पीएम स्वनिधि योजना 2023 | PM Svanidhi Yojana | 20,000 Loan, Form, List 

भारत के ऐसे लोग जो सड़क विक्रेता, स्ट्रीट वेंडर, रेडी, ठेला लगाकर छोटे व्यापर से जुड़े हुए हैं। ऐसे आत्मनिर्भर भारतीयों के लिए “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना” की शुरुआत की गई है। PM Svanidhi Yojana उन सभी स्ट्रीट वेंडर के लिए शुरू की गई है जिनका व्यापर कोरोना काल में चौपट हुआ था। उन्हें पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपये से लेकर ₹50,000 तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। पीएम स्वनिधि योजना की समय अवधि 2024 तक बढ़ाई गई है। Svanidhi Loan Scheme सड़क विक्रेताओं के लिए एक विशेष माइक्रो क्रेडिट (Micro Credit) की सुविधा है।

यदि आप भी अपने रेडी बिजनेस को (ठेला लगाकर किया जाने वाला व्यापार) बढ़ाने के लिए Svanidhi Rin लेना चाहते हैं। तो इस लेख में हम आपको पीएम आत्मनिर्भर स्वनिधि लोन योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। आप नीचे दी गई जानकारी को पूर्ण रूप से पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें।

पीएम कृषि सिंचाई योजना

PM Svanidhi Portal pmsvanidhi.mohua.gov.in

पीएम निधि पोर्टल पर आप नीचे दिए गए सेवाओं का ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं जैसे:-

  • 10K  ऋण के लिए आवेदन करें
  • 20K ऋण के लिए आवेदन करें
  • 50K ऋण के लिए आवेदन करें
  • LOR  सह ऋण  के लिए आवेदन करें
  • अपने आवेदन की स्थिति जाने

पीएम स्वनिधि योजना | PM Swanidhi Yojana

कोविड-19 के चलते रेडी बिजनेस (सड़क वेंडर्स) को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। सड़क विक्रेताओं को फिर से सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भरता स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई। स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका का संरक्षण और स्ट्रीट वेंडिंग का विनियमन) अधिनियम 2014 के अंतर्गत लाभार्थी सड़क विक्रेताओं की पात्रता मापदंड के आधार पर ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का 7% ब्याज दर पर आत्मनिर्भर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। PM Svanidhi Scheme में मुख्य पात्र सड़क विक्रेता, रेहड़ी पटरी वाले, जो ULB पंजीकृत पहचान पत्र धारक है। उन्हें माइक्रो फाइनेंस उपलब्ध करवाया जाता है। अब हम प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के अंतर्गत आवेदक की पात्रता, योजना लाभ, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझते हैं।

Svanidhi Eligibility | स्वनिधि लोन के लिए पात्रता

पेंशन योजना के अंतर्गत जो भी सड़क विक्रेता अपने व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए ऋण चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई कुछ पात्रता मापदंड को पूर्ण करना होगा जैसे:-

  • योजना अंतर्गत जो भी सड़क विक्रेता आवेदन करना चाहते हैं। वह शहरी क्षेत्र में कार्य कर रहे हो तथा शहरी स्थानीय निकायों ( ULB) द्वारा जारी किए गए वेंडिंग प्रमाण पत्र, पहचान पत्र रखने वाले स्ट्रीट वेंडर्स ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  •  जिन स्ट्रीट वेंडर्स की सर्वेक्षण के दौरान पहचान की गई है। उन्हें इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जिन्हें पहचान पत्र नहीं दिया गया है। उन्हें प्रमाण पत्र बना कर दिया जाएगा।
  • स्ट्रीट वेंडर जो ULB के नेतृत्व में पहचान सर्वेक्षण में छूट गए हैं। उन्हें सर्वेक्षण पूरा करने के बाद उन्हें बिल्डिंग कमेटी द्वारा LOR जारी किया जाएगा।
  • स्ट्रीट वेंडर की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

एसबीआई पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई करें

निधि योजना के लिए क्या-क्या कागज चाहिए।

पीएम से निधि योजना आवेदन के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए। जिसमें पहचान पत्र के रूप में आप आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासवर्ड आदि दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए दस्तावेज को सही से समझे।

  • स्ट्रीट वेंडर आईडी कार्ड
  • अल्पसंख्या की स्थति
  • दिव्यांग का प्रमाण पत्र (यदि हो तो)

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि

प्रधानमंत्री आत्म निर्भर स्वनिधि योजना (Pradhan Mantri Svanidhi Scheme) के अंतर्गत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय ऋण के रूप में ₹10,000 से लेकर ₹50,000 तक की राशि उपलब्ध करवाई जाती है।

