उत्तराखंड में जमीन की रजिस्ट्री कैसे चेक करें 2024

Uttarakhand Land Registry Record:- यदि आप उत्तराखंड राज्य के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑफिशल वेबसाइट से जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी खोज रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। इस लेख में हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि आप जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं। आपको जानकर हर्ष होगा स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा registration.uk.gov.in पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर आप Uttarakhand Property Registry ऑनलाइन देख सकते हैं। इन दस्तावेजों को देखने के लिए उपलब्ध सुविधाओं में खसरा नंबर, खरीददार एवं बेचने वाले के नाम से भी जमीन की रजिस्ट्री चेक की जा सकती है। land registry uk को मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं।

चलिए, हम आपको जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे देखते हैं तथा जमीन पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज को ऑनलाइन चेक करने की आसान प्रक्रिया लेख में विधिवत की जा रही है। आप बस इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें। चाहे आप मोबाइल पर भी इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

Uttarakhand Land Registry Record

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कभी भी जमीन की स्थानांतरण एवं बेचन स्थिति में सरकार द्वारा रजिस्ट्री प्राप्त करना आवश्यक है। तब जाकर हम उस प्रॉपर्टी के मालिकाना हक को प्राप्त कर सकते हैं। उत्तराखंड के स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के दफ्तर में रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात कुछ दिनों बाद ऑफिशल वेबसाइट registration.uk.gov.in पर रजिस्ट्री सम्मिट कर दी जाती हैं।  जिसे आप खसरा नंबर से, गांव के नाम से, प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने वाले के नाम से, रजिस्ट्री क्रमांक से, खतौनी नंबर से, खेवट नंबर से ऑनलाइन देख सकते हैं। आवेदक के पास जिस प्रकार की जानकारी उपलब्ध है उसी जानकारी से Uttarakhand Registry को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। चलिए हम अब रजिस्ट्री ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

About BhulekhUttarakhand Bhulekh
StateUttarakhand (उत्तराखंड)
Year2022
उत्तराखंड भू नक्शाClick Here
UK Khasra KhatauniClick Here
उत्तराखंड जमीन का सर्किल रेटClick Here

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें Uttarakhand

 जमीन की रजिस्ट्री को ऑनलाइन देखना बहुत आसान है। परंतु ऑनलाइन अपलोड होने के लिए विभाग को कुछ समय चाहिए अर्थात रजिस्ट्री के कुछ समय बाद आप ऑनलाइन जमीन पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज चेक कर सकते हैं। चलिए अब हम ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर चलते हैं और उत्तराखंड का जमीन रजिस्ट्री चेक करते हैं।

सबसे पहले उत्तराखंड के स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

Uttarakhand land registry
  • वेबसाइट होम पेज पर ऑनलाइन सर्विसेज में दिखाई दे रहे e-Search (Registered Documents) पर क्लिक करें।
  •  जैसे ही आप किस विकल्प पर क्लिक करते हैं एक नया विंडो ओपन होगा।
  •  यहां पर uk land registry search करने के अनेक विकल्प दिखाई देंगे।
Uk Land Registry
  • आप आज इस विकल्प का चुनाव करना चाहते हैं, उसे चुने।
  • उदाहरण के लिए हम गांव अनुसार uk land registry देखने के विकल्प को चुन रहे हैं।
  • गांव वाइज पर क्लिक करें।
  • अपना जिला सब रजिस्ट्रार ऑफिस रजिस्ट्री वर्ष, गांव के नाम का चुनाव करें।
  • सर्च पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्री लिस्ट दिखाई देगी। इसमें दर्ज जानकारी के अनुसार रजिस्ट्री विवरण दिखाई देगा।
uttarakhand Registry Check

इसी प्रक्रिया के आधार पर उत्तराखंड के किसी भी जिला तहसील ग्राम पंचायत का चुनाव करके आप रजिस्ट्री दस्तावेज देख सकते हैं तथा अमुक व्यक्ति के नाम प्रॉपर्टी स्थानांतरण हुई या नहीं इसे भी आसानी से देख सकते हैं।

उत्तराखंड के समस्त जिलों के लिस्ट जिनकी uk land registry search की जा सकती है:-

lmora | अल्मोड़ाBageshwar | बागेश्वर
Chamoli | चमोलीChampawat | चंपावत
Dehradun | देहरादूनHaridwar | हरिद्वार
Nainital | नैनीतालPauri Garhwal | पौड़ी गढ़वाल
Udham Singh Nagar | उधम सिंह नगरPithoragarh | पिथौरागढ़
Tehri Garhwal | टिहरी गढ़वालUttarkashi | उत्तरकाशी

FAQ’s Uttarakhand Land Registry Record

Q. उत्तराखंड जमीन की रजिस्ट्री कैसे चेक करें?

Ans. उत्तराखंड जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे ऑनलाइन सर्विसेज में रजिस्ट्री डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करें। यहां पर आवश्यक विवरण दर्ज करें। अब उत्तराखंड के जमीन रजिस्ट्री को आसानी से चेक कर पाएंगे।

Q. उत्तराखंड प्रॉपर्टी रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे?

Ans. यदि किसी संपत्ति का हाल ही में स्थानांतरण या बेचान हुआ है तो ऐसी स्थिति में  कुछ समय बाद स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्री विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल पर  रजिस्ट्री की जानकारी को अपलोड कर दिया जाता है। जिससे आप आसानी से चेक कर सकते हैं और रजिस्ट्री चेक करने के लिए विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल तैयार किया गया है।

Q.  जमीन की रजिस्ट्री दस्तावेज कैसे देखें?

Ans. जमीन की रजिस्ट्री होने के पश्चात ऑफिशल वेबसाइट पर  जमीन की रजिस्ट्री जानकारी अपलोड कर दी जाती है। जिससे आसानी से चेक किया जा सकता है।  उत्तराखंड स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। जहां से खसरा नंबर खेवट नंबर खतौनी नंबर गांव वाइज तथा प्रॉपर्टी खरीदार या पहचान करने वाले के नाम से भी प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज देख सकते हैं।

Leave a Comment