Cg Bhuiyan 2023: छत्तीसगढ़ भुइयां, नक्शा एवं बी 1 खसरा ऑनलाइन cg देखें bhuiyan.cg.nic.in

Cg Bhuiyan 2023:- छत्तीसगढ़ के किसानों को जमीन की भू अभिलेख, भू नक्शा, B1 खसरा, पी-II  देखने और डाउनलोड करने की सुविधा ऑफिशल पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी गई है। पहले किसानों को राजस्व विभाग के अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने पड़ते थे। अब घर बैठे मोबाइल से भी जमीन से जुड़ी भुइयां, भूलेख, नक्शा, खतौनी, नकल, पी-II रिपोर्ट आदि  देख सकते हैं। Bhuiyan Chhattisgarh land Record ऑफिशल पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in पर कंप्यूटरीकरण भुइयां भूलेख खसरा खतौनी डिजिटल हस्ताक्षर के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे छत्तीसगढ़ भुइया भू अभिलेख, नक्शा ऑनलाइन कैसे देख  सकते हैं।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भुइया भू अभिलेख ऑनलाइन देखने हेतु ऑफिशल पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in लांच किया गया है। पोर्टल पर ऑनलाइन सेवाओं में छत्तीसगढ़ का भू नक्शा, खसरा विवरण देख सकते हैं। यहां से जमीन की भुइया भू अभिलेख चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें

Chhattisgarh Bhuiyan | bhuiyan cg nic in 2023

छत्तीसगढ़ भुइयां भू अभिलेख ऑफिशल पोर्टल पर भूमि संबंधी जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाती है। इस पोर्टल पर किसान अपने खेत। जमीन, प्लॉट/ भूखंड की बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट, भू अभिलेख, ऑनलाइन देखने के साथ-साथ अन्य सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जमीन से जुड़ी अनेक सेवाएं ऑनलाइन https://bhuiyan.cg.nic.in/ पोर्टल लांच कि गई है। इस पोर्टल पर मिलने वाली ऑनलाइन सेवाएं इस प्रकार है:-

  • भू-नक्शा
  • नजूल भूमि संधारण खसरा
  • परिवर्तित भूमि संधारण खसरा
  • राजस्व न्यायालय
  • वर्षा की जानकारी
  • फसल कटाई प्रयोग
  • रैनडम नंबर-फसल कटाई
  • मासिक प्रगति रिपोर्ट
  • राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना

छत्तीसगढ़ सरकार भुइया भू अभिलेख ऑनलाइन डाउनलोड करने के साथ-साथ इसी पोर्टल पर भू नक्शा देखने की सेवा भी उपलब्ध करवा रहे हैं।

Bhuiyan (Bhuiyan cg nic in)

About ArticleBhuiyan 2023
StateChhattisgarh
छत्तीसगढ़ भू नक्शाक्लिक करें
भुइयाँ नक्शाक्लिक करें
छत्तीसगढ़ सर्किल रेट लिस्टक्लिक करें
CG Bhuiyan Portalhttps://bhuiyan.cg.nic.in/

Bhuiyan cg nic in Chhattisgarh

  • Chhattisgarh Bhu abhilekh ऑफिशल पोर्टल पर नागरिकों को संपत्ति रजिस्ट्रेशन एवं नामांतरण हेतु अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है। इन सेवाओं में मुख्य तौर पर
  • B1/PII प्राप्त करें
  • नामांतरण हेतु आवेदन
  • नामांतरण की वर्तमान स्थिति
  • राजस्व न्यायालय हेतु आवेदन
  • साहूकारी लाइसेन्स
  • डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

छत्तीसगढ़ भुइया B1/PII ऑनलाइन प्राप्त करें

भुइयां छत्तीसगढ़ भू अभिलेख ऑफिशल पोर्टल पर B1/PII ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं B1/PII ऑनलाइन कैसे देखा जाता है।

  • सर्वप्रथम ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
Chhatishgarh-Bhuyian-
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे नागरिक सेवा कॉलम में B1/PII प्राप्त करें पर क्लिक करें।
  • खसरा विवरण दर्ज करें।
  • खसरा विवरण में जिला तहसील रा.नि. ग्राम (प.ह.न.) – ग्राम कोड संख्या दर्ज करें।
  • जैसे ही आप संपूर्ण विवरण दर्ज करते हैं। आपके सामने एक खसरा नंबर और नाम से B1/PII देखने की प्रक्रिया पूछी जाएगी। अतः नाम से देखे पर क्लिक करें। किसान का नाम दर्ज करें और खोजे पर क्लिक करें।
  • अपने नाम का चयन करें।
  • खसरा-PII खण्ड-2 (फसल विवरण) PDF डाउनलोड करें पर क्लिक करें।
Chhatishgarh-Bhuyian-download-1
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं। एक नया विंडो ओपन होगा और पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें और खसरा-PII खण्ड-2, B1/PII का पीडीएफ डाउनलोड करें।

डिजिटल हस्ताक्षर बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन निकाले

छत्तीसगढ़ भुइयां ऑफिशल पोर्टल पर डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान है और इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है:-
सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें
वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन पर क्लिक करें।

Chhatishgarh-Bhuyian-b1-1


ग्राम चुने पर क्लिक करें।
जिला तहसील ग्राम का चुनाव करें।
खसरा का नाम से देखे पर क्लिक करें।
नाम दर्ज करें और खोजे पर क्लिक करें।
बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट का चुनाव करें।
नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें।
पीडीएफ डाउनलोड पर क्लिक करें।

Chhatishgarh-Bhuyian-b1-p2-


इस प्रक्रिया के आधार पर डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के भुइयां, भू अभिलेख ऑनलाइन कैसे देखें

