यदि आप अपने खेत जमीन का खसरा, खाता संख्या एवं जमाबंदी की नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए। इस लेख में राजस्थान अपना खाता ऑफिशल पोर्टल से Khata, khasra, Jamabandi Nakal देखने की आसान प्रक्रिया लिखी गई है। इसी के साथ यदि आप अन्य राज्यों का खाता, खसरा खतौनी नकल Online देखना चाहते हैं। तो आपको इस लेख में एक सारणी दी जाएगी। जिसमें सभी राज्यों का Bhulekh एवं Apna Khata, Khasra Number, Jamabandi Nakal Online देखने की प्रक्रिया लिखी गई है। Khata Khasra Nakal Rajasthan ऑनलाइन देखने के लिए Apna Khata Portal पर Visit कर सकते हैं और यह सभी दस्तावेज काश्तगार घर बैठे मोबाइल पर भी देख सकते हैं। चलिए हम खाता खसरा नकल देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।
अपना खाता खसरा नकल कैसे देखें?
राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा जमीन से जुड़े सभी भूलेख दस्तावेज को अपना खाता पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इस पोर्टल से किसान नाम दर्ज कर के भी जमीन की जानकारी जुटा सकते हैं। चलिए हम खसरा और खाता नंबर को कैसे Online देखते हैं। इस प्रक्रिया को समझते हैं।
सबसे पहले राजस्थान अपना खाता ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट होम पेज पर राजस्थान का संपूर्ण नक्शा दिखाई देगा। यहां पर जिस जिले का विवरण देखना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें। तहसील, ग्राम का चुनाव करें।
एक नया विंडो ओपन होगा यहां पर जमाबंदी पर क्लिक करें।
यदि आप जमाबंदी डाउनलोड करना चाहते हैं। तो पहले आवेदक का विवरण जरूर दर्ज करें। नाम पिता का नाम पता पिन कोड नंबर गांव का चुनाव करें।
- जमाबंदी का चुनाव करने के पश्चात नाम से देखे पर क्लिक करें।
- काश्तकार का नाम दर्ज करें और ढूंढे पर क्लिक करें।
- जिस काश्तगार के नाम से खसरा खाता विवरण देखना चाहते हैं। उस का चुनाव करें।
यहां पर जमीन का रकबा क्षेत्रफल और खाता खसरा नंबर दिखाई देगा।
- यदि आप जमाबंदी की प्रतिलिपि निकालना चाहते हैं। तो नकल पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया के आधार पर राजस्थान के काश्तकार अपनी जमीन का खाता खसरा एवं जमाबंदी नकल को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
- राजस्थान के समस्त जिलों की सूची जिनका खाता खसरा एवं नकल Online देख सकते हैं।