Bhunaksha Rajsamand Rajasthan (भू नक्शा राजसमंद, जमाबंदी नकल देखें)

Bhunaksha Rajsamand:- अब किसानों के लिए जमीन का भू नक्शा, जमाबंदी नकल, खाता खसरा की जानकारी प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। राजस्थान के काश्तकारों को जमीन से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं। खेत जमीन की जानकारी के रूप में भू नक्शा, जमाबंदी नकल, खाता संख्या, जमीन का क्षेत्रफल, और रकबा की जानकारी अब घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में राजस्थान के राजसमंद जिले का Bhu Naksha Rajsamand और जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया लिखी जा रही है। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा खेत जमीन का भू नक्शा देखने हेतू और जमाबंदी देखने के लिए पोर्टल तैयार किए जा चुके हैं। इस लेख में हम दोनों ऑफिशल पोर्टल से राजसमंद भू नक्शा और जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक समझने वाले हैं। तो चलिए ऑफिशल वेबसाइट पर चलते हैं।

Bhu Naksha Rajsamand Rajasthan

भू नक्शा राजसमन्द 2023:- राजस्थान के काश्तकारों को जमीन से जुड़े दस्तावेज जैसे, नक्शा, जमाबंदी नकल , खाता खसरा संख्या, रकबा की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु राजस्थान अपना खाता पोर्टल तैयार किया गया है। इसी के साथ जमीन का नक्शा देखने के लिए राजस्थान भू नक्शा पोर्टल तैयार किया गया है। इस लेख में हम दोनों पोर्टल पर बारी-बारी से विजिट कर रहेंगे और जमाबंदी नकल के साथ-साथ राजस्थान राजसमंद जिले का भू नक्शा ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया समझाएंगे। जमीन का नक्शा निकालने के लिए काश्तगार के पास खसरा संख्या या प्लॉट नंबर होना आवश्यक है। इसके बगैर ऑनलाइन Bhunaksha निकाला नहीं जा सकेगा। जमाबंदी नकल निकालने के लिए केवल काश्तकार का नाम ही काफी है। तो चलिए हम राजस्थान भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट पर चलते हैं और राजसमंद भू नक्शा (Rajsamand Bhu Naksha) ऑनलाइन देखने की विधि समझते हैं।

लेखभूलेख भू नक्शा
राज्यराजसमंद (राजस्थान)
ई धरती अपना खाता (नामांतरण)क्लिक करें
DLC Rate Jaipurक्लिक करें
राजस्थान में डीएलसी रेट क्या हैंक्लिक करें
भूलेख राजस्थानhttps://apnakhata.rajasthan.gov.in/
Bhu Naksha Rajasthanhttps://bhunaksha.rajasthan.gov.in/

डाउनलोड किए गए भू नक्शा के उपयोग

  • राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन अपलोड किया गया जमीन का नक्शा केवल किसानों को जमीन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होने मात्र है।
  • डाउनलोड किए गए राजस्थान भू नक्शा में काश्तकार का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन की दिशाएं, रकबा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • राजस्थान भू नक्शा को न्यायालय साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत नहीं कर सकते।
  • डाउनलोड किया गया राजसमंद भू नक्शा जमीन का मुख्य दस्तावेज नहीं है।
  • डाउनलोड किए गए भू नक्शा को बिना प्रमाणित करवाएं सरकारी योजना बैंक प्रणाली से नहीं जोड़ा जा सकता।
  • सरकारी योजनाओं हेतु आवश्यक नक्शे को पटवारी/लेखपाल या राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित करवाएं जा सकता है।
  • प्रमाणित भू नक्शा का उपयोग जमीन से जुड़ी नक्शा संबंधी जानकारी एवं दिशाओं  व क्षेत्रफल के लिए पर्याप्त है।

 भू नक्शा राजसमंद ऑनलाइन कैसे देखें?

Bhunaksha Rajsamand:- राजसमंद भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर विजिट करना है। पोर्टल पर विजिट करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएं। तथा दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जिला तहसील गांव का चुनाव करें।
  • जमीन का खसरा नंबर दर्ज करें।
Rajsamand Bhu Naksha
  • Plot info चेक कर ले सही जानकारी पाए जाने पर
  • Nakal पर क्लिक करें।
Bhunaksha Rajsamand
  • एक नया विंडो ओपन होगा यहां पर
  • Show PDF पर क्लिक करें।
  •  नक्शा को आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Rajsamand Bhunaksha Rajasthan

 डाउनलोड किए गए नक्शे को लेखपाल पटवारी से प्रमाणित करवा कर किसी भी आवश्यक राजकीय कार्य हेतु प्रयोग किया जा सकता है।

भूलेख राजसमंद राजस्थान (जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखें)

राजस्थान के किसी भी जिले का तहसील एवं ग्राम का चुनाव करके भूलेख संबंधित दस्तावेज जैसे जमाबंदी खाता खसरा रकबा की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर विजिट करना होगा। अब दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सीधे अपना खाता पोर्टल पर आ जाएं और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके राजसमंद जिले के तहसील ग्राम अनुसार जमाबंदी नकल देख सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • राजस्थान अपना खाता पोर्टलपर विजिट करें।
  • दिखाई दे रहे राजस्थान के संपूर्ण मानचित्र में राजसमंद जिले पर क्लिक करें।
Rajsamand Bhulekh
  • तहसील ग्राम का चुनाव करें
  • अब यहां पर आवेदक (किसान) की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के पश्चात जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें।
Apnakhata Rajsamand

यहां पर खाता संख्या से खसरा नंबर नाम से जमाबंदी देखने का विकल्प दिखाई देगा। उदाहरण के लिए किसान के नाम से जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं।

  • किसान का नाम दर्ज करें और ढूंढें पर क्लिक करें।
  • यहां पर सभी ग्राम के किसानों का नाम दिखाई देगा।
  • सही किसान का नाम सुने और उस पर क्लिक करें।
  •  जमीन का खाता संख्या खसरा और रकबा विवरण दिखाई देगा।
  •  यदि जमाबंदी की प्रतिलिपि देखनी है। तो नकल प्रतिलिपि पर क्लिक करें।
  •  राजसमंद जमाबंदी दिखाई देगी। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  •  इसी प्रक्रिया को फॉलो करके जमीन का जमाबंदी नकल ऑनलाइन देख सकते हैं।

FAQ’s Bhu Naksha Rajsamand Rajasthan 2023

Q. डाउनलोड किए गए नक्शे को प्रमाणित कैसे करवाएं?

Ans. राजस्थान में किसी भी जिले का चुनाव का डाउनलोड किया गया भू नक्शा ग्राम पटवारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित करवाएं जा सकता है।

Q. राजस्थान भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans. राजस्थान के किसी भी जिला तहसील ग्राम का चुनाव करके भू नक्शा निकालने के लिए https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

Q. राजसमंद भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. राजस्थान के राजसमंद जिले का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/  पोर्टल पर विजिट करें। जिला तहसील ग्राम का चुनाव करें और खसरा नंबर या प्लॉट नंबर दर्ज करें दिखाई दे रहे प्लॉट इनफॉरमेशन में सही जानकारी पाए जाने पर Nakal पर क्लिक करें। एक नया विंडो ओपन होगा। यहां से पीडीएफ फॉर्मेट में भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। 

Leave a Comment