PM KUSUM Yojana UP 2024 : पीएम कुसुम योजना यूपी, रजिस्ट्रेशन, लाभ  

केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी किसानों को सौर ऊर्जा सिस्टम (solar Urja) से जोड़ने हेतु पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की है। अर्थात प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (PM-KUSUM) शुरू किया गया है। PM KUSUM Yojana को तीन घटकों में शुरू किया गया है। 1. जो किसान 2 मेगावाट सोलर पैनल सिस्टम इनस्टॉल करना चाहते हैं। उन्हें घटक A “अ” के लिए आवेदन करना होगा। 2. जो किसान अपने खेत जमीन पर कृषि सिंचाई हेतु स्टैंड अलोन सोलर पंप (सौर ऊर्जा पंप सिस्टम) इंस्टॉल करना चाहते हैं। उन्हें घटक B (ब) के लिए आवेदन करना होगा। 3. घटक में जो किसान कृषि सिंचाई के साथ-साथ सोलर पैनल सिस्टम से आमदनी करना चाहते हैं। वह किसान घटक C (स)  के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख में हम पीएम कुसुम योजना उत्तर प्रदेश (PM KUSUM Yojana UP) से जुड़ी जानकारी को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। जो किसान पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करना चाहिए तथा किसान की पात्रता आवश्यक दस्तावेज से संबंधित जानकारी भी लिखी जा रही है।

यूपी कुसुम योजना पात्रता एवं दस्तावेज

उत्तर प्रदेश के किसान कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई पात्रता पूर्ण करनी होगी एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जैसे:-

  • यूपी मूलनिवासी किसान पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक किसान की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला एवं पुरुष किसान UP kusum solar pump yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना अंतर्गत घटक A के लिए 0.5 मेगावाट से 2 मेगावाट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश कृषि सिंचाई के लिए डीजल एवं विद्युत संचालित पंप की जगह सौर ऊर्जा संचालित पंप लगवा सकते हैं।
  • आवेदक किसान द्वारा अपनी भूमि के अनुपात में 2 मेगावाट क्षमता या फिर वितरण निगम द्वारा अधिसूचित क्षमता (दोनों में से जो भी कम हो) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रति मेगावाट के लिए लगभग 2 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत स्वयं के निवेश से प्रोजेक्ट के लिए किसी भी प्रकार की वित्तीय योग्यता की आवश्यकता नहीं है।

PM KUSUM Yojana UP 2024

उत्तर प्रदेश राज्य में सौर ऊर्जा से जुड़ी जानकारी, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश के ऑफिशल वेबसाइट upneda.org.in/ पर उपलब्ध करवाई गई है. उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण पोर्टल पर UP KUSUM Yojana से जुड़ी गाइडलाइन सरकारी आदेश आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसी के साथ जो किसान पीएम कुसुम सोलर पंप के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उन्हें यूपी एग्रीकल्चर की ऑफिशल वेबसाइट upagriculture.com पर विजिट करना होगा. इस पोर्टल पर किसान पारदर्शी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है. इसी पोर्टल पर PM KUSUM Yojana Uttar Pradesh से जुड़ी जानकारी देखने के साथ साथ Solar Pump Booking करवा सकते हैं. पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत UP Soalr Pump के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी को ध्यानपूर्वक देखें.

यूपी पीएम कुसुम योजना आवेदन हेतु क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत जो किसान अपने खेत पर सोलर ऊर्जा संयंत्र लगाना चाहते हैं। उन्हें नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जिनमें किसान की  पहचान और जमीन संबंधित दस्तावेज हम होंगे:-

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • किसान परिवार का राशन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • ऑथराइजेशन लेटर
  • जमीन की खतौनी की फोटो कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

यूपी कुसुम योजना के लाभ

पीएम कुसुम योजना भारत के लगभग सभी राज्यों में कार्यान्वित है। योजना अंतर्गत राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सोलर ऊर्जा सिस्टम पर सब्सिडी दी जाती है। ताकि अधिक से अधिक किसान सोलर ऊर्जा सिस्टम को अपनाएं। किसानों को सोलर ऊर्जा से जुड़ने के अनेक फायदे हैं जैसे:-

  • पीएम सोलर योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 30% व केंद्र सरकार द्वारा 30% सब्सिडी दी जाती है। इसके अतिरिक्त किसान चाहे तो 30% बैंक ऋण भी ले सकते हैं। इस प्रकार किसानों को 90% तक सोलर सिस्टम पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। केवल किसान 10% निवेश करके सोलर संयंत्र लगा सकते हैं।
  • पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत कंपोनेंट A के अनुसार किसान 2 मेगावाट सोलर प्लांट लगाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।
  • जो किसान कृषि सिंचाई हेतु स्टैंड अलोन सोलर सिस्टम ( सौर ऊर्जा पंप) लगाना चाहते हैं उन्हें राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा 60% सब्सिडी दी जाएगी।
  •  यूपी के लघु एवं सीमांत किसान योजना अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • सोलर पंप इंस्टॉलेशन के बाद किसानों को अलग से खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। तथा कृषि सिंचाई में हो रहे खर्च को ना के बराबर किया जा सकता है।
  • सोलर सिस्टम 25 साल तक बिना खर्च के उपयोग किया जा सकता है। ऐसा करने से किसानों की कृषि सिंचाई के दौरान होने वाले खर्च को कम करने के साथ-साथ आमदनी को बढ़ाया जा सकता है।
  • अब किसानों को डीजल एवं विद्युत संचालित सिंचाई पंप की आवश्यकता नहीं होगी।
  • किसान दिन में अपनी फसल की सिंचाई कर सकते हैं। उन्हें रात्रि को कृषि सिंचाई संबंधी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा।

यूपी कुसुम योजना सोलर पंप के लिए कैसे आवेदन करें।

UP KUSUM Yojana Solar Pump के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश पारदर्शी किसान योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे सोलर पंप हेतु बुकिंग करें पर क्लिक करें।

यहां पर नया पेज ओपन होगा।

यहां से आप PM KUSUM Yojana UP (UP Solar Pump Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तथा टोकन प्राप्त कर सकते हैं।

UP KUSUM Yojana PDF

उत्तर प्रदेश कुसुम योजना के अंतर्गत जारी की गई गाइडलाइन एवं योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी ऑफिशल पोर्टल पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध करवाई गई है। इस लेख में हम UP KUSUM Yojana PDF प्रारूप में संलग्न कर रहे हैं। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और उत्तर प्रदेश कुसुम योजना से जुड़ी जानकारी पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी कुसुम योजना हेल्पलाइन नंबर | UP KUSUM Yojana Helpline Number

यूपी कुसुम योजना अर्थात ऊर्जा विभाग से जुड़ी सहायता एवं शिकायत के लिए यूपी किसान टोल फ्री नंबर 1800 180 0005 पर कॉल कर सकते हैं। 

Leave a Comment