Digital Land Record Haryana 2023 | डिजिटल लैंड रिकॉर्ड हरियाणा | डिजिटल भू नक्शा हरियाणा

हरियाणा राज्य के किसानों के लिए जमीन का Digital Land Record निकालना बहुत आसान हो गया है। यदि आप भी अपने खेत/जमीन का Digital Land Record देखना चाहते हैं। तो इस लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें Haryana Space Application Center (HSAC) द्वारा ऑनलाइन पोर्टल hsac.org.in तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर किसान अपने नाम से जमीन का भू नक्शा यानी कि डिजिटल मैप (Haryana Digital Map) ऑनलाइन देख सकते हैं। Digital Land Record Haryana 2023 ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास खाता संख्या, खसरा या किसी प्रकार की जानकारी होना आवश्यक नहीं है। केवल Owner Name ( जमीन के मालिक का नाम) दर्ज करके भी आप आसानी से डिजिटल लैंड रिकॉर्ड्स को चेक कर सकते हैं। इस लेख में हम Digital Land Record Haryana Map ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं।

HSAC के पोर्टल से आप Village Land Map Haryana यानी कि गांव के अनुसार भी खेत जमीन का नक्शा डिजिटल प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए अब हम Haryana Digital Land Record को Online Download और Print  निकालने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझते हैं।

Digital Land Record Haryana 2023

Haryana Digital Land Record यानि की जमीन का Digiral Bhu Naksha देखने के लिए आपको पोर्टल पर जिले, तहसील, गांव का चुनाव करने की प्रक्रिया को पहले समझना होगा। तत्पश्चात आप आसानी से केवल किसान के नाम से Digital Bhu naksha Haryana निकाल पाएंगे। डिजिटल भू नक्शा देखने के लिए आपके पास खसरा नंबर, खेवट नंबर जमाबंदी नकल (Jamabandi Nakal Haryana) यदि नहीं है। तो भी आप केवल Owner Name से भी  Digital Land Record Haryana  को Online Download करके Print Out  ले सकते हैं। हरियाणा राजस्व विभाग द्वारा जमीन का जमाबंदी निकालने के लिए jamabandi.nic.in पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर जमाबंदी निकालने की प्रक्रिया देखने के लिए यहां क्लिक करें। चलिए अब हम हरियाणा भू नक्शा यानी कि Digital Land Record Online देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

हरियाणा लैंड रिकॉर्ड में दर्ज जानकारी

जैसे आप ऑनलाइन हरियाणा डिजिटल लैंड रिकॉर्ड यानी की जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं। आपको उसमें निम्न जानकारी उपलब्ध होगी। लैंड रिकॉर्ड को डाउनलोड करने से पहले जमीन मालिक को जिला, तहसील, गांव, मुरब्बा, खसरा संख्या का चुनाव करना होता है। इसके बाद आप Haryana Digital Bhunaksa को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड किए गए डिजिटल भू नक्शा में निम्न जानकारी दर्ज होगी:-

  • जिले का नाम
  • तहसील का नाम
  • गांव का नाम
  • खेवट संख्या
  • खतौनी संख्या
  • मुरब्बा संख्या
  • खसरा संख्या
  • जमीन मालिक का नाम आदि दर्ज होगा।

हरियाणा किसानों के लिए उपयोगी लेख

 फसल बीमा योजना हरियाणा 2023हरियाणा कलेक्टर रेट
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन, गेट पासहरियाणा म्यूटेशन
हरियाणा में स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्कहरियाणा जमाबंदी नकल यहाँ देखें 
 किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

हरियाणा डिजिटल लैंड रिकॉर्ड कैसे निकाले

 हरियाणा के जमीन मालिक ऑनलाइन डिजिटल भू नक्शा देखना चाहते हैं। तो उन्हें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना चाहिए। किसी के साथ लेख में दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करना चाहिए। यह प्रक्रिया आप मोबाइल पर भी फॉलो कर सकते हैं।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें उसे ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए
  • वेबसाइट पर World Map दिखाई देगा इस पर Haryana Map की आकृति जिलों के नाम के साथ दिखाई देगी। अब आपको साइड बार में दिखाई दे रहे Menu पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको Search, Routing, Personalization विकल्प दिखाई देंगे यहां पर आपको Search पर क्लिक करना है।
  • Search पर क्लिक करने के बाद तीन विकल्प दिखाई देने Search Owner by Khasra, Khewat, Jamabandi Nakal
  • Search Owner by Khasra पर क्लिक करें।
  • जिला, तहसील, गांव, मुरब्बा, खसरा संख्या दर्ज करें।
  • विवरण सही से दर्ज करने के बाद Print पर क्लिक करें।

यहां से आप Digital Land Records Haryana ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ’s Digital Land Record Haryana

Q. हरियाणा लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. हरियाणा लैंड रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखने के लिए जमीन मालिक के पास खसरा या मुरब्बा संख्या होना आवश्यक नहीं है। केवल किसान के नाम से और जिला, तहसील, गांव का चुनाव करके भी ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड को देख सकते हैं। लैंड रिकॉर्ड देखने के लिए https://hsac.org.in/ पोर्टल पर विजिट करें और लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

Q. नाम से डिजिटल भू नक्शा कैसे डाउनलोड करें?

Ans. हरियाणा के किसान व जमीन मालिक नाम से डिजिटल भू नक्शा देखने के लिए https://hsac.org.in/ पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट पर दिखाई दे रहे MENU पर क्लिक करें। यहां पर सर्च पर क्लिक करें और ओनर नाम के आधार पर जिला तहसील गांव का चुनाव करें। यहां से आप Digital Bhu naksha डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. हरियाणा भू नक्शा देखने की वेबसाइट क्या है?

Ans. हरियाणा राज्य के किसान जमीन मालिक ऑनलाइन देखने के लिए https://hsac.org.in/ पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment