Dakhil Kharij Status 2023 | Mutation | दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस:-  यदि आप बिहार राज्य के Official Website भूमि जानकारी पर दाखिल खारिज आवेदन या आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। बिहार  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किसानों को ऑनलाइन Dakhil Kharij (Mutation) करने के लिए आवेदन एवं आवेदन की स्थिति जानने की सुविधा biharbhumi.bihar.gov.in पर उपलब्ध करवा दी है।

इस पोर्टल पर किसान अपनी भूमि का दाखिल खारिज केस नंबर से, मौजा से खोजें, डीडी नंबर, प्लॉट नंबर, दर्ज करके आसानी से Dakhil Kharij Status 2023 देख सकते हैं और हां यह सभी सेवाएं रैयत Mobile पर भी उपयोग कर सकते हैं।

चलिए हम आपको आसान भाषा में बताते हैं कि कैसे आप अपनी जमीन/भूमिका Online Dakhil Kharij आवेदन कर सकते हैं और Online dakhil kharij status देख सकते हैं। बिहार राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा लांच किए गए Official Website पर आप बिहार राज्य की जमाबंदी पंजी, बिहार का भू नक्शा देखने के साथ साथ Dakhil Kharij Status Bihar ऑनलाइन देख सकते हैं।

चलिए हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं और जानते हैं, कि कैसे Online Dakhil Kharij आवेदन किया जाता है और Dakhil Kharij Status Check किया जाता है। 

Mutation Status Bihar

Dakhil KharijDakhil Kharij Status Bihar
StateBihar
Property Registration Bihar Click Here
भूमि जानकारी बिहारClick Here
Bihar Bhumi (Bhulekh)Click Here
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी बिहारClick Here
रजिस्ट्री कैसे होती हैं, जमीन रजिस्ट्री के नियम Click Here
Bihar Bhumi Jankari WebsiteClick Here

Online Dakhil Kharij Kaise Kare Bihar

यदि आप ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन (LPC) करना चाहते हैं। तो सबसे पहले  बिहार भूमि जानकारी Website पर विजिट करें।

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Registration पर क्लिक करें।

Bihar Dakhil Kharij

 यदि आपका पहले से Registration हो रहा है। तो ईमेल आईडी पासवर्ड दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते हैं। यदि आप पहली बार विजिट कर रहे हैं तो पहले अपना Registration पूर्ण करें।

Dakhil Kharij Bihar

पंजीकरण करने के के लिए आवेदक को नाम Mobile Number, Password और address details दर्ज करनी है। अंत में captcha code दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन करें।

यहां पर दिए गए पासवर्ड आपको login panel पर दर्ज करने होंगे।

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस कैसे देखें।

Dakhil Kharij Status Bihar चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि जानकारी को Website पर Visit करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

सर्वप्रथम बिहार भूमि जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

Dakhil Kharij Status

 वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे “दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति देखें” पर क्लिक करें।

जिस जिले का दाखिल खारिज (Mutation Status Bihar) देखना चाहते हैं। उस जिला अंचल एवं वित्तीय वर्ष का चुनाव करके Proceed पर क्लिक करें।

Bihar Mutation

अब यहां पर आपके सामने केस नंबर से देखें, मौजा से खोजें, डीडी नंबर से खोजें, प्लॉट नंबर से खोजे देखने का विकल्प दिखाई देगा। अतः हम “मौजा से खोजें” का विकल्प सर्च कर रहे हैं।

सुरक्षा कोड दर्ज करें Search पर क्लिक करें।

म्युटेशन आवेदन सूची दिखाई देगी।

जिस मौजा का Mutation Status देखना है। उसके सामने दिखाई दे रहे View पर क्लिक करें।

Dakhil Kharij List

मोटेशन आवेदन स्टेटस को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

dakhil kharij status check

 इसी प्रक्रिया के आधार पर बिहार राज्य के किसी भी जिला अंचल एवं वित्तीय वर्ष का चुनाव करके आप मोटेशन आवेदन स्थिति (Dakhil Kharij Status) को देख सकते हैं।

भूमि दखल-कब्ज़ा (LPC) प्रमाण पत्र आवेदन स्थति कैसे check करें।

भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र (LPC Certificate) आवेदन Status Online देखने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रही एलपीसी आवेदन स्थिति देखने पर क्लिक करें।

LPC Certificate
  • जिला अंचल का चुनाव कर Proceed परClick करें।
  • वित्तीय वर्ष का चुनाव करें।
  • LPC Cash Number से खोजें या LPC प्रमाण पत्र संख्या खोजे में किसी एक का चुनाव करें। उदाहरण के लिए हम एलपीसी केस नंबर से खोजे पर क्लिक कर रहे हैं।
  • भूमि दखल कब्जा (LPC) आवेदन पत्र सूचि दिखाई देगी। इस सूची में अपने नाम का चुनाव करें और Remarks पर क्लिक करें।
LPC Certificate Download

LPC Certificate (दखल कब्जा प्रमाण पत्र) को Download कर सकते हैं।

परिमार्जन क्या है? (परिमार्जन स्थिति ऑनलाइन कैसे देखें)

बिहार भूमि जानकारी Portal पर रैयत को एक कॉलम दिखाई देता है। जिसका नाम है “परिमार्जन” . Parimarjan का अर्थ होता है कि आप अपनी जमाबंदी पंजी/ रजिस्टर टू से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में विभाग को अपनी complaint कर सकते हैं और इस complaint की Status को ऑनलाइन देख सकते हैं। इसी को परिमार्जन कहा गया है। Parimarjan कैसे दर्ज करते हैं। इसकी विस्तारपूर्वक प्रक्रिया से अवगत करवाते हैं।

  • सबसे पहले बिहार भूमि जानकारी वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट पेज पर दिखाई दे रहे परिमार्जन पर क्लिक करें।
  • अपना परिमार्जन दर्ज करने के लिए Post Your Application पर क्लिक करें।
  • अपना नाम Mobile Number, Email ID दर्ज करें और Mobile पर OTP Verification करें।
  • जिस विषय में आपको शिकायत है। उसे दर्ज करें और सबमिट कर दो।
  • आपको यहां से registration ID दी जाएगी इसी registration ID से आप Parimarjan Status को चेक कर सकते हैं।

बिहार के समस्त जिलों की लिस्ट जिनका Dakhil Kharij Status देख सकते हैं:-

नालंदा – Nalandaअररिया – Araria
सुपौल – Supaulअरवल – Arwal
औरंगाबाद – Aurangabadबाँका – Banka
बेगूसराय – Begusaraiभागलपुर – Bhagalpur
भोजपुर – Bhojpurबक्सर – Buxar
दरभंगा – Darbhangaपूर्वी चम्पारण – East Champaran
गया – Gayaगोपालगंज – Gopalganj
जमुई – Jamuiजहानाबाद – Jehanabad
कैमूर – Kaimurकटिहार – Katihar
खगड़िया – Khagariaमधेपुरा – Madhepura
लखीसराय – Lakhisaraiमुंगेर – Monghyr
मधुबनी – Madhubaniकिशनगंज – Kishanganj
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpurनवादा – Nawada
पूर्णिया – Purneaपटना – Patna
सहरसा – Saharsaसमस्तीपुर – Samastipur
सारन – Saranरोहतास – Rohtas
सीतामढ़ी – Sitamarhiशिवहर – Sheohar
सीवान – Siwanवैशाली – Vaishali
शेखपुरा – Shiekhpuraपश्चिमी चम्पारण – West

FAQ’s Dakhil Kharij Status Bihar 2023

 Q. मोटेशन क्या होता है?

Ans. बिहार के नागरिक यदि अपनी जमीन का दाखिल खारिज आवेदन करते हैं।   जिसे आमतौर पर नामांतरण भी कहा जाता है। ऐसी स्थिति को ऑनलाइन देखना और आवेदन करना अंग्रेजी में मोटेशन कहलाता है।

Q. मोटेशन स्टेटस कैसे देखें?

Ans. यदि आप बिहार राज्य के भूमि जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपके सामने Dakhil Kharij आवेदन एवं आवेदन स्थिति देखने के विकल्प दिखाई देंगे। आप इन विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। जिला अंचल वित्तीय वर्ष एवं रैयत नाम खोजे पर क्लिक करके मोटेशन स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Q. LPC Certificate क्या है?

Ans. यदि किसी आवेदक के द्वारा जमीन का स्थानांतरण किया जाता है और जब हस्तांतरण आवेदक के नाम ट्रांसफर हो जाता है। तो उन्हें एक दाखिल कब्जा प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिससे अंग्रेजी में शार्ट में LPC Certificate कहा जाता है।

Q. परिमार्जन क्या है?

Ans. बिहार राजस्व विभाग द्वारा किसानों/ रैयत को जमीन संबंधी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु भूमि जानकारी ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। यदि किसी भी रैयत को अपने Land Record में किसी प्रकार की कमी या सुधार की आवश्यकता होती है। तो वह ऑनलाइन परिमार्जन दर्ज कर सकते हैं।  इसका अर्थ होता है कि अपनी शिकायत को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तक पहुंचा सकते हैं। यहां पर आवेदन करने के पश्चात एक एक आईडी दी जाती है। जिससे आप आसानी से अपने परिमार्जन स्थिति को भी चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment