प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम 2024 | PM Fasal Bima Yojana Claim | प्रक्रिया, फॉर्म

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम 2024:- देश के किसानों के लिए ही PM Fasal Bima Yojana कारगर साबित हो रही है। किसान अपनी फसल को विकसित करने हेतु दिन रात मेहनत करते हैं। प्राकृतिक आपदाओं के चलते फसल को बचाना असंभव है। ऐसे में यदि किसानों द्वारा फसल बीमा योजना का लाभ लिया जाए तो आर्थिक नुकसान की भरपाई की जा सकती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी एवं खरीफ फसलों के लिए किसानों को मात्र 2% से लेकर 5% तक बीमा प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता है। बाकी भुगतान राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़, भूस्खलन, मूसलाधार बारिश, ओलावृष्टि, बर्फ बारी, सूखा होने की स्थिति में किसान फसल बीमा क्लेम (Fasal Bima Claim) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम 2024 की अगर बात की जाए तो केंद्र सरकार द्वारा 2022-23 वित्तीय वर्ष में 15500 करोड रुपए का फसल सुरक्षा हेतु बजट निर्धारित किया गया है। आम बजट में प्रत्येक किसान Fasal Bima Yojana से लाभान्वित करने की बात कही गई है। तो चलिए जानते हैं, पीएम फसल बीमा योजना क्लेम कैसे चेक करते हैं।

(70% सब्सिडी) खेत की तारबंदी योजना 2024

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम 2024

पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाली क्लेम राशि राज्य द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट पर निर्भर करता है। वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा एक करोड़ 72 लाख किसानों को 18470 करोड रुपए का क्लेम दिया गया। यूपी में वर्ष 2021-22 के खरीफ सीजन 2021 में इस योजना के तहत 21.60 लाख किसानों द्वारा बीमा कराया गया था। इनमें से मार्च 2022 तक 7.02 लाख किसानों को 654.85 करोड़ रुपये की फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है।

PMFBY योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए किसानों को ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से 72 घंटे में फसल खराब होने की सूचना देनी होती है। अधिकांश राज्यों में तेज बारिश, सूखा, बर्फबारी (पाला) अत्यधिक सर्दी होने के कारण पैदावार में हुई कमी को भी पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम सूची (Claim List 2024) में शामिल किया जाएगा।

PM Fasal Bima Yojana Claim 2024

पीएम फसल बीमा क्लेम सूची तैयार करने का दायित्व राज्य सरकार के कृषि अधिकारियों का रहता है। किसानों की फसल प्राकृतिक आपदाओं के चलते प्रभावित होती है। तो क्षेत्र अनुसार सर्वेक्षण किया जाता है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार फसल बीमा के अंतर्गत किसानों की सूची तैयार की जाती है। जो किसान बैंक से ऋण ले रखे हैं। अर्थात किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारक हैं। उन्हें बैंक द्वारा फसल बीमा करवा कर दिया जाता है। ऐसे किसान बैंक में जाकर फसल बीमा सूची (Fasal Bima Claim Suchi) में अपना नाम देख सकते हैं। क्योंकि फसल बीमा लाभार्थी किसानों की सूची किसी भी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जाती है।

इस सूची को देखने के लिए आप बैंक (Bank) से संपर्क कर सकते हैं। सीएससी सेंटर (CSC Center) पर जा सकते हैं। या फिर आपने ऑफिशल वेबसाइट से पीएम फसल बीमा क्लेम के लिए आवेदन किया है। तो दिए गए इंश्योरेंस कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके PM Fasal Bima Claim List 2024 की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 रबी एवं खरीफ फसल बीमा प्रीमियम राशि जाने

(कृषि ऋण 2024) किसान क्रेडिट कार्ड योजना 

फसल बीमा क्लेम कब मिलता है?

देखिए ऐसा है, फसल बीमा क्लेम दो तरह से किसानों को दिया जाता है। पहला तो वह है जो क्षेत्र अनुसार फसल खराब होने पर सरकारी रिपोर्ट पर सूची तैयार की जाती है। दूसरा वह जो व्यक्तिगत किसान की फसल खराब होने पर फसल बीमा योजना के अंतर्गत इंश्योरेंस कंपनियों (Crop Insurance Company) द्वारा क्लेम किसान को दिया जाता है। दोनों ही स्थिति में किसानों द्वारा फसल खराब होने की सूचना 72 घंटे में इंश्योरेंस कंपनी (insurance company) बैंक, (Bank) सीएससी सेंटर (CSC Center) पर देनी अनिवार्य है।

