Apna Khata Khasra (अपना खाता खसरा नंबर) जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन देखें

By | May 17, 2023

अपना खाता खसरा नंबर:- यदि आप खेत जमीन का खसरा नंबर ऑनलाइन पता करना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। इस लेख में आप जानेंगे केवल किसान/ काश्तकार के नाम से खेत/जमीन का खाता खसरा नंबर कैसे पता किये जा सकते है। अधिकांश काश्तगार अपने खेत की जानकारी ऑनलाइन जुटा पाने में सक्षम नहीं है। इसी उद्देश्य से इस लेख को आसान भाषा में लिखने का प्रयास किया जा रहा है।

इस लेख में सरलता से जानेंगे Apna Khata Khasra Number ऑनलाइन कैसे देखें। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा Rajasthan Land Record ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। अब किसान अपने खेत जमीन का खाता संख्या, खसरा नंबर, जमाबंदी नकल, नामांतरण जैसी सुविधाएं घर बैठे ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं।

राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा अपना खाता ऑफिशल apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर मोबाइल पर भी jamin ka khata khesra पता कर सकते हैं। इसके लिए किसान को विशेष जानकारी की आवश्यकता नहीं है। केवल काश्तकार का नाम दर्ज करके जमीन की जानकारी देख सकते हैं। चलिए हम ऑनलाइन अपना खाता खसरा देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

खसरा नंबर क्या है? What is Khasra Number

जैसा कि आप सभी जानते हैं, ग्रामीण एवं शहरी भूमि अधिकरण को अंकित करना आवश्यक होता है। शहर में भूमि के टुकड़े को प्लॉट नंबर, यह सर्वे नंबर के रूप में प्रदर्शित किया जाता है। उसी प्रकार गांव में जमीन के टुकड़े का लेखा जोखा रखने हेतु खसरा नंबर (Khasra Number) से अंकित किया जाता है। भू राजस्व विभाग द्वारा Land Record को ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। ऑनलाइन ढूंढना आसान हो सके इसीलिए खसरा संख्या की आवश्यकता होती है।

अपना खाता राजस्थान

Apna Khata Khasra Number | जमीन का खाता खसरा

भूमि मालिक के लिए आवश्यक है, कि वह अपने खसरा नंबर का ध्यान रखें। ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड को चेक करने के लिए जमीन मालिक को खसरा नंबर की आवश्यकता होती है। राजस्थान वासियों के लिए ऑनलाइन खसरा संख्या पता करने के लिए अपना खाता ऑफिशल पोर्टल @apnakhata.raj.nic.in लांच किया गया है। इसी के साथ सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। जैसे बिहार में biharbhumi.bihar.gov.in लांच किया गया है। भू अभिलेख साइट पर विजिट करके जमीन का खसरा नंबर पता कर सकते हैं। Jameen ka Khasra Number पता करने की आसान प्रक्रिया इसी लेख में नीचे लिखी गई है। आप इसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन कैसे देखें | Jameen Ka kahata Khasra No.

खसरा नंबर से जमीन देखें:- राजस्थान में खाता खसरा नकल देखने के लिए अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर केवल नाम से खसरा संख्या का पता कर सकते हैं। ऑनलाइन खसरा नंबर देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

अपना खाता apna khata raj nic पर विजिट करें।

ऑफिशियल वेबसाइट पर राजस्थान का संपूर्ण मानचित्र दिखाई देगा। मानचित्र पर अपने जिले का चुनाव करें अर्थात जिले के नाम पर क्लिक करें। उदाहरण के तौर पर हम चूरु जिले के नाम पर क्लिक कर रहे हैं। जैसा आप इमेज में देख रहे हैं।

तहसील का चुनाव करें।

जिले का चुनाव करने के पश्चात अपनी तहसील का चुनाव करें। दिए गए तहसील नाम या नक्शे पर क्लिक करें।

अपने गांव का चुनाव करें।

तहसील का चुनाव करने के पश्चात साइड बार में सभी गांव के नाम दिखाई देंगे। इसके अतिरिक्त दी गई सारणी में अपने गांव के पहले अक्षर पर क्लिक करें।

जमाबंदी प्रतिलिपि देखें पर क्लिक करें।

जमाबंदी प्रति लीटर पर क्लिक करने के पश्चात आपसे खाता संख्या, खसरा संख्या नाम से जमाबंदी निकालने के विकल्प दिखाई देंगे। अतः नाम पर क्लिक करें।

नाम दर्ज करें

जमीन मालिक का नाम दर्ज करें और ढूंढे पर क्लिक करें।

गांव में जो भी काश्तकार इस नाम से होंगे। उन सभी का नाम दिखाई देगा अपने नाम पर क्लिक करें।

Khasra Khata

जैसे ही आप नाम पर क्लिक करते हैं। आपके सामने खाता संख्या, खसरा संख्या,  जमीन रकबा, विवरण दिखाई देगा।

Apnakhata Ksara Number

अपना खाता खसरा नंबर (राजस्थान)

अन्य राज्यों का खसरा नंबर देखेनाम से खसरा नंबर देखे
RajasthanClick Here
BiharClick Here
UPClick Here
MP Click Here
HaryanaClick Here
ChhattisgarhClick Here

इसी प्रकार आप राजस्थान के अन्य जिलों का Apna Khata Khasra Number (खाता खसरा नकल) को पता कर सकते हैं:-

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

FAQ’s अपना खाता खसरा नंबर

Q. अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखे ऑनलाइन?

Ans. अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर जमीन का खसरा नंबर देखने के लिए आसान प्रक्रिया फॉलो करें। सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। नक्शे में जिला, तहसील, गांव का चुनाव करें। जमाबंदी प्रतिनिधि पर क्लिक करें। नाम से  जमाबंदी देखने पर क्लिक करें। अपने नाम का चुनाव करें। आपके सामने खाता संख्या, खसरा संख्या, जमीन रकबा, विवरण दिखाई देगा।

Q. नाम से खसरा नंबर कैसे देखें?

Ans.  किसान केवल नाम से खसरा नंबर देखने के लिए अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। नक्शे में जिला तहसील गांव का चुनाव करें। जमाबंदी प्रतिनिधि पर क्लिक करें। नाम से  जमाबंदी देखने पर क्लिक करें। अपने नाम का चुनाव करें। आपके सामने खाता संख्या खसरा संख्या जमीन रकबा विवरण दिखाई देगा।

Q . खेत जमीन का खसरा नंबर कैसे पता करें?

Ans. किसान अपने खेत जमीन का खसरा नंबर अब घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा सभी भूमि रिकॉर्ड को अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। अपना खाता पोर्टल पर विजिट करके जिला तहसील गांव का चुनाव करें। जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें। नाम से जमाबंदी देखने पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया के माध्यम से खाता संख्या जमीन का खसरा संख्या तथा रकबा देख सकते हैं।

One thought on “Apna Khata Khasra (अपना खाता खसरा नंबर) जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *