छत्तीसगढ़ भू नक्शा 2024 (Bhunaksha Cg) ऑनलाइन डाउनलोड करें

Bhunaksha Cg 2024 :- क्या आप छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं? तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। आपको जानकर खुशी होगी कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने की सुविधा bhunaksha cg nic in पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। अब किसान घर बैठे खेत जमीन का cg bhunaksha Online देख सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जमीन का नक्शा प्राप्त करने की जटिल प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने नाम और खसरा संख्या से Bhu Naksha Chhattisgarh ऑनलाइन देख सकते आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ का भू नक्शा bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल पर देखने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया लेख में दी जा रही है।

दी गई प्रक्रिया के आधार पर किसान घर बैठे मोबाइल से भी Bhu Naksha Chhattisgarh Online देखते हैं। इसके साथ ही हम आपको इस लेख में यह भी बताएंगे कि ऑनलाइन डाउनलोड किए गए नक्शा का प्रयोग कहां पर किया जा सकता है। तथा किन परिस्थितियों में डाउनलोड किया गया भू नक्शा मान्य नहीं है। विस्तार पूर्वक विवरण के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा | Bhulekh Map Chhattisgarh

ऑनलाइन Bhu Naksha CG देखना बहुत आसान प्रक्रिया है। छत्तीसगढ़ भू राजस्व विभाग द्वारा जमीन से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। यदि किसान छत्तीसगढ़ भुइयां, भू अभिलेख, बी-I खतौनी/पी-II खसरा ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं। तो bhuiyan cg nic in पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। किसानों को विस्तार पूर्वक इन सभी दस्तावेजों को प्राप्त करने की प्रक्रिया हमने एक अलग से लेख में लिखी है।

ताकि आप विस्तार से छत्तीसगढ़ भुइयां बी-I खतौनी/पी-II खसरा ऑनलाइन देख सकें। यदि यह देखना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त CG Land Map ऑनलाइन देखने के लिए bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। हालांकि हम इस लेख में इसी पोर्टल को विस्तार पूर्वक सरल माध्यम से जमीन का नक्शा देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं। चलिए हम जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

डाउनलोड किए गए Bhunaksha cg के उपयोग

  • जैसा कि आप सभी जानते हैं, किसानों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए सभी दस्तावेज केवल सूचना उद्देश्य हेतु अपलोड किए गए हैं। इन सभी दस्तावेज का किसान निम्न लिखित प्रयोग कर सकते हैं।
  • यदि किसान को खेत जमीन का मानचित्र, जमीन की दिशा, क्षेत्रफल की जानकारी प्राप्त करनी है। तो ऑनलाइन डाउनलोड किया गया नक्शा इनके लिए उपयुक्त होगा।
  • जमीन का क्रय-विक्रय के दौरान न्यायालय साक्ष्य के रूप में डाउनलोड किया गया नक्शा मान्य नहीं है।
  • खेत/जमीन किस किसान के नाम है? जमीन का क्षेत्रफल, जमीन की दिशा, रेखांकित मानचित्र की जानकारी के लिए यह नक्शा उपयुक्त होगा।
  • किसान किसी सरकारी योजना से लाभान्वित होने हेतु भूमि दस्तावेज के रूप में प्रमाणित भू नक्शा ही मान्य होता है।
  • बैंक संबंधी सेवाओं का उपयोग करने के लिए किसान को जमीन का प्रमाणित नक्शा प्रस्तुत करना होगा जो लेखपाल/पटवारी एवं भू राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रमाणित किया जाता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड KCC लोन लेने के लिए जमीन दस्तावेज के रूप में प्रमाणित नक्शा ही मान्य होगा।

Bhu Naksha CG Mobile App | छत्तीसगढ़ भू नक्शा एप्स

छत्तीसगढ़ के किसान मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ही cg bhu naksha ऑनलाइन देख सकते हैं। दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे Google Play Store से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इसी लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए खेत जमीन का खसरा नक्शा देख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।

Bhunaksha-cg-mobile-App-1

भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2024 ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

छत्तीसगढ़ के किसानों एवं भूखंड के मालिक ऑनलाइन chhattisgarh Land Map देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.cg.nic.in पर विजिट करें।

Chattishgarh-Bhunaksha-1-1

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील RI तथा गांव का चुनाव करें।

