Bhu Naksha Varanasi (वाराणसी भू नक्शा ऑनलाइन यहाँ देखें)

Bhu Naksha Varanasi:- क्या आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के किसी भी क्षेत्र एवं जमीन का नक्शा देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। हमने इस लेख में वाराणसी जिले के तहसील, गांव का चुनाव करके Bhunaksha Varanasi ऑनलाइन देखने की आसान प्रक्रिया लिखी है। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल पर भी  वाराणसी भू नक्शा को डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा जमीन का नक्शा, क्षेत्रफल, जमीन की दिशाएं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु upbhunaksha.gov.in वेबसाइट लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर खसरा संख्या दर्ज करके वाराणसी जिले के किसी भी क्षेत्र का भू नक्शा ऑनलाइन देखा जा सकता है। तो चलिए अब हम ऑफिशल वेबसाइट पर Varanasi Bhu Naksha Online देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

Bhu Naksha Varanasi

भू नक्शा वाराणसी 2023:- यूपी वाराणसी जिले के किसी भी क्षेत्र में भूमि नक्शा देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट से खेत जमीन का भू नक्शा देखना बहुत ही आसान है। Varanasi Bhu Naksha देखने के लिए किसान के पास संबंधित जमीन का खसरा नंबर होना आवश्यक है। बिना खसरा नंबर के जमीन का नक्शा देखने के लिए upbhulekh.gov.in विजिट करें और भूलेख देखने की प्रक्रिया को फॉलो करें। जब खतौनी दिखाई देगी। वहां पर खाता संख्या पर क्लिक करेंगे तब नक्शा देखने का विकल्प दिखाई देगा। आप इस खाता संख्या से भू नक्शा भी देख सकते हैं। परंतु हम अभी खसरा संख्या से भू नक्शा देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं। इससे पहले डाउनलोड किए गए UP Bhunaksha के उपयोग जान लेना चाहिए।

लेखभूलेख
राज्यवाराणसी (उत्तर प्रदेश)
Circle Rate in upक्लिक करें
रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेशक्लिक करें
वाराणसी भूलेख देखेक्लिक करें
यूपी भू नक्शा पोर्टलhttps://upbhunaksha.gov.in/

ऑनलाइन डाउनलोड किए गए वाराणसी भू नक्शा के उपयोग

  • उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा जमीन के दस्तावेज ऑफिशल वेबसाइट पर केवल किसानों को जानकारी हेतु उपलब्ध करवाए जाते हैं।
  • किसी भी जमीन के दस्तावेज को जमीन का मुख्य दस्तावेज नहीं समझना चाहिए।
  • डाउनलोड किए गए Bhu Naksha Varanasi दस्तावेज में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, खाता/ खसरा संख्या तथा जमीन का वर्गीकरण देख सकते हैं।
  • जमीन की रजिस्ट्री के दौरान आवश्यक भू नक्शा प्रमाणित होना चाहिए।
  • बैंकिंग प्रक्रिया से जुड़ने के लिए किसान के पास प्रमाणित भू नक्शा आवश्यक रूप से होना चाहिए।
  • सरकारी योजनाओं में लाभार्थी बनने के लिए जमीन दस्तावेज में भू नक्शा की आवश्यकता रहती है। ऐसे में प्रमाणित भू नक्शा ही मान्य होता है।
  • डाउनलोड किए गए भू नक्शा को लेखपाल/पटवारी राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित करवाया जा सकता है।

वाराणसी भू नक्शा ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

Varanasi Bhu Naksha Online Download के लिए दिए गए ऑफिशल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। और इस प्रक्रिया को मोबाइल पर भी फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर आए।
  • वेबसाइट होम पेज पर जिला, तहसील, गांव चुनने का विकल्प दिखाई देगा। वाराणसी जिले का चुनाव करें।
  • जमीन का खसरा नंबर दर्ज करें।
  • दर्ज किए गए खसरा नंबर की जानकारी दिखाई देगी। सही जानकारी पाए जाने पर
Varanasi Bhunaksha
  • Map Report पर क्लिक करें।
UP Varanasi Bhu naksha
  •  एक नया विंडो ओपन होगा।
  •  कैप्चा कोड दर्ज करें और Show PDF पर क्लिक करें।
Varanasi Bhunaksha UP

 यहां से आप वाराणसी भू नक्शा Shajra Report डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ’s Bhu Naksha Varanasi 2023

Q. वाराणसी भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. उत्तर प्रदेश वाराणसी भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर वाराणसी जनपद, तहसील, ग्राम का चुनाव करें। जमीन का खसरा नंबर दर्ज करें। शो पीडीएफ पर क्लिक करें। वाराणसी भु नक्शा दिखाई देगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. वाराणसी भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans. उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट पर ही वाराणसी जिले का नक्शा उपलब्ध है। अतः आप नक्शा देखने के लिए https://upbhunaksha.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

Q. भू नक्शा डाउनलोड करने का कितना पैसा लगता है?

Ans. यदि आप जानकारी हेतु भू नक्शा प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसका कोई शुल्क नहीं है। प्रमाणित भू नक्शा डाउनलोड करने पर कुछ शुल्क देना पड़ सकता है।

People Also Search:- Bhunaksha Varanasi | Bhu Naksha Varanasi Uttar Pradesh | Bhu Naksha Varanasi UP | भू नक्शा वाराणसी | भू नक्शा वाराणसी उत्तर प्रदेश | भू नक्शा वाराणसी यूपी

Leave a Comment