यूपी में परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें ऑनलाइन | Parivar Register Nakal UP 2024

Uttar Pradesh Government अपने प्रदेश के नागरिकों को Parivar Register Nakal को Online देखने की सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। अब राज्य के किसी भी नागरिक को Parivar Register Nakal UP देखने के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि UP Government द्वारा Parivar Register Nakal UP Online Check करने के लिए एक Web Portal esathi.up.gov.in Launch किया है । जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही आसानी से परिवार रजिस्टर नकल के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है। 

तो इस Article के जरिए हम आपको उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल क्या है ,परिवार रजिस्टर नियमावली 1970,परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े UP ,परिवार रजिस्टर लिस्ट 2024 Parivar Register nakal up download कैसे करें के बारे सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं । तो आइए जानते है इस बारे में …

भूलेख खतौनी, नक्शा उत्तर प्रदेश ऑनलाइन देखें

परिवार रजिस्टर नकल क्या है?

अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि परिवार रजिस्टर नकल क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रजिस्टर नकल का उपयोग एक वैध दस्तावेज के रूप में किया जाता है। यह दस्तावेज एक Identity  के रूप में काम करती है । UP परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता हर सरकारी काम के लिए होती है । आपको बता दे कि Government Pension लगवाने के लिए भी यूपी परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता होती है। UP के किसी भी नागरिक को किसी भी नौकरी के लिए दस्तावेज के रूप में भी Parivar Register Nakal आवश्यक है। तो आइए और जाने विस्तार से ….

Parivar Register Nakal UP 2024

आर्टिकल NameParivar Register Nakal UP
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रियाOnline
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
विभागपंचायती राज विभाग रज
Official Websitehttps://edistrict.up.gov.in/edistrictup/
परिवार रजिस्टर का नामांकन नम्बर0522-2304706

Parivar Register Nakal Uttar Pradesh

Uttar Pradesh के नागरिक Parivar Register Nakal Uttar Pradesh को अब आसानी से घर बैठे Online ही प्राप्त कर सकते है । इस Online सुविधा के माध्यम से नागरिकों को किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नही होगी । जिससे उनका समय भी बचेगा । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Parivar Register Nakal के अंतर्गत अगर किसी परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो उनके बैंक में पड़ा पैसा घर के उन सभी सदस्यों के बराबर हिस्सों में बांट दिया जाता है । जो भी Pariwar Register में Registered हैं। तो इस तरह परिवार रजिस्टर नकल उत्तर प्रदेश एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है ।

परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े UP

अब आपको हम परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े UP के बारे में विस्तृत विवरण देंगे । तो Pariwar Register me Naam jode UP के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website  https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ E-district पर login करे। इसके बाद आपको एक आसान सी Process को स्टेप by स्टेप Follow करना होगा। तो इस तरह आप आसानी से घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop की सहायता से परिवार रजिस्टर में नाम जोड़ पाएंगे । तो चलिए आपको बताते है इसकी पूरी process के बारे में …

परिवार रजिस्टर लिस्ट 2024

उत्तरप्रदेश द्वारा  परिवार रजिस्टर लिस्ट 2024 को online Portal पर जारी कर दिया गया है । परिवार रजिस्टर एक ऐसा दस्तावेज है ,जिसमे परिवार के सभी सदस्यों के नामों का पूर्ण विवरण होता है । इसके अतिरिक्त जब परिवार में किसी का भी जन्म होता है या किसी की मृत्यु हो जाती है । तो यह परिवार रजिस्टर लिस्ट Update कर दी जाती है । अगर UP में किसी भी नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना है ,तो इसके लिए आपके पास परिवार रजिस्टर होना बहुत आवश्यक है। अगर आपके परिवार में किसी सदस्य का नाम Pariwar Ragister List में नहीं है ,तो उन्हें अपना नाम जल्दी ही add करवा लेना चाहिए। क्योंकि अगर आपका नाम इस List में नही होगा ,तो आप सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाएंगे।

Parivar Register Nakal UP Download कैसे करें

अब आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि Parivar Register Nakal UP Download कैसे करें। तो 

Parivar Register Nakal UP Download करने के लिए आप नीचे दी गई Process को स्टेप by स्टेप Follow करें।

  • Parivar Register Nakal UP Download करने के लिए आप सबसे पहले
  • UP e district की official Website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए LINK पर Click करे
  • दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस website का Home page open होगा।
  • अब आपको यहाँ (सिटीजन लॉगिन ई साथी) पर क्लिक करें।
Parivar Register Nakal UP
  • इसकेे बाद आपको कुटुम्ब रजिस्टर नकल के Option पर Click करना होगा।
Parivar Nakal Registration
  • जहाँ आपको अपने परिवार की सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
Parivar Register Nakal Uttar Pradesh
  • परिवार रजिस्टर नकल Form Fill करने के बाद इसे submit कर दे।
  • सारी जानकारी को अच्छे से check करके Submit के button पर Click करे। इस तरह  से आपका आवेदन successfully submit  हो जाएगा  । इसके बाद आप परिवार रजिस्टर की नकल Download कर ले और PDF का Print Out निकाल ले।

तो इस तरह से आप आसानी से घर बैठे ही परिवार रजिस्ट्रेशन नकल UP online Download कर सकते है।

Leave a Comment