पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट कैसे देखें | PM Vishwakarma Training Center List 2023

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना संपूर्ण भारत में 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती पर यशोभूमि (Yashobhoomi) से वर्चुअल लॉन्च किया गया। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थी विश्वकर्मा को योजना लाभान्वित हेतु 4 चरणों में आवेदन करने से लेकर विश्वकर्मा प्रमाण पत्र तक प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। PM Vishwakarma Yojana Registration के बाद लाभार्थी विश्वकर्मा को स्किल  वेरिफिकेशन (हुनर सत्यापन) के बाद Basic And Advanced Skill Training के लिए 40 घंटे या 120 घंटे की ट्रेनिंग करनी होगी। जो कि 5 दिन से लेकर 15 दिन तक चल सकती है। PM Vishwakarma Yojana Training नजदीकी ग्राम, ब्लॉक या पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएगी। अपने नजदीकी PM Vishwakarma Yojana Training Center List को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के ऑफिशल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in/ से पता कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम लेख में आगे बढ़ते हैं और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग प्रक्रिया एवं ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट को ऑनलाइन देखते हैं।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग प्रक्रिया 2023 | PM Vishwakarma Yojana Training Process

विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवेदक विश्वकर्मा को Vishwakarma Online Registration के बाद ट्रेनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। स्किल वेरीफिकेशन (Skill Verification) के दौरान लाभार्थी का वर्तमान Skill Level पता किया जा सकेगा। Vishwakarma Skill Training में लाभार्थी को वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले आधुनिक उपकरण, यंत्र एवं तकनीक की बारीकी से जानकारी दी जाएगी। मौजूदा स्किल आकलन से लाभार्थी को आगे के स्किल लेवल समझने में आसानी होगी। MoMSME के माध्यम से PM Vishwakarma Yojana Training आयोजित की जाएगी। MoMSME द्वारा लाभार्थियों के नजदीकी क्षेत्र में PM Vishwakarma Yojana Training Center पर  बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। चलिए अब हम विश्वकर्मा लाभार्थी को मिलने वाली Basic And Advanced Skill Training को विस्तार से समझते हैं।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना स्टेटस ऑनलाइन चेक करें

PM Vishwakarma Basic Skill Training

विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक का skill verification होगा। तत्पश्चात विश्वकर्मा लाभार्थी को विश्वकर्मा को अपने कार्य में सक्षम बनाने हेतु बेसिक स्किन ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में लाभार्थी को निम्न लाभ होंगे:-

  • पीएम विश्वकर्मा लाभार्थी को बेसिक ट्रेनिंग 40 घंटे या फिर 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग PM Vishwakarma Training Center (विश्वकर्मा प्रशिक्षण केंद्र) पर दी जाएगी।
  • विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर का आयोजन MoMSME द्वारा क्षेत्रीय एवं ब्लाक स्तर पर किया जाएगा।
  • बेसिक ट्रेनिंग में विश्वकर्मा को आधुनिक उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण यंत्र एवं तकनीकों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।
  • अपने हुनर से कैसे कम समय में अधिक उत्पादन किया जा सकता है। इस संबंध में काम में लाए जाने वाले उपकरणों को उपयोग करना सिखाया जाएगा।
  • विश्वकर्मा लाभार्थियों को बेसिक स्किल ट्रेनिंग RPL (Recognition of Prior Learning) के माध्यम से दी जाएगी।
  • Vishwakarma Training MoRD के NIRD and MoMSME संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाएंगे।
  • ट्रेनिंग के लिए आधुनिक उपकरणों से युक्त द्वारा क्लासरूम तैयार किए जाएंगे और गुरु परंपरा शिष्य के अंतर्गत विश्वकर्मा को आधुनिक स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत सम्मिलित सभी ट्रेड में पूर्व सर्टिफाइड ट्रेनर द्वारा लाभार्थियों को नई जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • 40 घंटे के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण सामग्री साथ में मुद्रित, इलेक्ट्रॉनिक और टूलकिट पर मैनुअल ऑडियो-विज़ुअल फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा।
  • परीक्षण के बाद स्वतंत्र मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • National Skill Qualification Framework (NSQF) द्वारा तैयार किए गए सिलेबस के आधार पर मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगीमूल्यांकन में उत्तीर्ण लाभार्थियों को Vishwakarma Certificate दिया जाएगा।
  • प्रशिक्षण के दौरान भोजन एवं आवास निःशुल्क और 500 रूपये प्रतिदिन मजदूरी मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Vishwakarma Advance Skill Training Process | विश्वकर्मा एडवांस ट्रेनिंग प्रक्रिया

बेसिक ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद यदि कोई लाभार्थी इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्हें Vishwakarma Advance Skill Training दी जाएगी।

