Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan 2023: अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में क्या- क्या मिलता है, पात्रता

राजस्थान में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan 2023) का शुभ आरंभ किया गया है। Rajasthan Food Packet Scheme के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग लोगों को Annapurna Food Packet दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उन सभी परिवारों को मिलेगा जिन्हे NFSA से निःशुल्क गेहूं वितरण किया जाता है। जिसमें कई प्रकार के खाने की खाद्य सामग्री जैसे- दाल, चीनी, नमक, तेल, मिर्च, व हल्दी आदि l  सम्मिलित किया गया है। ताकि लोगों को बढ़ती हुई महंगाई से राहत दिया जा सके। इसलिए आज के आर्टिकल में आपको Annapurna Food Packet Yojana 2023 संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करेंगे आइये जानते हैं- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में क्या- क्या मिलता है?

Rajasthan Annapurna Food Packet Yojana Registration की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के साथ ही आप जान पाएंगे की अन्नपूर्णा फूड पैकेट राशन कार्ड योजना किसके लिए है।

राजस्थान अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना कैसे चेक करें

Table of Contents

अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना क्या है? Annapurna Food Packet Yojana 2023 kya hai

Annapurna Food Packet Scheme के माध्यम से राजस्थान के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार के द्वारा दाल, चीनी, नमक, तेल, मिर्च, व हल्दी आदि खाद्य सामग्री एक पैकेट के माध्यम से प्रदान की जाएगी। हम आपको बता दें की योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) से जुड़े हुए लोगों को ही दिया जाएगा | Rajasthan  Annapurna Food Packet Yojana के अंतर्गत 15 अगस्त 2023 से अन्नपूर्णा फूड पैकेट (Annapurna Food Packet) बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है |

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता चेक करें 

राजस्थान अन्नपूर्णा योजना के लाभ | Rajasthan Annapurna Food Packet

राजस्थान अन्नपूर्णा (Rajasthan Annapurna Yojna) के माध्यम से निम्नलिखित प्रकार के लाभ राजस्थान के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पहुंचाया जाएगा। जिसका संक्षिप्त विवरण नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं आइए जानते है:-

  • राजस्थान अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर को लोगों को खाने की खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी
  • बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत दिया जाएगा |
  • Rajasthan Annapurna Packet Yojna के माध्यम से प्रत्येक परिवार को 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले प्रदान किए जाएंगे।
  • Rajasthan Free Food Packet Yojna  को पूर्ण रूप से संचालित करने के लिए सरकार ने 3000 करोड़ का बजट आवंटित किया है।
  • Mukhymantri Annapurna Free Packet Yojana के अंतर्गत एक करोड़ परिवारों को इसका लाभ पहुंचाया जाएगा
  • जिससे उनकी आर्थिक स्तिथि में सुधार आएगा |

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप/शिविर लिस्ट 2023 

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan 2023

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट (Mukhyamantri Free Annapurna Food Packed Yojna में 1 किलो चने की दाल 1 किलो चीनी 1 किलो नमक 1 लीटर सोयाबीन का रिफाइंड तेल,100 ग्राम मिर्ची पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर खाद्य सामग्री Annapurna Food Packet Yojana के माध्यम से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार के द्वारा फ्री में दिया जाएगा। ताकि उन्हें भी खाने की खाद्य सामग्री मिल सके।

अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना में क्या-क्या सामग्री मिलती है

Annapurna Food Packet Yojana निम्नलिखित प्रकार की चीज खाद्य सामग्री के तौर पर दी जाएंगे जिसका संक्षिप्त विवरण नीचे हम उपलब्ध करवा रहे हैं-

  • किलो चने की दाल
  • 1 किलो चीनी
  • 1 किलो नमक
  • 1 लीटर सोयाबीन का तेल
  • 100 ग्राम मिर्ची पाउडर
  • 100 ग्राम धनिया पाउडर
  • 50 ग्राम हल्दी पाउडर

 अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना की पात्रता Annapurna Food Packet Yojana Eliblity

  • राजस्थान का स्थाई निवासी होना आवश्यक है |
  •  मध्यम या गरीब वर्ग परिवार से संबंध होना चाहिए
  • Annapurna Food Packet Yojana का लाभ लेने के लिए खाद्य रसद आपूर्ति विभाग (NFSA) में पंजीकृत होना आवश्यक है .
  •   परिवार की सालाना आय ₹1,20,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अन्नपूर्णा राशन कार्ड योजना किसके लिए है

Annapurna Ration Yojana के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को सरकार फ्री में राशन उपलब्ध करवाती है ताकि उन्हें खाने की खाद्य सामग्री मिल सके। हम आपको बता दें कि इस राशन कार्ड में असहाय, बेहद गरीब और अभावग्रस्त लोगों को शामिल किया जाता है. जिनके पास आमदनी का कोई स्रोत नहीं है और अगर है भी तो नाममात्रा का है। उन्हें ही अन्नपूर्णा राशन कार्ड दिया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज Required Documents of Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan

Mukhyamantri Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan लाभ लेने के लिए निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट आपको यहां पर जमा करने होंगे। तभी जाकर आपको राजस्थान अन्नपूर्णा पैकेट योजना का लाभ मिल पाएगा सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की सूची विवरण नीचे दे रहे हैं-

  • आधार कार्ड
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Annapurna Food Packet Yojana Registration 2023 | अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना के लिए कैसे आवेदन करें

Annapurna Food Packet Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान में चल रहे महंगाई राहत शिविर में जाकर आपको रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना होगा। हम आपको बता दें कि राजस्थान महंगाई शिविर में Annapurna Food Packet Yojana Application Form प्राप्त होगा जहां आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी। उसका विवरण देंगे और फिर आप अपने आवेदन पत्र को राहत शिविर के अधिकारी के पास जमा कर देंगे। इसके बाद आपको एक रसीद दी जाएगी जिसके माध्यम से आपने जो आवेदन यहां पर जमा किया है उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं |

NOTE:- राजस्थान के जो परिवार NFSA से जुड़े है तथा हर महीने निःशुल्क गेहू प्राप्त कर रहे है। उन्हें फ़ूड पैकेट बिना किसी आवेदन की दिया जा रहा है। अतः निःशुल्क फूड पैकेट प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड उचित मूल्य की दुकान/राशन वितरण केंद्र पर संपर्क करें।

 FAQ’s Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan 2023

Q. फ्री फूड पैकेट योजना  कौन से राज्य में चल रही है?

Ans. भारत के राजस्थान में फ्री फूड पैकेट योजना का संचालन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा किया जा रहा है |

Q : राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना का दूसरा नाम क्या है?

Ans : राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना का दूसरा नाम अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना है।

Q : राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना शुरुआत किसने की?

Ans. मुख्यमंत्री फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया है ताकि राजस्थान में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खाने खाद्य सामग्री मिल सके |

Q : राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : राजस्थान अन्नपूर्णा फ्री फूड पैकेट योजना के आधिकारिक वेबसाइट राजस्थान राशन विभाग है |

Q : मुफ्त फूड पैकेट योजना राजस्थान का टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans : योजना संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत है तो आप इसके टोल फ्री नंबर पर फोन कर कर अपनी समस्या या  शिकायत का निवारण कर सकते हैं राजस्थान अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का टोल फ्री नंबर 1800-180-6030 है |

Leave a Comment