CG Bhiyan nic in Bhu abhilekh छत्तीसगढ़ के भुइयां 2023 ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। जैसे ही आप प्रक्रिया फॉलो करके किसान का नाम दर्ज करते हैं। तो जमीन से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देगी। जैसे बसरा क्रमांक, खेत का रकबा, उड़ान खसरा, रिपोर्ट सेक्शन में डिजिटल हस्ताक्षर डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी-BI, डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा-PII(खण्ड-1), खसरा-PII खण्ड-2 फसल विवरण सहित आदि। इसी के साथ भूमि के स्वामित्व का पता कर सकेंगे।

Bhumi-Jankari-cg
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे खसरा विवरण पर क्लिक करें।
cg-Land-record
  • जिला तहसील ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
cg-bhuiyan
  • खतरा या नाम से विकल्प का चुनाव करें।
Chhattisgarh-Bhulekh
  • नाम पर क्लिक करें और किसान का नाम दर्ज करें। खोजें पर क्लिक करें।
  • किसान का नाम सर्च करें और क्लिक करें।
cg bhuiyan khasra

जैसे ही आप किसान का नाम सर्च करते हैं। तो उस खसरा संख्या तथा बसरा क्रमांक से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देगी। यहां से खसरा खतौनी नक्शा खसरा-PII खण्ड-2 देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

NOTE:- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ भुइयां 2023 भू अभिलेख पोर्टल पर किसान संबंधी सभी जानकारी को एक ही पेज पर उपलब्ध कराया गया है। पोर्टल पर दिखाई दे रहे साधारण जानकारी रिपोर्ट भूमि स्वामित्व जानकारी फसल की जानकारी देख सकते हैं। साथ ही नक्शा बिजली कनेक्शन का विवरण भी चेक कर सकते हैं।

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ निवासी Bhuiyan: Chhattisgarh land Record ऑनलाइन देख सकते हैं। खेसरा खतौनी नक्शा खसरा PII खण्ड-2  B1 खसरा चेक और डाउनलोड कर सकते।

छत्तीसगढ़ भुइयां नामांतरण कैसे आवेदन करें

भूलेख दुरुस्ती के लिए नामांतरण खुले जाना आवश्यक है। इसलिए नए नामांतरण खोले जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे नामांकन हेतु आवेदन पर क्लिक करें।
नामांतरण का कारण चुनें।
नामांतरण चुने गए कारण के अनुसार पीडीएफ फॉर्म अपलोड करें।
जिला तहसील ग्राम खसरा नंबर दर्ज करें।
विलेख में अंकित ई-पंजीयन दिनांक दर्ज करें।
और सबमिट कर दें। इस प्रकार जमीन का नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CG Bhuiyan

छत्तीसगढ़ भुइयां मोबाइल पर देखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता हैं। दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

CG-Bhuiyan-Mobile-App
Download Bhuiyan Mobile Application

CG के सभी जिलों की लिस्ट जिनका Bhuiyan Bhu Abhilekh ऑनलाइन उपलब्ध है।

 छत्तीसगढ़ सरकार के भू राजस्व विभाग ने भू नक्शा और भूलेख दोनों एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिए हैं। पोर्टल से सभी जिलों के नागरिक ऑनलाइन खसरा खतौनी भू अभिलेख ऑनलाइन निकाल सकेंगे:-

Balod (बालोद)Baloda Bazar (बलोदा बाजार)
Balrampur (बलरामपुर)Bemetara (बेमेतरा)
Bastar (बस्तर)Bijapur (बीजापुर)
Bilaspur (बिलासपुर)Dantewada (दन्तेवाड़ा)
Dhamtari (धमतरी)Gariaband (गरियाबंद)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Durg (दुर्ग)
Kabirdham (कबीरधाम)Jashpur (जशपुर)
Korba (कोरबा)Kanker (कांकेर)
Kondagaon (कोण्डागांव)Koriya (कोरिया)
Mungeli (मुंगेली)Mahasamund (महासमुन्द)
Narayanpur (नारायणपुर)Raipur (रायपुर)
Rajnandgaon (राजनांदगांव)Raigarh (रायगढ़)
Surajpur (सूरजपुर)Sukma (सुकमा)
Surguja (सुरगुजा) 

FAQ’s छत्तीसगढ़ भुइयां 2023 :CG Bhuiyan

Q.  छत्तीसगढ़ भुइया भू अभिलेख ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. छत्तीसगढ़ भुइया भू अभिलेख ऑनलाइन चेक करने के लिए एक ऑफिशल पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in लांच किया गया है। पोर्टल पर खसरा संख्या या नाम से भी खेसरा खतौनी नक्शा खसरा PII खण्ड-2  B1 खसरा चेक कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम ऑफिशल पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे खसरा विवरण पर क्लिक करें।
  • जिला तहसील ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
  • खतरा या नाम से विकल्प का चुनाव करें।
  • नाम पर क्लिक करें और किसान का नाम दर्ज करें  खोजें पर क्लिक करें।
  • किसान का नाम सर्च करें और क्लिक करें।
  • जैसे ही आप किसान का नाम सर्च करते हैं। तो उस खसरा संख्या तथा बसरा क्रमांक से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देगी। यहां से खसरा खतौनी नक्शा खसरा-PII खण्ड-2 देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. छत्तीसगढ़ भू अभिलेख कैसे चेक करें?

Ans. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भू नक्शा भू अभिलेख एक ही पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। खसरा संख्या नाम से भू नक्शा भू अभिलेख चेक कर सकते हैं। भू अभिलेख खसरा खतौनी डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणित खतौनी PII खण्ड-2  B1 खसरा देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे जमीन विवरण पर क्लिक करें। खसरा विवरण पर क्लिक करें। जिला तहसील गांव का चुनाव करें। नाम तथा खसरा से देखें पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें।

Leave a Comment