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा जमीन संबंधी दस्तावेज/भूअभिलेख को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। भू राजस्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर के नाम से जमीन देख सकते हैं।

Q.अपने नाम से जमीन कैसे देखें ऑनलाइन?

Ans. ऑनलाइन घर बैठे अपने नाम से जमीन देखने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। जैसे राजस्थान अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर जमीन का विवरण देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले राजस्थान अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

  • होम पेज पर दिखाई दे रहे मानचित्र में अपने जिले तहसील ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
  • जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें।
  • अपना नाम दर्ज करें और सर्च करें पर क्लिक करें।

 Q. राजस्थान में नाम से जमीन कैसे देखें?

Ans. राजस्थान निवासी अपने नाम से जमीन देखने के लिए अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। मानचित्र में जिला तहसील गांव का चुनाव करें। जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें। नाम से जमाबंदी देखने के विकल्प पर क्लिक करें। अपना नाम दर्ज करें और ढूंढें पर क्लिक करें। काश्तकार के नाम जो भी जमीन होगी उसकी पूरी जानकारी दिखाई देगी।

4 thoughts on “नाम से जमीन देखें (बिना खसरा नंबर के केवल नाम से जमीन देखें) | Name Se Jameen Dekhe

  1. Vagaram H Choudhary Bhadruna

    अपने नाम की जमीन कैसे देखें फ्री में बहुत बहुत आभार आपका Vagaram/Harjiram Choudhary Bhadruna district jalore rajasthan

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *