जमीन कैसे नापते है? मोबाइल से जमीन नापने का तरीका व सूत्र जाने | Mobile se Jameen Kaise Napate Hai

मोबाइल से जमीन नापने का तरीका:- यदि आप जमीन नापने की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो यह लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए। इस लेख में आप बखूबी जान पाएंगे कि जमीन नापने का फार्मूला/मोबाइल से जमीन नापने का तरीका क्या है? जमीन को Mobile पर कैसे नाप सकते हैं? जमीन नापने का Mobile Application भी आपको इस लेख में उपलब्ध करवाया जाएगा। इस लेख में अंत तक बने रहें और ध्यान पूर्वक जमीन नापने की प्रक्रिया को समझें। अब जमीन संबंधी दस्तावेज जैसे जमाबंदी, खसरा खतौनी, नक्शा इत्यादि को देखने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं। हम यहां पर समय-समय पर जमीन से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध करवाते रहते हैं। चलिए हम जमीन नापने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझते हैं।

मोबाइल से जमीन कैसे नापते है | How do you measure land

देखिए, जमीन नापने के लिए सबसे पहले आपको जमीन नापने की इकाईयों को बारीकी से समझना होगा। जमीन नापने की सबसे छोटी इकाई होती है वर्ग फुट (square fit) इसके बाद जमीन को हम बिस्वा इकाई से भी नापते हैं। जमीन को नापने के लिए पटवारी जरीब का इस्तेमाल करते हैं। जरीब एक प्रकार की जंजीर होती है। जरीब की मानक लम्बाई 66 फीट अथवा 22 गज अथवा 4 लट्ठे (Rods) होती है। जरीब में कुल 100 कड़ियाँ होती हैं, इस प्रकार प्रत्येक कड़ी की लम्बाई 0.6 फ़ुट या 7.92 इंच होती है। इस जरीब का इस्तेमाल राजस्थान सहित अनेक राज्यों में किया जाता हैं।

एक एकड़ में कितने बीघा जमीन होती है | हेक्टेयर व एकड़ की सम्पूर्ण जानकारी

जमीन को मीटर में कैसे नापते हैं?

सबसे पहले आपको आपको बता दे एक मीटर में 3.28 फीट area होता है। अगर कोई जमीन 100 मीटर लम्बाई है है और 105 मीटर चोड़ाई में है। तो कुल कितना फीट जमीन या मीटर जमीन है तो सबसे पहले हम मीटर में जानते है 100×105= 10500 मीटर जमीन है। अब अगर हमें इस जमीन को फीट में देखना है तो कैसे जाने हम 10500 से गुना करेंगे 3.28 का यानी एक मीटर में 3.28 फिट होता है तो 10500×3.28=34,440 फीट एरिया हुआ।

जमीन को वर्ग फीट में कैसे नापते?

जैसा कि हमने आपको बताया जमीन नापने की सबसे छोटी इकाई square feet होती है और प्लॉट/ भूखंड को नापने के लिए वर्ग फुट (square feet) का ही प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए एक भूखंड लेते हैं जो 50 फीट लम्बाई है और 90 फीट चोड़ाई वाला है। तो कुल जमीन कितना फीट होगी। इसके लिए हमें 50×90 करना होगा 50×90= 4500 वर्ग फीट कुल जमीन है।

दूसरा उदाहरण:-  अगर जमीन कि लम्बाई 57.5 फीट है और चोड़ाई 65.9 है तो जमीन कुल कितना फीट है तो इसके लिए 57.5×65.9= 3789.25 वर्ग फिट के बाद जो एरिया आया है वो इंच में होगा जैसे 3789 फीट 25 इंच इसी तरह आप गज में नाप निकल सकते है। एक गज में 3 फीट एरिया होता है। 3789.25/3 = 1263.08 गज।

भारतीय के राज्यों में 1 बीघा कितना होता है?

राज्यबीघा की समझ
असम14,400 वर्ग फुट 
बिहार27,220 वर्ग फुट
गुजरात17,427 वर्ग फुट
हरियाणा27,225 वर्ग फुट
हिमाचल प्रदेश8,712 वर्ग फुट
झारखंड27,211 वर्ग फुट
पंजाब9,070 वर्ग फुट
राजस्थान1 पक्का बीघा=27,225 वर्ग फुट 1 कच्चा बीघा=17,424 वर्ग फुट
मध्य प्रदेश12,000 वर्ग फुट
उत्तराखंड6,804 वर्ग फुट
उत्तर प्रदेश27,000 वर्ग फुट
पश्चिम बंगाल14,348वर्ग फुट

खेत को बीघा में कैसे नापे?