  • प्रथम ऋण राशि ₹10000
  • द्वितीय ऋण राशि ₹20000
  • तृतीय ऋण राशि ₹50000

ब्याज एवं सब्सिडी | स्वनिधि ऋण ब्याज दर

देखा जाए तो स्ट्रीट वेंडर्स को ना के बराबर ब्याज राशि का भुगतान करना पड़ता है। क्योंकि सरकार द्वारा इस राशि पर 7% सब्सिडी ही उपलब्ध करवा दी जाती है। इसलिए जो स्ट्रीट वेंडर PM Svanidhi Yojana के अंतर्गत 10K/20K/50/ LOR Loan के लिए आवेदन करते हैं। उन्हें निम्न प्रारूप में सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है।

  • रेडी, ठेला पटरी विक्रेता थोक विक्रेता स्ट्रीट वेंडर प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्ति पर 7% की दर से ब्याज ऋण में छूट पाने के पात्र हैं।
  •  ब्याज सब्सिडी दावों का भुगतान (भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर किया जाएगा ) गैर एनपीए खाता धारक 7% ब्याज राशि छूट पाने के पात्र होंगे।
  • ब्याज सब्सिडी का भुगतान अदवार्षिक समय अवधि में किया जाएगा।

स्वयं सहायता समूह लोन की जानकारी

PM Svanidhi Yojana की समय अवधि

जो भी स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि लोन प्राप्त करना चाहते हैं। उन्हें निश्चित समय अवधि में ब्याज सहित अपने मूलधन की अदायगी करनी होगी। क्योंकि वर्किंग कैपिटल लोन टर्म लोन (मासिक किस्तों किस्तों में पुनर्भरण पर आधारित होगा)

  • पहली किस्त ₹10000 की जिसे 12 महीने के लिए स्ट्रीट वेंडर को दिया जाएगा।
  • दूसरी किस्त ₹20000 अधिकतम 18 महीने के लिए दिया जाएगा।
  • तीसरी किस्त ₹50000 अधिकतम 36 माह के लिए।

स्वनिधि लोन के लिए कैसे आवेदन करें | PM Svanidhi Yojana Loan Apply

पीएम निधि योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भरता निधि लोन के लिए स्ट्रीट वेंडर pmsvanidhi.mohua.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप नीचे दि गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  •  दिए गए लिंक पर क्लिक करें ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए।
  • होम पेज पर लोन ऋण राशि के साथ आवेदन लिंक दिखाई देगा अतः आप जितना लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • एक नए पेज पर रीडायरेक्ट होंगे यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ओटीपी सत्यापन करें।
  • आपके पास आधार कार्ड है पूछा जाएगा हां पर क्लिक करें।
  • स्ट्रीट वेंडर अपनी पात्रता चुने।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • खोजे पर क्लिक करें।
  • यहां पर आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इसमें पूछी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें और सबमिट करें।

एक बार जब आप उपरोक्त 3 चरणों का पालन कर लेंगे। तो आप पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार हैं। आप अपने आप को सीधे और आप के पास एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

 किसान क्रेडिट कार्ड योजना

PM Svanidhi List 2023 | PM Svanidhi Yojana Vendor List

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भरता स्वनिधि लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।
  • योजना दिशा निर्देशन में विक्रेता सर्वेक्षण सूची पर क्लिक करें।
  • अपने राज्य एवं ULB का नाम चयन करें।
  • अन्य जानकारी यदि उपलब्ध है। तो दर्ज करें
  • अन्यथा खोजे पर क्लिक करें
  • यहां पर आप PM Svanidhi List  2023 ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

PM Svanidhi 20000 Loan

PM Svanidhi Scheme के अंतर्गत यदि आप ₹20000 का लोन लेना चाहते हैं। तो नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे 20K लोन के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP सत्यापित करें।
  • आधार कार्ड का चयन करें और अपनी पात्रता का चुनाव करें।

तीन चरण पूर्ण होने के पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसमें दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार आपको जल्द ही बैंक PM Svanidhi 20000 Loan राशि सीधे डीबीटी के द्वारा बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

PM Svanidhi Status Check Online

पीएम सम्मन निधि योजना आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक करने के लिए आप दी गई प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

  •  दिए गए लिंक पर क्लिक करें। ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।
  •  वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे “अपने आवेदन की स्थिति जाने” पर क्लिक करें।
  • आवेदन क्रमांक मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP दर्ज करें।
  • खोजें पर क्लिक करें।
  • यहां से आप आसानी से pm svanidhi status को Online Check कर सकते हैं।

