पीएम किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2024 | PM Kisan Mandhan Yojana List (PM-KMY) @maandhan.in

देश के किसानों को आत्मनिर्भर आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में अथक प्रयास जारी है। देश के सभी वर्गों को विकसित करने का जिम्मा केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार का भी है। वाणिज्य वर्गों को विकसित करना आसान है। परंतु देश के असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे किसान, मजदूर, कचरा बीनने वाले, ईट भट्ठा श्रमिक इन सभी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं पेंशन योजना से जुड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” की शुरुआत की गई . PM Kisan Mandhan Yojana के अंतर्गत लाभार्थी किसान एवं श्रमिक को 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के उपरांत प्रत्येक माह ₹3000 की पेंशन मिलेगी।

पीएम किसान मानधन योजना, किसान पेंशन योजना, श्रमिक पेंशन योजना को शुरू करना लाभप्रद होगा। केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Pension Yojana (Kisan Mandhan Yojana) को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ऑफिशल पोर्टल maandhan.in तैयार किया गया है। तो चलिए अब हम जानते हैं पीएम किसान मानधन योजना (PM-KMY) क्या है, किसान पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं इसे विस्तार पूर्वक इस लेख में दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

PM Kisan Mandhan Yojana Kya Hai | PM KMY 2024

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किसानों के लिए और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना श्रमकों के हित में शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत जो भी किसान /श्रमिक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है। उन्हें आवेदन हेतु आग्रह किया जा रहा है। जो किसान इस समय कुछ अंशदान करके आवेदन कर लेते हैं। उन्हें 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के उपरांत हर महीने ₹3000 या वार्षिक ₹36000 पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। श्रमिक एवं किसानों को इस योजना में सम्मिलित होने के लिए केवल ₹55 से लेकर ₹200 प्रति महीना बीमा प्रीमियम के रूप में जमा करवाना है।

यह योजना असंगठित श्रमिक Unorganized Workers (UW) श्रमिकों के कल्याण हेतु शुरू की गई है। वर्तमान में लगभग 43 करोड असंगठित श्रमिक कठिन मेहनत करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इन किसान श्रमिकों की वृद्धावस्था का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) की शुरुआत की गई।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की पात्रता

पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत जो किसान अपने खेत पर श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हैं। तथा जिन की आय ₹15000 मासिक से अधिक नहीं है। ऐसे किसानों को इस योजना में प्राथमिकता के तौर पर आवेदन हेतु आग्रह किया जा रहा है। पीएम किसान मानधन योजना अर्थात किसान पेंशन योजना (Kisan Pension Yojana) आवेदन के लिए किसानों को निम्न पात्रता पूर्ण करनी होगी।

  • आवेदक किसान की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक किसान असंगठित तौर पर कृषि क्षेत्र में कार्यरत हो।
  • Kisan Pension Yojana में लघु एवं सीमांत किसान आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन किसानों की उम्र 18 वर्ष है उन्हें ₹55 प्रति महीना प्रीमियम भुगतान करना होगा।
  • जिन किसानों की उम्र 40 वर्ष है उन्हें लगभग ₹200 प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • आवेदक किसान को ही इस पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना लाभार्थी लिस्ट  

पीएम किसान पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

जो किसान पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं अर्थात किसान मानधन योजना में आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे

  • आवेदक किसान का पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज हो सकते हैं।
  • बैंक पासबुक विवरण (IFSC Code) के साथ
  • जनधन खाता संख्या
  • किसान का मोबाइल नंबर

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana के दिशा निर्देश

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना यानी कि किसान पेंशन योजना (PM Kisan Pension Yojana) केवल असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे किसानों के लिए एवं जिन किसानों के पास 2 एकड़ से कम जमीन है। ऐसे किसान योजना में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व किसानों को नीचे दिए गए निर्देश को सही से पढ़ लेना चाहिए:-

  • आवेदक किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • महिला किसान भी पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • जिन किसानों की आय ₹15000 मासिक से अधिक है। उन्हें इस योजना में आवेदन नहीं करना चाहिए।
  • ऐसे क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक जैसे असंगठित श्रमिक (UW) ज्यादातर घर आधारित श्रमिकों, सड़क विक्रेताओं, मध्याह्न भोजन श्रमिकों, हेड लोडर, ईंट भट्ठा श्रमिक, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, स्वयं के खेत के श्रमिक योजना के उचित पात्र हैं।
  • यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है जिसके तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद प्रति माह 3000/- रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी और यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी का जीवनसाथी 50% प्राप्त करने का हकदार होगा। पारिवारिक पेंशन के रूप में पेंशन की. पारिवारिक पेंशन केवल पति/पत्नी पर लागू होती है।
  • योजना की परिपक्वता पर, एक व्यक्ति रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा।
  •  3000/- पेंशन राशि पेंशन धारकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करती है।
  • यह योजना असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए एक श्रद्धांजलि है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान देते हैं।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना

PM Kisan Mandhan Yojana Registration कैसे करें

पीएम किसान मानधन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। आप भी गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।
  • वेबसाइट होम पेज पर मेनू बार में दिखाई दे रहा Service सेक्शन में New Enrollment पर क्लिक करें।
  • यहां पर Registration के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे। 
  • NOTE:– किसान श्रम मानधन योजना लाभ प्राप्ति के लिए किसान खुद से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC VLA) पर संपर्क कर सकते हैं।
  •  खुद से आवेदन करने के लिए Self Enrollment पर क्लिक करें।
  • यहां पर किसान अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP सत्यापन करें।
  • OTP सत्यापन के बाद आप डेस्कबोर्ड पर आ जाएंगे।
  •  Enrollment सेक्शन में दिखाई दे रहे PM-KMY पर क्लिक करें।
  • यहां पर आवेदन हेतु फॉर्म दिखाई देगा इसे पूरा भरे।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करके फॉर्म को समेट कर दें।
  • यहां से आप PM KMY के लिए सफलतापूर्वक आयोजन कर पाएंगे।

इसी प्रक्रिया को फॉलो करके PM Kisan Mandhan Yojana Registration ऑनलाइन कर सकते हैं।

PM Kisan Mandhan Yojana Status

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना स्टेटस देखने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं। वेबसाइट होम पेज पर मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

  • ऑफिसियल पोर्टल पर आ जाए
  • योजना से जुड़ी जानकारी के लिए Service सेक्शन का चुनाव करें।
  •  PM Kisan Mandhan Yojana Status (Claim) के लिए Check Claim Status पर क्लिक करें।
  • यहां से आप पीएम किसान मानधन योजना स्टेटस को देख सकते हैं।

PM Kisan Pension Yojana Chart 2024

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के अंतर्गत किसानों को ₹55 से लेकर ₹200 प्रति महीना अंशदान के रूप में हर महीने बैंक अकाउंट से जमा कराना होगा। इसे जमा कराने और जमा राशि का चार्ट देखने के लिए अब नीचे दी गई सारणी को देखें।

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए)सुपरनेशन एज (बी)सदस्य का मासिक योगदान (रु।) (सी)केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु।) (डी)  कुल मासिक योगदान (रु।) (कुल: C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

Leave a Comment