ज़ोनमापराज्य
ईस्ट इंडिया1 बीघा = 1,600 वर्ग गजअसम और बंगाल
पश्चिम भारत1 बीघा = 1,936 वर्ग गजगुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्से
मध्य भारत1 बीघा = 1,333.33 वर्ग गजमध्य प्रदेश
उत्तर भारत1 बीघा = 900 से 3,025 वर्ग गजसम्पूर्ण उत्तर भारत

जमीन नापने की इकाइयां

यूनिटकन्वर्जन फैक्टर
1 वर्ग फुट144 वर्ग इंच
1 वर्ग यार्ड (वर्ग यार्ड)9 वर्ग फुट
1 एकड़4,840 वर्ग गज
1 हेक्टेयर10,000 वर्ग मीटर (या 2.47 एकड़)
1 बीघा968 वर्ग गज
1 बीघा-पक्का3,025 वर्ग गज
1 बिस्वा48.4 वर्ग गज
1 किला4,840 वर्ग गज
1 अनकदम72 वर्ग फुट
1 सेंट435.6 वर्ग फुट
1 ग्राउंड2,400 वर्ग फुट
1 कनाल5,445 वर्ग फुट (8 कनाल = 1 एकड़)
1 कुंचम484 वर्ग गज
1 छातक180 वर्ग फुट
1 गुंटा1,089 वर्ग फुट

मोबाइल से जमीन नापने का तरीका (खेत/जमीन कैसे नापते हैं)

यदि हम खेत जमीन प्लॉट भूखंड को मीटर / फिट में मापने की कोशिश करते हैं। तो इसे मापने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। परन्तु अब डिजिटल जमाने में मोबाइल से ही खेत जमीन, प्लॉट भूखंड को नापा जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसी ही Mobile App के बारे में बता रहे हैं ,जिससे आप घर बैठे अपने Khet /Jameen Plot को आसानी से नाप सकते हैं। आमतौर पर जमीन को नापने के लिए बड़े स्तर पर एकड़ इकाई को प्रयोग में लाया जाता है। जमीन कि अन्य इकाइयां जैसे बीघा, बिस्वा, किला, लट्ठा आदि होती है। अब हम कैसे पता कर सकते हैं। कि एक्चुअल में अपनी जमीन कितने square feet है। कितने बीघा है। और कितना एकड़ जमीन है। चलिए हम एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जानते हैं।

मोबाइल से जमीन कैसे नापे? | Mobile se Jameen Kaise Napte Hai

सबसे पहले अपने मोबाइल पर (Geo Area GPS Area Calculator) Mobile App को Download करें। इस Application को Download करने के लिए यहां क्लिक करें। यह App सीधे Google Play Store से एप डाउनलोड कर सकते हैं।

Geo Area GPS Area Calculator
  • जब आप जमीन नापने की तैयारी कर रहे हैं। तो मोबाइल एप्लीकेशन को ऑन करने से पहले आपके मोबाइल में जीपीएस (GPS) location tracker ऑन होना चाहिए।
  • अपने Mobile App को ओपन करें और कुछ Setting को ध्यानपूर्वक समझे।
  • Geo Area App से नापना शुरू करने से पहले इसकी Setting करनी है। इसके लिए App को Open करके field measure option पर Click कीजिए और यहां पर आप एरिया यूनिट जो है वहां पर क्लिक कीजिए। उसके बाद एकड़ (AC) सेलेक्ट कर लीजिए।
  • Setting करने के बाद Back पर Click करके हम वापस आ जाते हैं। अब एक त्रिभुजाकार जैसा आइकन जो दिख रहा है, यहां पर हमें क्लिक करना है और यूज द जीपीएस(GPS) ऑप्शन को select कर लेना है और जब आप इसको select करते हैं तो आपका App एक बार फिर आपकी Location को दोबारा से relocates करता है और इसके बाद आप प्लस(+) के चिन्ह पर क्लिक करेंगे और आप जमीन नापना शुरू कर सकते हैं।

जमीन नापने का मोबाइल एप्प | Jameen Napne Ka App

  • जमीन नापने के लिए आप जहां से शुरू करना चाहते हैं पहले आप वहां पर खड़े हो जाइए। अब प्लस (+) के निशान पर क्लिक करना हैं। इसके बाद जो हमारा खेत है, उसके चारों तरफ चलना शुरू करते हैं।
  •  यहाँ एक बात का ध्यान रखें कि जहां-जहां भी आपको मोड़ना रहेगा वहां पर यह जो प्लस(+) का निशान बना हुआ है, उसे क्लिक कर दीजिएगा। इस तरह आप जहाँ से चलना शुरू किये थे वहीं पर आकर के रुकना रहेगा।
  • चारों तरफ चलकर रुकने के बाद जमीन का एरिया सेलेक्ट हो जायेगा। इसे आप Geo Area GPS Area Calculator एप्प में आप जमीन का वास्तविक माप एकड़ में चेक कर सकते है। इसमें दिखाई देगा कि आपका जमीन कुल कितने एकड़ का है।

मोबाइल एप्लीकेशन की अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं। ऐसी वीडियो में Geo Area एप्लीकेशन को प्रयोग करने के तरीके दिखाएं।

Leave a Comment