DBT Status Check with Mobile number | डीबीटी स्टेटस मोबाइल से चेक करें

केंद्र सरकार द्वारा भारतीय किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु ऑनलाइन पोर्टल तैयार किए गए हैं। किसानों को मिलने वाले लाभ सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। जिसे DBT (Direct Balance Transfer) कहा जाता है। यह प्रक्रिया डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर (Department of Agriculture and Farmers Welfare) द्वारा पूर्ण की जाती है। किसानों को सीधे बैंक खाते में लाभांश प्राप्त हो इसीलिए केंद्र सरकार द्वारा इस मुहिम को शुरू किया गया है। किसान अपने मोबाइल से DBT Balence Status को चेक कर सकते हैं। यदि आप सरकार द्वारा मिलने वाले लाभांश की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और हाल ही में सरकारी योजना लाभांश आपके बैंक खाते में ट्रांसफर होना है। तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें। DBT Status Check with Mobile number प्रक्रिया को आप ध्यान पूर्वक देखें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम 2023

DBT Scheme | डीबीटी योजनाएं

कृषि विभाग द्वारा किसानों को योजना अंतर्गत मिलने वाले लाभांश को डीबीटी पद्धति के माध्यम से सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। किसानों को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभांश पारदर्शिता के तौर पर बैंक खाते में ट्रांसफर होता है। ट्रांजैक्शन रिपोर्ट को Mobile SMSके माध्यम से किसान तक भेजा जाता है। किसानों को मिलने वाले लाभांश में मुख्य योजनाएं हैं:-

  • कृषि क्लीनिक और कृषि व्यापार केंद्र योजना (ACABC)
  • कृषि सहयोग पर एकीकृत योजना (AGRICOOP)
  • कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA-EF)
  • कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA-F)
  • कृषि उन्नैती योजना (KUY)
  • कृषि यंत्रीकरण पर उप मिशन (M&T)
  • कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन – केंद्रीय क्षेत्र  (M&TCS)
  • बागवानी के एकीकृत विकास के लिए मिशन (MIDH)
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM)
  • सतत कृषि-वर्षापोषित क्षेत्र विकास पर राष्ट्रीय मिशन (NMSA-RAD)
  • प्रति बूंद अधिक फसल (PDMC)

DBT Kya Hai | DBT Ka Full Form

केंद्र सरकार द्वारा किसानों  की आय दोगुनी करने हेतु अनेक लाभकारी योजनाएं शुरू की जा रही है। जिन किसानों ने योजनाओं का लाभांश बैंक खाते में प्राप्त किया है।  उसकी जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर ऑफिशल पोर्टल (www.dbtdacfw.gov.in) से प्राप्त कर सकते हैं। आप जानना चाहेंगे DBT Kya Hai? दरसल DBT Ka Full Form (Direct Balance Transfer) होता है। डायरेक्ट बैलेंस ट्रांसफर पोर्टल (dbtdacfw.gov.in) पर किसान आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर,  मोबाइल नंबर से अपने पेमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अर्थात DBT Payment Status Check कर सकते हैं। चलिए अब हम DBT Status Check with Mobile number से जानने की प्रक्रिया में आगे बढ़ता है।

पीएम फसल बीमा योजना स्टेटस

पीएम कुसुम योजना 2023 

DBT Status Check with Mobile Number

उक्त पंक्तियों में बताई गई सभी योजनाएं डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से किसानों को  लाभांश उपलब्ध करवाती है। किसान अपने DBT Payment Status  को ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं  इसके लिए आप नीचे जीके प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें

  •  दिए गए लिंक पर क्लिक करें और ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।
  • दिखाई दे रहे विकल्प में किसी एक विकल्प का चुनाव करें यहां पर आप
  • आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • किसान का नाम

लाभार्थी संख्या का चुनाव करके DBT Balance Status को चेक कर सकते हैं। इसी के साथ DBT Status Check with Mobile number प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं।

FAQ’s DBT Status Check with Mobile number

Q. डीबीटी क्या है?

Ans. किसानों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाला लाभ सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। इसी प्रक्रिया को (DBT) कहा जाता है। DBT Full Form Direct Balance Transfer होता है।

Q. डीबीटी पेमेंट स्टेटस कैसे देखें?

Ans. डायरेक्ट बैलेंस ट्रांसफर पेमेंट स्टेटस को ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट www.dbtdacfw.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, किसान का नाम तथा बेनेफिशरी आईडी को दर्ज करके अब डीबीटी बैलेंस ट्रांसफर स्टेटस को देख सकते हैं।

Q. DBT अकाउंट कैसे चेक करें?

Ans. डीबीटी अकाउंट को ऑनलाइन चेक करने के लिए अब सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं। वेबसाइट पर दिखाई दे रहे बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें। यहां पर आधार संख्या, मोबाइल नंबर, किसान का नाम बेनेफिशरी आईडी को दर्ज करके डीबीटी अकाउंट स्टेटस को देख सकते हैं।

1 thought on “DBT Status Check with Mobile number | डीबीटी स्टेटस मोबाइल से चेक करें”

Leave a Comment