Dakhil Kharij Uttarakhand (उत्तराखंड दाखिल खारिज आवेदन करें)

Dakhil Kharij Uttarakhand:- जैसा कि आप जानते हैं, किसी भी अचल संपत्ति का रजिस्ट्रेशन होने के कुछ समय बाद दाखिल खारिज  करवाना आवश्यक है। म्यूटेशन दर्ज होने के बाद पूर्णता संपत्ति का मालिकाना हक प्राप्त हो जाता है। उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा दाखिल खारिज प्रक्रिया को अभी मैनुअली किया जा रहा है। अतः आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेज के साथ विभाग में जमा करवाना होगा। तब जाकर आप अपनी जमीन का नामांतरण, (दाखिल खारिज) करवा सकते हैं। इस लेख में हमने Dakhil Kharij Uttarakhand कैसे आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तार पूर्वक प्रक्रिया दी है। साथ ही आपको दाखिल खारिज आवेदन फॉर्म (Uttarakhand Mutation Application Form) भी उपलब्ध करवा दिया है। इसे भरकर कैसे आप जमा करा सकते हैं। इस संबंधी विस्तारपूर्वक प्रक्रिया के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

Dakhil Kharij Uttarakhand (म्यूटेशन उत्तराखंड)

उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा हाल-फिलहाल नामांतरण (म्यूटेशन) प्रक्रिया को  ऑनलाइन नहीं किया गया है। अतः आपको आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवाना होगा। कुछ खबरों के मुताबिक Online Mutation in Dehradun प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों में Mutation Application Form जमा करा कर दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्व विभाग के ऑफिशल पोर्टल /udd.uk.gov.in पर दाखिल खारिज एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करके विभाग में जमा करवा सकते हैं। चलिए अब हम एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझते हैं।

Dakhil Kharij Uttarakhand 2023

लेख के बारे मेंजमीन नामांतरण
राज्यउत्तराखंड
स्टांप ड्यूटी एवं पंजीकरण शुल्क उत्तराखंडक्लिक करें
उत्तराखंड में सर्किल रेट क्या हैंक्लिक करें
भू नक्शा उत्तराखंडक्लिक करें
भूलेख उत्तराखंडक्लिक करें
उत्तराखंड राजस्व विभागhttps://udd.uk.gov.in/
देहरादून नगर निगमhttps://nagarnigamdehradun.com/

Mutation Application Form Uttarakhand (उत्तराखंड दाखिल खारिज आवेदन फॉर्म)

दाखिल खारिज अर्थात म्यूटेशन दर्ज करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड आसानी से किया जा सकता है। डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम रूरल डेवलपमेंट ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • दिखाई दे रहे Mutation Application Form PDF पर क्लिक करें।
Mutation form UK
  • डाउनलोड किए गए म्यूटेशन फॉर्म में दाखिल खारिज संबंधी जानकारी दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म को विभाग में जमा करवा दें।
  •  कुछ दिनों बाद विभाग द्वारा मेन्यूली नामांतरण प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

Mutation Application Form डाउनलोड करने हेतू यहां क्लिक करें

देहरादून म्यूटेशन ऑनलाइन कैसे आवेदन करें (Online Mutation in Dehradun UK)

Dehradun Mutation Online आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो कर सकते हैं। देहरादून जिला ऑफिसियल वेबसाइट पर Online Mutation और Mutation Fees की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चलिए अब हम देहरादून म्यूटेशन ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं। 

  • सर्वप्रथम देहरादून नगर निगम ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Pay Online Tax पर क्लिक करें।
Dehradun Mutation Online

अब आपको यहां पर दिखाई दे रहे Apply For Mutation पर क्लिक करें।

Dehradun Mutation Apply
  • Apply Form Mutation पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के बाद आपको लॉगिन और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • इसे दर्ज करके ऑनलाइन मोटेशन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड के समस्त जिलों की लिस्ट जिनके दाखिल खारिज फॉर्म उपलब्ध है।

FAQ’s Dakhil Kharij Uttarakhand 2023

Q. उत्तराखंड दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें?

Ans. राजस्व विभाग द्वारा जल्द ही उत्तराखंड के खारिज को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से जोड़ दिया जाएगा। बरहाल अभी ऑफलाइन ही दाखिल खारिज आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। अतः आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके आवश्यक जानकारी दर्ज करें और विभाग में जमा करवा सकते हैं। फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक इसी लेख में ऊपर दिया गया है।

Q. उत्तराखंड देहरादून में ऑनलाइन दाखिल खारिज कैसे आवेदन करें?

Ans. उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में ऑनलाइन म्यूटेशन दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। म्यूटेशन दर्ज करने के लिए देहरादून जिला ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर म्यूटेशन दर्ज करने की प्रक्रिया इसीलिए के ऊपर दी गई है। इसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

Q. उत्तराखंड में दाखिल खारिज की फीस कितनी है?

Ans. उत्तराखंड दाखिल खारिज की फीस विभाग द्वारा तय की जाती है। यदि आप दे देहरादून में ऑनलाइन म्युटेशन दर्ज कर रहे हैं। तो दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात ऑनलाइन मोटेशन फीस का भुगतान भी कर सकते हैं। जैसे ही आप प्रॉपर्टी विवरण दर्ज करते हैं। मोटेशन फीस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है और इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है।

Leave a Comment