राजस्थान में जमीन की जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे निकाले: Jamabandi Nakal Online देखें

जमाबंदी नकल देखना है:- खेत की जमीन से जुड़े दस्तावेजों में जमाबंदी नकल (Jamabandi Nakal) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस दस्तावेज़ में भूमि मालिक का नाम, भूमि का क्षेत्रफल, खसरा नंबर, क्षेत्र विवरण आदि की जानकारी उपलब्ध है। इस दस्तावेज़ को प्राप्त करने के लिए पहले अभ्यर्थी को सरकारी कार्यालय या पटवारी के पास जाना पड़ता था। लेकिन अब राजस्व विभाग ने जमाबंदी नकल जांचने और डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कर दी है। देश के सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा भू-अभिलेख जैसे खसरा, खतौनी और जमाबंदी नकल ऑनलाइन भूलेख पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके माध्यम से उम्मीदवार बिना किसी कार्यालय का दौरा किए घर बैठे ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि हम अपने खाते के आधिकारिक पोर्टल से जमाबंदी नकल कैसे निकाल सकते हैं।

Jamabandi Nakal Rajasthan 2024

जमीन खेत से जुड़े भू-अभिलेख को ऑनलाइन चेक करने एवं डाउनलोड करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अपना खाता पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in हरियाणा सरकार द्वारा jamabandi.nic.in लांच किया गया है। इन पोर्टल पर विजिट करके आसानी से  खेत/जमीन की जमाबंदी चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Apnakhata से नकल जमाबंदी निकालने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal

राजस्थान अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर जमाबंदी की नकल देखना आसान प्रक्रिया है। इस लेख में नीचे दी जा रही प्रक्रिया को विधिवत फॉलो करते हैं। तो आप बिना किसी विशेष जानकारी के भी Jamabandi Ki Nakal देख सकते हैं। राजस्थान के राजस्व मंडल ने जमाबंदी नकल नामांतरण को अपना खाता ऑफिशल पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर अपलोड किया है। इसके अतिरिक्त राजस्थान में खेत जमीन का नक्शा देखने के लिए bhunaksha.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए हमने एक अलग से लेख लिखा है। जिसमें विस्तारपूर्वक प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है। नक्शा देखने की प्रक्रिया के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। चलिए जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

अपना खाता apnakhata.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करें

उम्मीदवार को पहले अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा पोर्टल पर राजस्थान का संपूर्ण मानचित्र दिखाई देगा। इस मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें तथा जिले के नाम पर क्लिक करें।

अपने जिले का नाम चुने

उम्मीदवार जिस जिले का निवासी है। उस जिले के नाम पर क्लिक करें। उदाहरण के तौर पर हम बीकानेर जिले पर क्लिक कर रहे हैं।

तहसील का चुनाव करें

आवेदक को अपनी तहसील का चुनाव करना होगा। जिले की सभी तहसीलों का नाम मैप में दिखाई देगा। अपनी तहसील पर क्लिक करें।

गांव का चुनाव करें

तहसील का चुनाव करने के पश्चात साइड बार में गांव का नाम दिखाई देगा। अपने गांव के नाम पर क्लिक करें। इसके अतिरिक्त दी गई सारणी में गांव के पहले अक्षर पर क्लिक कर सकते हैं।

जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि पर क्लिक करें।

जमाबंदी निकालने के लिए खसरा संख्या नाम तथा USN से, GRN पर क्लिक करें। दिए गए विकल्पों में आप खसरा संख्या नाम का चुनाव कर सकते हैं। यदि आप नाम से जमाबंदी निकालना चाहते हैं। तो नाम पर क्लिक करें और अपना नाम दर्ज करें।

नकल जमाबंदी देखें

आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार आपके नाम से सम्बंधित सभी भूमि मालिकों की लिस्ट दिखाई देगी। अपने नाम का चुनाव करें क्लिक करें। इसी प्रकार आप जमाबंदी नकल देख सकते हैं और इसे प्रिंट पर क्लिक करेंगे। तो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Nakal jamabandi

जमाबंदी नक़ल सूचनार्थ पर क्लिक करें और Jambandi Nakal को डाउनलोड कर ले।

NOTE:- यदि आप डिजिटल हस्ताक्षर जमाबंदी निकलना चाहते है तो ई- हस्ताक्षर अधिकृत नकल पर क्लिक करें।

FAQ’s Jamabandi Nakal

Q. ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले?

Ans. अपना खाता ऑफिशल पोर्टल से जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर विजिट करें। राजस्थान के मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें। तहसील का चुनाव करें। गांव का चुनाव करें नाम खसरा संख्या एवं USN, GRN  का चुनाव करें और ढूंढे पर क्लिक करें।

Q. अपना खाता नकल कैसे देखें राजस्थान?

Ans. अपना खाता नकल देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।  राजस्थान मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें। तहसील का गांव का चुनाव करें।   जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें। खसरा संख्या दर्ज करें और अपनी नकल जमाबंदी देखे।

Q. ऑनलाइन जमीन की जमाबंदी कैसे देखे?

Ans. राजस्थान में अपनी जमीन की जमाबंदी देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। राजस्थान मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें। तहसील का गांव का चुनाव करें। जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें। खसरा संख्या दर्ज करें और अपने जमीन खेत की जमाबंदी ऑनलाइन देखें।

Rajasthan Khadya Suraksha List 2024फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची ऑनलाइन देखें
जमाबंदी नकल, खाता-खसरा ऑनलाइन चेक करेंराजस्थान भूलेख कैसे देखें

3 thoughts on “राजस्थान में जमीन की जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे निकाले: Jamabandi Nakal Online देखें”

  1. I want gamba bandi khara number four in village patan ki Basni gram panchya Jointra tehsil baori disst jodhpur rajasthan

    Reply

Leave a Comment