CG-Bhunaksha

दिखाई दे रहे नक्शे में खसरा संख्या का चुनाव करें।

Bhu-Naksha-CG

आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संपूर्ण नक्शा दिखाई देगा। cg map में दिखाई दे रहे खसरा संख्या पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो साइड में न्यू में प्लॉट इनफॉरमेशन दिखाई देगी। दिखाई दे रही जानकारी की पुष्टि कर ले

खसरा नक्शा पर क्लिक करें। भुइया नक्शा खसरा छत्तीसगढ़

Land-Map-cg
  • क्लिक करने के पश्चात नक्शा नए विंडो में ओपन होगा।
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ देखें और डाउनलोड करें।

 इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले का Bhu Naksha ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास खसरा संख्या नहीं है। तो पहले नाम से खसरा संख्या विवरण प्राप्त करें। तत्पश्चात cg bhu naksha डाउनलोड कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की लिस्ट जिनका Bhu Naksha CG Online उपलब्ध है।

Bhu Naksha CG:– छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का भू नक्शा cg Bhulekh ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। ऑफिशल पोर्टल से Bhu Naksha Chhattisgarh ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:-

Balod (बालोद)Baloda Bazar (बलोदा बाजार)
Balrampur (बलरामपुर)Bastar (बस्तर)
Bemetara (बेमेतरा)Bijapur (बीजापुर)
Bilaspur (बिलासपुर)Dhamtari (धमतरी)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Gariaband (गरियाबंद)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Durg (दुर्ग)
Jashpur (जशपुर)Kabirdham (कबीरधाम)
Kanker (कांकेर)Korba (कोरबा)
Koriya (कोरिया)Kondagaon (कोण्डागांव)
Mungeli (मुंगेली)Mahasamund (महासमुन्द)
Narayanpur (नारायणपुर)Raipur (रायपुर)
Rajnandgaon (राजनांदगांव)Raigarh (रायगढ़)
Surajpur (सूरजपुर)Surguja (सुरगुजा)
Sukma (सुकमा) 

FAQ’s Bhunaksha Cg 2024

Q. छत्तीसगढ़ का भू नक्शा कैसे देखें?

Ans. छत्तीसगढ़ का खसरा नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.cg.nic.in पर विजिट करें। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील RI तथा गांव का चुनाव करें।
  • दिखाई दे रहे नक्शे में खसरा संख्या का चुनाव करें।
  • खसरा नक्शा पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात नक्शा नए विंडो में ओपन होगा।
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ देखें और डाउनलोड करें।

Q. छत्तीसगढ़ भू नक्शा से संबंधित शिकायत कहां दर्ज करें?

Ans. समस्त राज्यों में भू राजस्व विभाग द्वारा भु नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवा जाता है। किसी कारण से नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड नहीं हो रहा है। या रिकॉर्ड में दिखाई नहीं दे रहा है। तो आप नजदीकी भू राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिल सकते हैं। जैसे पटवारी, लेखपाल नजदीकी तहसील स्तर पर राजस्व विभाग के कर्मचारी।

Q.  छत्तीसगढ़ भू नक्शा देखने के लिए कौन सा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें?

Ans. Bhu Naksha CG डाउनलोड करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन डिवेलप की गई है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे गूगल प्ले स्टोर से  एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. CG अपने खेत जमीन प्लॉट का नक्शा कैसे देखें?

Ans. छत्तीसगढ़ के निवासी ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.cg.nic.in पर विजिट करके जिला तहसील गांव का चुनाव करें। दिखाई दे रहे संपूर्ण मैप में खसरा संख्या पर क्लिक करें। प्लॉट इंफॉर्मेशन से प्लॉट स्वामित्व की जानकारी कंफर्म करें और खसरा नक्शा पर क्लिक करें।

Q.  छत्तीसगढ़ खसरा नक्शा कैसे देखें?

Ans. Bhu Naksha Chhattisgarh पोर्टल से खसरा नक्शा देखने के लिए bhunaksha.cg.nic.in पर विजिट करके जिला तहसील गांव का चुनाव करें। दिखाई दे रहे संपूर्ण मैप में खसरा संख्या पर क्लिक करें। प्लॉट इंफॉर्मेशन से प्लॉट स्वामित्व की जानकारी कंफर्म करें और खसरा नक्शा पर क्लिक करें।

Leave a Comment