Bhulekh Rajasthan: भूलेख राजस्थान, जमाबंदी नकल apnakhata.rajasthan.gov.in पर देखें

Bhulekh Rajasthan:- क्या आप राजस्थान में खेत जमीन का भूलेख जमाबंदी खसरा एवं खाता विवरण देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए। इस लेख में Rajasthan Bhulekh से जुड़े सभी दस्तावेज को ऑनलाइन देखने की आसान प्रक्रिया लिखी जा रही है। आपको जानकर हर्ष होगा राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा अपना खाता राजस्थान पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in/ लांच किया गया है। इस Portal पर किसान बिना किसी विशेष अनुभव के जमाबंदी नकल, खाता खसरा, जमीन का रकबा, नामांतरण जैसी सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। भूलेख राजस्थान विशेष तौर पर Apna Khata Rajasthan पोर्टल के नाम से जाना जाता है।

राजस्थान के काश्तकारों को गत वर्षों में जमीन संबंधी दस्तावेज प्राप्त करने के लिए पटवारी/ लेखपाल के यहां चक्कर लगाने पड़ते थे। यहां से जमीन के भूलेख दस्तावेज प्राप्त करना एक जटिल प्रक्रिया थी। परंतु अब राजस्थान का प्रत्येक काश्तकार नाम से, खसरा खाता नंबर से, राजस्थान भूलेख एवं अपनी जमीन की Jamabandi Nakal प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए Apna Khata Portal पर  इन सभी दस्तावेज को मोबाइल पर भी देखे जा सकते हैं। अतः किसान/काश्तगार घर बैठे Internet और Mobile के माध्यम से Raj Bhulekh, Bhulekh Map Rajasthan,Jamabandi Nakal,  Namantran, की Status Online देख सकते हैं। चलिए हम भूलेख राजस्थान Online देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

Bhulekh Rajasthan (भूलेख राजस्थान 2023)

Rajasthan के प्रत्येक काश्तकार (Farmer) को यह जानकर बड़ा हर्ष होगा कि अब घर बैठे जमीन की जमाबंदी, जमीन का नक्शा,  खाता खसरा विवरण जमीन का क्षेत्रफल रकबा, बराना, कृषि योग्य भूमि का वर्गीकरण एवं apna khata rajasthan land record को ऑनलाइन देख सकते हैं। राजस्व विभाग द्वारा भूलेख नक्शा राजस्थान (Bhulekh Map Rajasthan) ऑनलाइन देखने हेतु अलग से Portal launch किया गया है। यदि Farmer अपने खेत जमीन का नक्शा, रेखा अंकित मानचित्र देखना चाहते हैं। तो इस पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। और हां, यदि आप जमीन का नक्शा एवं Rajasthan Bhulekh Naksha निकालने की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया जानना चाहते हैं। तो इस वेबसाइट पर अलग से Article लिखा गया है। आप यहां पर विजिट कर सकते हैं। चलिए अब हम राजस्थान का संपूर्ण Bhulekh देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

Bhulekh Bhulekh Rajasthan 2023
भूलेख राजस्थानClick Here
नाम से खसरा देखेंClick Here
जमाबंदी देखेClick Here
गिरदावरी रिपोर्ट देखेClick Here
 जमीन की रजिस्ट्री Click Here
Rajasthan DLC RateClick Here
Jaipur DLC RateClick Here

डाउनलोड किए गए राजस्थान भूलेख के उपयोग

Online Download किए गए जमीन संबंधित दस्तावेज ही भूलेख कहलाते हैं। परंतु प्रत्येक काश्तकार को इस बात से जरूर अवगत रहना चाहिए। कि Download किए गए दस्तावेज का उपयोग सीमित है। अर्थात Download Bhulekh जैसे जमाबंदी नकल, खसरा खाता विवरण और भू नक्शा केवल किसान को जानकारी हेतु उपलब्ध करवाए जाते हैं। चलिए हम विस्तार पूर्वक Rajasthan Bhulekh के उपयोग जान लेते हैं।

