भूलेख इंदौर (Bhulekh Indore) खसरा खतौनी नक्शा घर बैठें देखें

भूलेख इंदौर:- यदि आप इंदौर जिले का भू नक्शा, खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए। इस लेख में Bhulekh Indore ऑनलाइन देखने की संपूर्ण प्रक्रिया दी जा रही है। साथ ही आपको जानकर हर्ष होगा। मध्य प्रदेश के राजस्व एवं आयुक्त विभाग द्वारा खेत/भूमि का Khasra Khatauni, Naksha ऑफिशल पोर्टल mpbhulekh.gov.in पर अपलोड किया जा चुकी है। किसान घर बैठे मोबाइल पर भी जमीन का खसरा खतौनी नक्शा और Indore Bhulekh Online देख सकते हैं।

Bhu Abhilekh Indore

घर बैठे मोबाइल पर जमीन की जानकारी प्राप्त करना अब बहुत आसान हो गया है, गत वर्षो में MP Bhulekh संबंधित दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों, पटवारी/लेखपाल इत्यादि के यहां पर दस्तावेज प्राप्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत करना पड़ता था। अब इन सब से निजात मिल चुकी है। केवल किसान नाम से, प्लॉट संख्या, खसरा संख्या के आधार पर अपनी जमीन की जानकारी और bhu abhilekh Indore ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। चलिए हम Indore Bhulekh को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया आगे बढ़ाते हैं।

लेखभूलेख भू नक्शा
राज्यमध्यप्रदेश
Stamp Duty in MPयहाँ क्लिक करें
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी मध्यप्रदेशयहाँ क्लिक करें
जमीन नामांतरण मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करें
Collector Rate MPयहाँ क्लिक करें
MP Bhulekh Portalhttps://mpbhulekh.gov.in/

Bhulekh Indore (MP Bhulekh)

मध्य प्रदेश भू अभिलेख ऑफिशल पोर्टल पर जमीन का नक्शा, खसरा खतौनी देखने के साथ-साथ अन्य सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। जिसमें मुख्य तौर पर स्कैन किए गए भू अभिलेखागार, जमीन की बंधक स्थिति, नामांतरण जैसी सेवाओं को ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इंदौर जिले के तहसील, ग्राम पंचायत का चयन करके भूमि का खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। यदि आप जमीन का नक्शा देखने की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया देखना चाहते हैं। तो यहां क्लिक कर सकते हैं। डाउनलोड किए गए Indore Khasra Khatauni में किसान अपनी जमीन की जानकारी को प्राप्त करने के साथ-साथ जमीन की वर्गीकरण एवं बंधक स्थिति को भी देख सकते हैं। चलिए हम इंदौर जिले का भूलेख देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

 भूलेख इंदौर ऑनलाइन कैसे देखें

एमपी भूलेख ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करके इंदौर जिले का चयन कर आसानी से Bhulekh Online देखा जा सकता है। इस प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक नीचे लिखा जा रहा है। आप  दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक करें।

 सर्वप्रथम मध्यप्रदेश भू अभिलेख ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

Bhulekh Indore

 वेबसाइट पर दिखाई दे रहे भूअभिलेख पर क्लिक करें।

Indore land record

 जैसे ही आप पर क्लिक करते हैं। आपके सामने हस्ताक्षर प्रमाणित एवं जानकारी प्राप्ति हेतु दस्तावेज देखने के विकल्प दिखाई देंगे। हम उदाहरण के लिए जानकारी प्राप्त आवेदन करना चाहते हैं। तो ऊपर दिए गए YES पर क्लिक करें।

 जिला तहसील ग्राम पंचायत का चयन करें।

Land record mp (2)

 यहां पर किसान के नाम, खसरा संख्या, प्लॉट नंबर के आधार पर खतौनी देखने का विकल्प दिखाई देगा। सबसे आसान तरीका है कि हम किसान का नाम सर्च करें।  अतः Land Owner पर क्लिक करें।

ओनर का नाम और खाता संख्या सेलेक्ट करें।

कैप्चा कोड फील करते हुए व्यू डिटेल पर क्लिक करें।

MP Khasra (2)

 खसरा देखने पर क्लिक करें।

Indore Khasra Khatauni

 कंप्यूटराइज खतरा प्रीति आपको दिखाई दे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के आधार पर इंदौर भूलेख (खसरा खतौनी)  ऑनलाइन देख सकते हैं

FAQ’s Bhulekh Indore 2023

Q. मध्य प्रदेश भू लेख कैसे देखें?

Ans. मध्य प्रदेश भू अभिलेख ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे भूलेख पर क्लिक करें। जिला तहसील ग्राम पंचायत का चुनाव करें। किसान का नाम खसरा नंबर प्लॉट संख्या दर्ज करें। खसरा देखे पर क्लिक करें। कंप्यूटराइज खसरा डाउनलोड करें।

Q. इंदौर में खसरा खतौनी कैसे निकाले?

Ans. इंदौर जिले में ऑनलाइन खसरा खतौनी देखने के लिए मध्य प्रदेश भू अभिलेख ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे भूलेख पर क्लिक करें। जिला ग्राम पंचायत का चुनाव करें। जमीन मालिक खसरा नंबर प्लॉट नंबर में से किसी एक जानकारी को दर्ज करें। डिटेल पर क्लिक करें। खसरा विवरण देखें पर क्लिक करें।

Q. मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans. मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट और भूलेख ऑफिशल वेबसाइट एक ही है अतः भू नक्शा वेबसाइट है:- https://mpbhulekh.gov.in/

Leave a Comment