पीएम स्वनिधि हेल्पलाइन नंबर | PM Swanidhi Helpline Number

यदि आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है। तो आप प्रधानमंत्री स्वनिधि हेल्पलाइन नंबर (PM Svanidhi Helpline Number) का उपयोग कर सकते हैं। सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे बीच सोमवार से शनिवार तक टोल फ्री नंबर 1800 11 1979 पर कॉल कर सकते हैं।

PM Svanidhi Helpline Service 8 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, असमिया, गुजराती और मराठी) में उपलब्ध है।

अनु क्रमांक.राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशनोडल अधिकारी का नामपूरा आधिकारिक पतालैंडलाइन नंबर :मोबाइल नंबर.
1अंडमान और निकोबार द्वीप समूहश्रीमती आशा चौधरी मल्होत्राकार्यालय नगर परिषद, पोर्ट ब्लेयर03192-2345079434264655
2आंध्र प्रदेशएन। अमरैयामुनीपाल क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन के लिए ओ / ओ मिशन, सहस्र भवन, द्वितीय तल, गोरंटला, गुंटूर -5000340863-23473147901675607
3अरुणाचल प्रदेशनिक्सन लेगोUD & Housing विभाग मोवब- II, ईटानगर0360-2214413 0360-22170027005645547 8131886788
4बिहारउमाकांत पांडेयूडी एंड एचडी विभाग, विकास भवन, नया सचिवालय, बेली रोड पटना -158676069935
5छत्तीसगढ़श्री आर। के। डोहरेचौथी मंजिल, डी ब्लॉक, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ 4920020771-22224069179070911
6चंडीगढ़श। अनिल कुमार गर्गकमरा नंबर 12, पहली मंजिल, नगर निगम भवन, सेक्टर 17, चंडीगढ़0172-50214099815501422
7दादरा और नगर हवेलीश्री। मोहित मिश्राविपक्ष। ओल्ड आरटीओ कार्यालय, 66 केवी रोड, अमली, सिलवासा – डी एंड एनएच -3962300260-26331919013811072
8दमन और दीवश्री। मोहित मिश्राविपक्ष। ओल्ड आरटीओ कार्यालय, 66 केवी रोड, अमली, सिलवासा – डी एंड एनएच -3962300260-26331919013811072
9दिल्लीश्री सत्येन्द्र सिंह दुसावतशहरी विकास विभाग (जीएनसीटीडी), सी-विंग, 10 वीं मंजिल, दिल्ली सचिवालय011-233922677703919789
10गोवासंध्या पाल सहायक परियोजना अधिकारीगोवा राज्य शहरी विकास एजेंसी, 6 वीं मंजिल, श्रमशक्ति, भवन, पट्टो प्लाजा, पणजी, गोवा, 4030010832-2437210/24374159922958421
11गुजरातहरेश ब्रह्मभट्ट सिद्धार्थ पटेलगुजरात शहरी आजीविका मिशन, पहली मंजिल, जीएमएफबी बिल्डिंग, सेक्टर-10-ए, गांधीनगर -382010079-29750283 079-232208507573014629
12हरियाणाश। दिनेश शर्माराज्य शहरी विकास प्राधिकरण हरियाणा, शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय, Bays No. 11-14, सेक्टर -4, पंचकुला, हरियाणा0172-25603169888555522
13हिमाचल प्रदेशश। राजेंद्र चौहान श। नरेश कश्यपशहरी विकास विभाग के निदेशालय एच.पी. शिमला0177-2809806 0177-28097769418091964 7018404673
14जम्मू और कश्मीरश्री. अभिषेक शर्मासिविल सचिवालय श्रीनगर / जम्मू0194-2506255 0191-25741969906545614
15झारखंडकुमार बाम बिनोद कुमार ठाकुरएफएफपी बिल्डिंग, 3 आरडी फ्लोर, डीएचडब्ल्यूडब्ल्यूए, राँची – 83400465124019559006975194 9431760277
16कर्नाटकसुमति बी एसमिशन निदेशक – डीएवाई-एनयूएलएम, नंबर 04, तीसरी मंजिल, मैं शुगर बिल्डिंग, सामने। टाउन हॉल, जे.सी रोड, बैंगलोर-560002।080-25599991/2/39900991332
17केरलराजेश कुमार पी, एसएमएम, (कौशल और आजीविका), दिन- एनयूएलएम-कुडुंबश्रीकुदुम्बश्री राज्य मिशन कार्यालय TRIDA पुनर्वास भवन, मेडिकल कोलाज तिरुवनंतपुरम-केरला -6950110471-2553556,25547169446041213
18मध्य प्रदेशरणवीर कुमारपालिका भवन, भोपाल के पास 6 नो बस स्टॉप शिवाजी नगर0755-25540807869074970
19महाराष्ट्रश्री अमोल देशपांडे श्री रविंद्रजधवनगरपालिका प्रशासन निदेशालय, जीटीएस भवन, सर पचनखाना रोड, वर्ली, मुंबई022 249468809561876364 8329925501
20मणिपुरश्रीमती जयरानी लेशरामउप सचिव, मणिपुर शहरी विकास एजेंसी (MUDA), पीडीए कार्यालय भवन, उत्तर AOC, इंफाल 7950019615435858
21मिजोरमक्रोज़्ज़र्मावी, एसएमएम, डीएवाई-एनयूएलएमशहरी देव। & गरीबी उन्मूलन विभाग, एमएनईसीओ, खतला। आई। ज़ौल, मिज़ोरम0389-2335189862356333
22नगालैंडश। पेटीविल खाटूशहरी विकास निदेशालय, सिविल सचिवालय के नीचे, कोहिमा -797001, नागालैंड9436017924
23ओडिशाश्री संतोष कुमार मोहपात्राराज्य मिशन प्रबंधक, राज्य शहरी विकास एजेंसी (SUDA), H & U D विभाग, ओडिशा सरकार, भुवनेश्वर – 7510140674-24323179437111133 8249086600
24पुदुचेरीपी। सेकरस्थानीय प्रशासन विभाग नं। 16, रुए सफ़रन, Bussy St, पुदुचेरी के पास, 60500141329707739486603873
25पंजाबश्री. संदीप कुमारस्थानीय प्रशासन विभाग नं। 16, रुए सफ़रन, बसी सेंट, पुदुचेरी के पास, 6050010172-26192177700000867
26राजस्थाननितिन पारीक श्री वी.डी. सकरवालजी -3, रमजहल रेजीडेंसी क्षेत्र, सिविल लाइंस क्रॉसिंग के पास0141-22232399166669638 9314096476
27सिक्किमश्रीमती श्रीजना छेत्रीअवर सचिव, शहरी विकास, सरकार। सिक्किम, गंगटोक की9733301111
28तमिलनाडुएम. इलमपारथीनगर निगम प्रशासन का गठन044-298644439443428995
29तेलंगानाश्री चैतन्य640, एसी गार्ड, मसाब टैंक, ओपीटी: पीटीआई बिल्डिंग, हैदराबाद -500004040-23302150/529701385136
30त्रिपुराश्री। संतोष देबसंयुक्त निदेशक, शहरी विकास विभाग के 5 वें फ्लोर यूडी भवन, SAKUNTALA रोड, AGARTALA, TRIPURA0381-23293019436495197
31उत्तर प्रदेशश्रीमती नेहा शर्मानिदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, स्थानीय निकाय निदेशालय, सेक्टर -7 गोमती नगर विस्तर, लखनऊ -2260220522-28381178189077786