  • सूचना देने के बाद कृषि अधिकारियों द्वारा क्षेत्र अनुसार सर्वेक्षण किया जाता है।
  • सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित किसानों की सूची तैयार की जाती है।
  •  जिन किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किया है। उन सभी इंश्योरेंस कंपनियों और सरकार द्वारा मिलकर बजट तैयार किया जाता है।
  • बजट राशि को राज्य में क्षेत्र अनुसार अथवा जिला अनुसार वितरण करने की योजना तैयार की जाती है।
  • किसानों को जमीन क्षेत्रफल के अनुसार फसल बीमा क्लेम दिया जाएगा।
  • सभी तैयारियां पूर्ण होने के पश्चात किसानों के बैंक खाते में (DBT) डायरेक्ट बैलेंस ट्रांसफर पद्धति के आधार पर फसल बीमा क्लेम राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
  •  जैसे ही किसानों के बैंक खाते में फसल बीमा की राशि जमा हो जाती है। किसान को s.m.s. के द्वारा सूचना प्राप्त होती है।
  •  किसानों को न्यूज़ चैनल, अखबार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सूचित किया जाता है कि अमुक राज्य में कितने किसानों को अमुक राशि फसल बीमा क्लेम के रूप में दी गई।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए?

फसल बीमा क्लेम लिस्ट 2024 कैसे देखें?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें तथा जिन किसानों ने बैंक से फसल बीमा के लिए आवेदन किया है, तो उन्हें बैंक से क्लेम सूची प्राप्त होगी। पीएम फसल बीमा क्लेम लिस्ट 2024 ऑनलाइन अपलोड नहीं की जाती है। परंतु यदि आपने पीएम फसल बीमा पोर्टल (PMFBY) पर Fasal Bima के लिए आवेदन किया है। pmfby portal से एप्लीकेशन स्टेटस (PMFBY Application Status) के माध्यम से पॉलिसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर आए।

 वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे पॉलिसी स्टेटस पर क्लिक करें।

  • ऑनलाइन आवेदन करते समय रिसिप्ट नंबर दिया जाता है।
  •  रिसिप्ट नंबर दर्ज करें।
  • Check Status पर क्लिक करें।

 यहां से आप असल बीमा क्लेम लिस्ट (Fasal Bima Claim List) अर्थात फसल बीमा पॉलिसी स्थिति को देख सकते हैं।

फसल बीमा क्लेम के लिए कैसे आवेदन करें? 

PM Fasal Bima Yojana Claim 2024:- प्राकृतिक आपदाओं के चलते फसल प्रभावित होने की स्थिति में किसान 72 घंटे के भीतर इंश्योरेंस कंपनी पीएम किसान टोल फ्री नंबर ऑफिशियल वेबसाइट पर तथा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सूचित कर सकते हैं। पीएमएफबीवाई पोर्टल (pmfby portal) से आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सबसे पहले pmfby पोर्टल पर आ जाएं।
  • फसल नुकसान सूचित करें पर क्लिक करें।

यहां पर फसल बीमा कंपनियों के नाम और टोल फ्री नंबर दिखाई देंगे।

जिस कंपनी से आपका फसल बीमा करवाया गया है। उसके टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।

फसल बीमा कंपनियों के नाम | Name of Crop Insurance Companies

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत राज्य में क्षेत्र एवं जिला अनुसार इंश्योरेंस कंपनियों को अधिकृत किया गया है। अपने क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं। नीचे दी गई सभी इंश्योरेंस कंपनियों की सूची और टोल फ्री नंबर का उपयोग कर सकते हैं।

Insurance Company का नामToll Free Number
एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी1800 116 515
बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी1800 209 5959
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 103 7712
चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 5544
फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 4141
एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 0700
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 9725
इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 103 5490
नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 7710
न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी1800 209 1415
ओरिएंटल इन्शुरेंस1800 118 485
रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 102 4088 / 1800 300 24088
रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 568 9999
एसबीआई जनरल इन्शुरेंस1800 123 2310
श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 3000 0000 / 1800 103 3009
टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 209 3536
यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी1800 4253 3333
यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 200 5142  

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म PDF

ऑनलाइन माध्यम से फसल बीमा क्लेम के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। तो आप पीडीऍफ़ फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें और PM Fasal Bima Claim Form PDF को पूरा भर कर  संबंधित सीएससी सेंटर, बैंक, इंश्योरेंस कंपनी ऑफिस में जमा करा सकते हैं:-

पीएम फसल बीमा हेल्पलाइन नंबर | PM Fasal Bima Helpline Number

 किसानों को योजना के अंतर्गत आवेदन करने, तथा क्लेम संबंधित समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 18002664141 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त help.agri-insurance@gov.in पर मेल लिख सकते हैं।

Leave a Comment