  • Download किया गया Raj Bhulekh दस्तावेज किसान को जानकारी हेतु उपलब्ध करवाए जाते हैं।
  •  इन सभी दस्तावेज में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन का रकबा,  खाता एवं खसरा विवरण दर्ज होता है।
  • डाउनलोड किए गए Rajasthan Bhulekh Naksha में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन की दिशाएं, रेखांकित मानचित्र के रूप में अंकित होती है।
  • जमीन की रजिस्ट्री संबंधी जानकारी एवं नामांतरण स्थिति को जमाबंदी में चेक किया जा सकता है।
  • राजस्थान जमाबंदी नकल को जमीन की जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रयुक्त किया जा सकता है।
  •  यदि आप विशेष प्रयोजन जैसे बैंकिंग प्रक्रिया या किसी सरकारी योजना में शामिल होना चाहते हैं। तो आप को प्रमाणित जमाबंदी नकल की आवश्यकता होगी।
  • अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जमाबंदी देखते समय ई हस्ताक्षरित प्रमाणित जमाबंदी निकालने का विकल्प भी दिखाई देता है।
  • किसान सरकारी योजनाओं में शामिल होने के लिए प्रमाणित दस्तावेज ही प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन लेने के लिए जमीन के प्रमाणित दस्तावेज की आवश्यकता होगी। अर्थात राजस्थान भूलेख दस्तावेज के प्रमाणित कॉपी डाउनलोड करनी होगी।

राजस्थान भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें

Bhulekh Rajasthan Online देखने के लिए Rajasthan Apna Kahta ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम राजस्थान अपना खाता ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे राजस्थान के नक्शे में अपने जिले का चुनाव करें।

तहसील गांव का चुनाव करें।

  • जमाबंदी पर क्लिक करें।
  • नाम से जमाबंदी देखने पर क्लिक करें।
  • काश्तकार का नाम दर्ज करें और ढूंढने पर क्लिक करें।
  • सही नाम का चुनाव करें और उस पर क्लिक करें।

राजस्थान भूलेख अर्थात जमाबंदी नकल दिखाई देगी। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के आधार पर राजस्थान की किसी भी जिले का तहसील ग्राम का चुनाव करके आसानी से Raj Bhulekh डाउनलोड कर सकते हैं। 

राजस्थान के संपूर्ण जिलों की लिस्ट जिनका Bhulekh Online देख सकते हैं:-

अजमेर (Ajmer)अलवर (Alwar)
बांसवाड़ा (Banswara)बारां (Baran)
बाड़मेर (Barmer)भरतपुर (Bharatpur)
भीलवाड़ा (Bhilwara)बीकानेर (Bikaner)
बूंदी (Bundi)चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
चुरु (Churu)दौसा (Dausa)
धौलपुर (Dholpur)डूंगरपुर  (Dungarpur)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)जयपुर (Jaipur)  
जैसलमेर (Jaisalmer)जालौर (Jalore)
झालावाड़ (Jhalawar)झुंझुनू (Jhunjhunu)
जोधपुर (Jodhpur)करौली (Karauli)
कोटा (Kota)नागौर (Nagaur)
सीकर (Sikar)सिरोही (Sirohi)
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)टोंक (Tonk)
पाली (Pali)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
राजसमंद (Rajsamand)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)

FAQ’s Bhulekh Rajasthan

Q. राजस्थान भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें ?

Ans.राजस्थान का भूलेख ऑनलाइन देखने के लिए अपना खाता वेबसाइट पर विजिट करें। भूलेख संबंधी दस्तावेज जैसे जमाबंदी खसरा खाता रकबा विवरण देखने के लिए अपने जिले का तहसील ग्राम पंचायत का चुनाव करें। जमाबंदी पर क्लिक करें। नाम से जमाबंदी देखे पर क्लिक करें। खासदार का नाम दर्ज करें। आप आसानी से राजस्थान भूले को डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. Bhulekh Rajasthan Official Portal क्या है?

Ans.  राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा भूलेख नाम से ऑफिशल पोर्टल नहीं बनाया गया है। इसे राजस्थान अपना खाता का नाम दिया गया है। अतः राजस्थान भूलेख का ऑफिशल पोर्टल है https://apnakhata.rajasthan.gov.in

Q. भूलेख नक्शा राजस्थान ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. राजस्थान का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा राजस्थान ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर विजिट करके जमीन का नक्शा देखा जा सकता है। ऑफिशल वेबसाइट पर जमीन का नक्शा देखने की विस्तारपूर्वक में दी जा चुकी है।

Leave a Comment