FAQ’s PM Svanidhi Yojana 2023

Q. पीएम स्वनिधि योजना क्या है?

Ans. कोविड-19 के दौरान स्ट्रीट वेंडर सड़क विक्रेताओं के लिए चौपट बिजनेस को फिर से शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भरता निधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना में स्ट्रीट वेंडर अपने बिजनेस को फिर से शुरू करने के लिए ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। यह रेट 7% सब्सिडी के साथ उपलब्ध करवाया जाता है।

Q. स्वनिधि लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  Svanidhi Laon प्राप्ति के लिए पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर ऑफिशल वेबसाइट पर 10K /20K एवं 50K लोन आवेदन हेतु सीधा लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP सत्यापित करें। अपनी पात्रता का चुनाव करें। तीन चरण पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। इसे ध्यान पूर्वक करें या नजदीकी है ग्राहक सेवा केंद्र CSC पर संपर्क करें।

Q.  स्वनिधि लोन कितने दिन के लिए मिलता है?

Ans. प्रथम लोन ₹10000 का जो कि 12 माह की अवधि तक दिया जाता है। दूसरा ₹20000 का जो अधिकतम 18 महीने की अवधि के लिए दिया जाता है। तीसरा ₹50000 का लोन जो की अधिकतम 36 महीने की अवधि के लिए दिया जाता है।

Leave a Comment