Bhu Naksha Patna (मात्र 2 मिनट में पटना भू नक्शा ऑनलाइन देखें)

Bhu naksha Patna:- बिहार के पटना जिले में जो भी किसान एवं भूमि मालिक अपनी भूमि का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते हैं। उन सभी के लिए यह लेख मददगार साबित होगा। इस लेख में Bhu Naksha Patna ऑनलाइन देखने की आसान प्रक्रिया लिखी गई है। आपको जानकर हर्ष होगा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन का रेखांकित मानचित्र ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.bihar.gov.in लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर  जिला, सब डिवीजन, सर्वे नंबर दर्ज करके भूमि का नक्शा ऑनलाइन देखा जा सकता है। और हां, किसान अपने मोबाइल पर भी घर बैठे जमीन का नक्शा (Patna Bhunaksha) देख सकते हैं। भू नक्शा पटना ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे  प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तार पूर्वक प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। अतः नीचे दी गई प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Bhu naksha Patna

पटना भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है। इसी के साथ बिहार राज्य के किसी भी जिला, अंचल का भूमि नक्शा ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। किसानों को जमीन की जानकारी और आवश्यक दस्तावेज को उपलब्ध करवाने हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा biharbhumi.bihar.gov.in पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर किसान अपने खेत जमीन की जमाबंदी पंजी, रजिस्टर 2, रैयत नाम से खतौनी देख सकते हैं। और पटना निवासी भूमि का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए bhunaksha.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। चलिए अब हम ऑनलाइन भूमि नक्शा (Patna Bhunaksha) देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

लेखभू नक्शा
राज्यपटना बिहार
दाखिल खारिज स्टेटस देखेंक्लिक करें
Bihar Stamp Dutyक्लिक करें
बिहार में जमीन का सर्किल रेट (MVR) क्लिक करें
भूमि सुधार विभागhttp://biharbhumi.bihar.gov.in/

पटना भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

  • बिहार पटना जिले का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • वेबसाइट होम पेज पर जिला सब डिवीजन का चुनाव करें।

NOTE:- भूमि सुधार विभाग द्वारा वर्तमान में पटना जिले का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं करवाया गया है। जल्द ही पटना जिले का ऑफिशल वेबसाइट पर भू नक्शा देखने की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। बरहाल हम अभी अन्य जिले का भू नक्शा देखते हैं। जैसे ही Patna Bhunaksha देखने की सुविधा उपलब्ध होगी इसी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से देख पाएंगे।

  • Plot info चेक करें।
  • LPM Report पर क्लिक करें।
  • न्य विंडो ओपन होगा। आप पीडीऍफ़ भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। 
Bhunaksha Patna

भू नक्शा पटना ऑफलाइन कैसे निकाले?

पटना जिले के किसी भी अंचल, हल्का, मौजा के आधार पर भूमि का नक्शा निकलवाना चाहते हैं। तो आपको नक्शे के लिए नजदीकी राजस्व विभाग कार्यालय में संपर्क करना चाहिए। इसके अतिरिक्त गांव देहात में पटवारी लेखपाल जमीन संबंधी कार्यों को देखते हैं और पटवारी से संपर्क कर सकते हैं।

  • नजदीकी राजस्व विभाग कार्यालय या तहसील कार्यालय में संपर्क करें।
  • भूमि नक्शा प्राप्ति आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म में जमीन का खाता नंबर, खसरा नंबर किसान का नाम ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • आवेदन फॉर्म कार्यालय में जमा करवा दें।
  • कुछ समय बाद कार्यालय अधिकारियों द्वारा आप को जमीन नक्शा उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त पटवारी/लेखपाल भी आपको पटना भूमि नक्शा उपलब्ध करवाने हेतु कटिबद्ध है।
  • इन दोनों प्रक्रियाओं के आधार पर Patna Bhunaksha ऑनलाइन देख सकते हैं।

FAQ’s Bhu naksha Patna

Q.  पटना भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर अभी तक पटना जिले का भू नक्शा उपलब्ध नहीं करवाया है। अतः आप पटना के किसी भी अंचल हल्का मौजा के आधार पर जमीन नक्शा नहीं देख पाएंगे। अभी हाल फिलहाल आपको ऑफलाइन माध्यम से अर्थात लेखपाल/पटवारी यह तहसील कार्यालय से ही जमीन का नक्शा प्राप्त हो सकता है।

Q.  भू नक्शा पटना  कैसे निकलवाए?

Ans. बिहार में भूमि का नक्शा कुछ राज्यों का ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है। परंतु पटना जिले का भू नक्शा अभी तक ऑफलाइन ही प्राप्त करना होगा। नजदीकी राजस्व विभाग कार्यालय यह पटवारी लेखपाल से संपर्क कर सकते हैं। तहसील स्तर पर भी भूमि नक्शा प्राप्त किया जा सकता है।

Q. बिहार भूमि नक्शा में क्या-क्या जानकारी दर्ज होती है?

Ans.  जमीन के नक्शे में किसान का नाम, भूमि का क्षेत्रफल,  भूमि की दिशाएं,  रकबा,  खाता/खसरा संख्या  दर्ज होती है जिसे आसानी से चेक किया जा सकता है।

Leave a Comment