Bhulekh Jabalpur  (भूलेख जबलपुर एमपी, भू अभिलेख, खसरा देखें)

Bhulekh Jabalpur:- किसानों को आवश्यक कार्य हेतु जमीन से जुड़े दस्तावेज जैसे भू अभिलेख खाता खसरा खतौनी की आवश्यकता होती है। इन्हें प्राप्त करने के लिए अब राजस्व परिषद कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। खेत जमीन का भू अभिलेख खसरा खतौनी अब घर बैठे मोबाइल से भी देख सकेंगे। मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा भू अभिलेख पोर्टल तैयार किया गया है। एमपी भूलेख पोर्टल mpbhulekh.gov.in से खसरा नंबर, प्लॉट संख्या और खातेदार के नाम से Jabalpur Bhu Abhilekh के रूप में Khasra Online देख सकते हैं। एमपी भूलेख वेबसाइट से जमीन की खसरा जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है। यह प्रक्रिया मोबाइल पर भी फॉलो कर सकते है। तो चलिए हम भूलेख मध्य प्रदेश साइट की ओर चलते हैं तथा भूलेख जबलपुर (Bhulekh Jabalpur) एवं Bhuabhilekh Jabalpur ऑनलाइन देखते हैं।

Bhulekh Jabalpur Madhya Pradesh

भूलेख जबलपुर 2023:- जबलपुर जिले के किसी भी तहसील, ग्राम अनुसार खसरा जानकारी प्राप्त करना बहुत आसान है। इसे आसान इसलिए कहा जा रहा है। क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जमीन से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन देखने के लिए एमपी भूलेख पोर्टल तैयार कर लिया गया है। MP Bhulekh पोर्टल mpbhulekh.gov.in पर जमीन का खसरा, भू अभिलेख, भू नक्शा देख सकते हैं। अब किसान एवं जमीन मालिक अपने मोबाइल पर जमीन का खसरा और Bhulekh Jabalpur MP से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन देख सकते हैं। तो चलिए अब हम भूलेख एमपी वेबसाइट पर विजिट करते हैं। तथा खसरा भू अभिलेख यानी कि जबलपुर भूलेख को ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं। 

लेखभूलेख भू नक्शा
राज्यजबलपुर (मध्यप्रदेश)
जमीन नामांतरण मध्य प्रदेशक्लिक करें
 मध्यप्रदेश स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्री शुल्क क्लिक करें
एमपी जमीन का सरकारी रेट जानेक्लिक करें
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी मध्यप्रदेश (MPIGR)क्लिक करें
मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टलhttps://mpbhulekh.gov.in/

भूलेख जबलपुर एमपी (Jabalpur Bhuabhilekh) ऑनलाइन कैसे देखें?

Bhu Abhilekh Jabalpur Online देखने के लिए एमपी भूलेख वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें तथा ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद नीचे दी जा रही प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे भू अभिलेख पर क्लिक करें।
Jabalpur Bhulekh
  • यहां पर आपसे जमीन जानकारी प्राप्ति हेतु भू अभिलेख खसरा देखने और हस्ताक्षरित खसरा रिपोर्ट प्राप्त करने की इजाजत मांगी जाती है।
  • उदाहरण के लिए हम केवल खसरा रिपोर्ट चाहने पर Yes करते हैं।
Jabalpur Bhu abhilekh
  • अपने जिला तहसील और गांव का चुनाव करें।
  • Land Owner, khasra No. तथा Plot No. मैं किसी एक विकल्प का चुनाव करें।
  • उदाहरण के लिए हम खसरा नंबर से भूअभिलेख देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं।
  • अब अपने खसरा नंबर का चुनाव करें।
mp jabalpur bhulekh
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और View Report पर क्लिक करें।
  • Land Parcel Details पर क्लिक करें।
  • यहां पर एक सूची दिखाई देगी। जिसमें जमीन का क्षेत्र, जमीन का प्रकार दिखाई देगा। इसी के साथ View Khasra पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको खसरा रिपोर्ट दिखाई देगी। इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Khasra Jabalpur

इसी प्रक्रिया को फॉलो कर के मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के तहसील ग्राम पंचायत का भू अभिलेख अर्थात खसरा रिपोर्ट देख सकते हैं। जैसा कि हमने अभी जबलपुर जिले का भू अभिलेख ऑनलाइन देखा है। किसानों को यह भी जानना आवश्यक है। कि डाउनलोड की गई खसरा विवरण का उपयोग कैसे किया जाता है।

भू नक्शा जबलपुर एमपी | Bhu Naksha Jabalpur MP

Bhu Naksha Jabalpur:- जैसे कि हमने उक्त पंक्तियों में जबलपुर जिले का भू अभिलेख खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया को फॉलो किया है। उसी क्रम में अब हम भू नक्शा देखने की प्रक्रिया समझते हैं। एमपी भूलेख ऑफिशल पोर्टल पर जमीन का भू नक्शा भी देख सकते हैं। Bhunaksha Jabalpur के लिए इसी पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • एमपी भूलेख ऑफिशल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे भू नक्शा विकल्प पर क्लिक करें।
Jabalpur Naksha

यहां पर ग्राम वार नक्शा और प्रमाणित नक्शा देखने हेतु इजाजत मांगी जाएगी। अतः हम उदाहरण के लिए जमीन नक्शा देख रहे हैं। तो हम ग्राम वार नक्शा हेतू YES पर क्लिक करते हैं।

Bhunaksha Jabalpur
  • अपने जिला जबलपुर, तहसील, गांव का चुनाव करें।
  • दर्ज जानकारी के अनुसार भू नक्शा दिखाई देगा।
  • आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसी प्रक्रिया को फॉलो करके एमपी जबलपुर जिले के किसी भी तहसील, ग्राम का MP Bhunaksha देख सकते हैं।

डाउनलोड खसरा, भू अभिलेख के उपयोग | Uses of MP Khasra Bhu Abhilekh

  • डाउनलोड की गई खसरा रिपोर्ट किसी भी रुप में जमीन का मुख्य दस्तावेज नहीं है।
  • भू अभिलेख जबलपुर केवल किसान को जमीन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाने मात्र है।
  • सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु जमीनी दस्तावेज के रूप में हस्ताक्षर प्रमाणित खसरा रिपोर्ट की ही आवश्यकता होगी।
  • डाउनलोड की गई खसरा रिपोर्ट को राजस्व विभाग के अधिकारियों, पटवारी/लेखपाल से प्रमाणित करवाया जा सकता है।
  • एमपी राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए सभी भू अभिलेख एवं खसरा दस्तावेज को किसान और भूमि से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु अपलोड किया गया है।
  • डाउनलोड किए गए भू अभिलेख में खातेदार का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, खाता संख्या, एवं ऋणी स्थिति को चेक कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन उपलब्ध भू अभिलेख खसरा का प्रयोग न्यायालय साक्ष्य के रूप में नहीं कर सकते।
  • बैंकिंग प्रक्रिया से जुड़ने के लिए किसान के पास प्रमाणित खसरा रिपोर्ट होनी चाहिए।

FAQ’s Bhulekh Jabalpur Madhya Pradesh

Q. भूलेख जबलपुर एमपी ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans. मध्य प्रदेश के किसी भी जिला का भू अभिलेख ऑनलाइन देखने के लिए https://mpbhulekh.gov.in/ इसी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Q. एमपी भूअभिलेख खसरा कैसे देखें?

Ans. मध्य प्रदेश के किसी भी जिले का भू अभिलेख के रूप में खसरा रिपोर्ट देखना बहुत आसान है। एमपी भूलेख ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर भू अभिलेख विकल्प का चुनाव करें। जिला तहसील ग्राम का चुनाव करें।  खसरा नंबर दर्ज करें। कैप्चा कोड दर्ज करें और भू अभिलेख के रूप में खसरा रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

Q.   जबलपुर अभिलेख ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Ans. मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा तैयार किए गए ऑफिशल पोर्टल पर भू अभिलेख के रूप में खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन देखने के लिए mpbhulekh.gov.in पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर भू अभिलेख विकल्प का चुनाव करें। जिला, तहसील, ग्राम का चुनाव करें। खसरा नंबर दर्ज करें। कैप्चा कोड दर्ज करें। भू अभिलेख के रूप में जबलपुर खसरा रिपोर्ट को डाउनलोड करें।

Leave a Comment