  • एडवांस ट्रेनिंग के लिए 120 घंटे या 15 दिन की ट्रेनिंग पूर्ण करनी होगी।
  • उन्नत कौशल प्रशिक्षण NIRD and MoMSME द्वारा ही आयोजित की जाएगी।
  • उन्नत कौशल प्रशिक्षण (Advance Skill Training) का मुख्य उद्देश्य लाभार्थी को चयनित ट्रेड में उद्यमशीलता ज्ञान को गहरा करना है। ताकि विश्वकर्मा विस्तार करने के लिए पर्याप्त आत्मविश्वास महसूस कर सकते हैं।
  • विश्वकर्मा को क्षेत्र में इंटरप्राइजेज के साथ-साथ सेल्फ एंप्लॉयड बनने के हुनर सिखाए जाएंगे।
  • क्षेत्र में इस्तेमाल की जाने वाली मॉडर्न टेक्नोलॉजी एवं उत्पाद क्षमता को बढ़ाने की शिक्षा दी जाएगी।
  • चयनित इंडस्ट्री की बारीकियों सूक्ष्म गतिविधियों, डिजाइन, उत्पादन में इस्तेमाल किए जाने वाले मैट्रियल आदि को विस्तारपूर्वक समझाया जाएगा।
  • बेसिक ट्रेनिंग पूर्ण करने पर विश्वकर्मा को पहली लोन की किस्त यानी कि एक लाख का लोन दिया जाएगा। एडवांस ट्रेनिंग में सम्मिलित लाभार्थी को दूसरी किस्त के लिए यानी की ₹2 लाख के लोन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
  • एडवांस ट्रेनिंग में भी NSQF द्वारा तैयार किए गए सिलेबस एवं लेवल के अनुसार मूल्यांकन लिया जाएगा।
  • बेसिक एवं एडवांस ट्रेनिंग लाभार्थी को प्रतिदिन ₹500 stipend राशि सीधे बैंक खाते में DBT माध्यम से किया जाएगा।

Vishwakarma Toolkit | विश्वकर्मा टूलकिट

पीएम विश्वकर्मा लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद स्किल वेरिफिकेशन (हुनर सत्यापन) किया जाएगा। बेसिक स्किल ट्रेनिंग शुरू होने के उपरांत लाभार्थी को ₹15000 की राशि Vishwakarma Toolkit के लिए e-RUPI/ e-vouchers दिया जाएगा। जिससे विश्वकर्मा लाभार्थी अपनी आवश्यकता अनुसार एवं कार्य में उपयोगी उपकरण को  खरीद सकेंगे।

विश्वकर्मा लाभार्थी को टूल किट के उपयोग एवं हैंडलिंग से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जानकारी शॉट वीडियो के माध्यम से एवं बेसिक ट्रेनिंग के दौरान सर्टिफाइड ट्रेनर द्वारा दी जाएगी।

विश्वकर्मा लाभार्थी टूल किट के माध्यम से खरीदे जाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल अपने व्यवसाय में कर सकेंगे। जिससे व्यवसाय में समय की बचत के साथ-साथ उचित गुणवत्ता  एवं उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकेंगे।

PM Vishwakarma Yojana Training Center List

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप नजदीकी सीएससी सेंटर से पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर का पता कर सकते हैं।

NOTE:- PM Vishwakarma Yojana Training Center List की जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त वर्तमान में MoRD के NIRD and MoMSME  द्वारा विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर का ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर जल्द ही Vishwakarma Training Center लगाए जाएंगे।

FAQ’s PM Vishwakarma Yojana Training 2023

Q. पीएम विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग प्रक्रिया क्या है?

Ans. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को बेसिक ट्रेनिंग एवं एडवांस ट्रेनिंग के लिए NIRD and MoMSME द्वारा स्थापित नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर पर आमंत्रित किया जाएगा। बेसिक ट्रेनिंग के लिए 40 घंटों की ट्रेनिंग ली जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थी को प्रतिदिन ₹500 और टूलकिट खरीदने के लिए ₹15000 का वाउचर दिया जाएगा। NSQF द्वारा तैयार किए गए लेवल असेसमेंट लिया जाएगा। उत्तीर्ण विश्वकर्मा को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा।

Q. विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग कहां होगी?

Ans. विश्वकर्मा लाभार्थी को पूर्व निर्धारित ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त NIRD and MoMSME द्वारा क्षेत्र स्तर पर ट्रेनिंग सेंटर लगाए जाएंगे। इन ट्रेनिंग सेंटर पर ही बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग ली जा सकेगी।

Q. विश्वकर्मा बेसिक और एडवांस स्किल ट्रेनिंग में क्या अंतर है?

Ans. बुनियादी स्किल ट्रेनिंग में लाभार्थी को ट्रेड से जुड़े बारीकियां और आधुनिक समय में उपयोग किए जाने वाले मशीनरी उपकरण यंत्र एवं तकनीकी को साझा किया जाएगा। जिससे लाभार्थी अपने कार्य में दक्षता ला सकेंगे और अपने हुनर को निश्चित कर सकेंगे। एडवांस स्किल ट्रेनिंग में लाभार्थी को ट्रेड से जुड़ी बारीकियों,  उत्पादन क्षमता बढ़ाने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है।

Leave a Comment