Kusum Yojana Rajasthan 2024 : पीएम कुसुम योजना राजस्थान आवेदन, लिस्ट, देखें

देश के किसानों को विकसित एवं समृद्ध बनाने की दिशा में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दृढ़ता से प्रभावी योजनाएं शुरू की जा रही है। किसानों को कृषि सिंचाई संबंधी सुविधा में होने वाले खर्च को बहुत कम कर दिया गया है। अर्थात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 फरवरी 2019 को पीएम कुसुम योजना (PM KUSUM Yojana) की शुरुआत की गई इस योजना को देश भर में लागू किया गया है। इस लेख में हम बात कर रहे हैं राजस्थान कुसुम योजना के बारे में KUSUM Yojana Rajasthan 2024 दरशल केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान शुरू किया गया। जो पूरे भारत में सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है।

राजस्थान में भी कुसुम योजना (Rajasthan KUSUM Yojana) को बढ़-चढ़कर लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है और आवेदन करने की अब तक सबसे बड़ी संख्या राजस्थान काश्तकारों द्वारा दर्ज की गई है। Rajasthan KUSUM Yojana क्या है? कुसुम योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी लेख में दी जा रही है आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

पीएम कुसुम योजना रेट लिस्ट ऑनलाइन देखें

Rajasthan Kusum Yojana Portal

राजस्थान के जो किसान कुसुम योजना (KUSUM Yojana) के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें ऑफिशल वेबसाइट को लेकर बहुत समस्या रहती है। इस लेख में हम आपको केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा कुसुम योजना पोर्टल के ऑफिशल वेबसाइट लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को  नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर विजिट करके आप जो योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त PM KUSUM Yojana Portal (https://pmkusum.mnre.gov.in/) पर योजना से जुड़ी जानकारी देखने के साथ-साथ आवेदन स्टेटस, पीएम कुसुम योजना लाभार्थी सूची तथा रेट लिस्ट देख सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा लांच किए गए पीएम कुसुम योजना पोर्टल (https://pmkusum.rajasthan.gov.in/) पर विजिट करके आप एप्लीकेशन स्टेटस, महत्वपूर्ण दस्तावेज देख सकते हैं। PM KUSUM Yojana Rajasthan के लिए Online Registration करने हेतु (RRECL) पोर्टल (https://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/) लॉन्च किया गया है।

KUSUM Yojana Rajasthan 2024

पूरे देश भर में कुसुम योजना तीन घटकों में शुरू किया गया है। प्रथम घटक में 2 मेगावाट क्षमता रखने वाले लघु सौर संयंत्रों की स्थापना करके इस क्षमता को 10000 मेगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के साथ दूसरे घटक में 20 लाख से अधिक स्टैंड अलोन सोलर पंप डेवलप करना। 15 लाख से अधिक किसानों को सौर ऊर्जा संचालित पंप वितरण करना। ऐसे किसान जो कृषि सिंचाई के लिए विद्युत व डीजल संचालित सिंचाई पंप का उपयोग करते हैं। उन्हें सौर ऊर्जा संचालित पंप में तब्दील करना है। ताकि किसानों को डीजल और विद्युत के खर्चे से छुटकारा मिल सके। राजस्थान में ऊर्जा विभाग द्वारा कुसुम योजना को संचालित किया जा रहा है तथा RRECL (Rajasthan Renewable Energy Corporation LTD) पोर्टल rreclmis.energy.rajasthan.gov.in पर विजिट करके कुसुम योजना राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

किसान कॉल सेंटर | PM kisan Helpline Number 

कुसुम योजना पात्रता एवं दस्तावेज | Rajasthan Kusum scheme eligibility and documents

Rajasthan के जो किसान अपने खेत जमीन पर सोलर संयंत्र लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्हें आवश्यक पात्रता एवं दस्तावेज को मध्य नजर रखना होगा:-

  • राजस्थान कुसुम योजना के अंतर्गत राजस्थान के मूल निवासी काश्तकार आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक काश्तकार की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • कुसुम योजना के अंतर्गत राजस्थान के किसान 0.5  मेगावॉट से लेकर 2 मेगावाट तक संयंत्र लगवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रति मेगावाट के लिए लगभग 2 हेक्टर जमीन की आवश्यकता होगी।

 राजस्थान कुसुम योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  •  किसानों को योजना अंतर्गत आवेदन करने से पूर्व पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि को सुरक्षित करें।
  •  जमीन संबंधित दस्तावेज में जमाबंदी नकलभू नक्शा, तथा राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करवा ले।
  • किसान का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, तथा बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • बैंक पासबुक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इन सभी दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

राजस्थान कुसुम योजना के लाभ | Benefits of Rajasthan Kusum Yojana

केंद्र सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सम्मिलित सभी किसानों को 30% सब्सिडी दी जाती है। इसी के साथ राज्य सरकार द्वारा 30% सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। इस तरह किसानों को 60% तक सरकारी सब्सिडी उपलब्ध हो जाती है और 30%  बैंक ऋण मिल जाता है।

  • किसानों को इस योजना के अंतर्गत तीन तरह के लाभ दिए जाते हैं।
  •  किसान पहले लाभ के तौर पर 2 मेगावाट बिजली प्लांट लगाकर आवश्यक बिजली का उपयोग करके विद्युत विभाग को बेच सकते हैं।
  • कृषि सिंचाई हेतु डीजल एवं विद्युत संचालित पंप को छोड़कर सोलर पंप का  इंस्टॉलेशन करवा सकते हैं। जिससे किसानों को 25 साल तक किसी प्रकार का अन्य खर्च वहन नहीं करना पड़ेगा।
  • यदि किसान अपनी कृषि भूमि पर सोलर प्लांट लगाते हैं। तो उपयोग किए जाने के बाद बची बिजली को विधुत विभाग को बेच सकते हैं। और इस बदले में अच्छी इनकम भी कर सकते हैं।
  • किसान बंजर भूमि पर भी सोलर पैनल लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • किसानों द्वारा उपयोग की जाने वाली सौर ऊर्जा से किसी प्रकार से पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा। साथ ही लगभग 27 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड की बचत हो सकेंगी।

राजस्थान कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Rajasthan के जो किसान कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें सूचित किया जाता है कि कुसुम योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने का किसी प्रकार का शुल्क नहीं है। यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है। तो इसकी सूचना आपको Mobile SMS या ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन स्टेटस देखने के बाद पता चलेगी। इससे पूर्व आपको किसी प्रकार का पेमेंट नहीं करना है।  Rajasthan KUSUM Yojana Online Registration करने के लिए आपको नजदीकी ई मित्र केंद्र या फिर ग्राहक सेवा केंद्र पर विजिट करना चाहिए। यहां से आप आसानी से कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और यदि आप खुद से ही ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप पीछे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं
  • वेबसाइट पर दिखाई दे रहे कुसुम कंपोनेंट ए फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे।
  • आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और आगे बढ़े
  • इस प्रकार आप RRECL पोर्टल पर Rajasthan KUSUM Yojana Online Registration कर सकते हैं।

Rajasthan KUSUM Yojana District List

राजस्थान के जो काश्तकार घटक B (Component-B) के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी प्रकार की आवेदन संबंधी समस्या या विशेष जानकारी के लिए आप  सरकार द्वारा अधिकृत डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर से बात कर सकते हैं। इन सभी डिस्ट्रिक्ट वाइज ऑफिसर लिस्ट यहां दी जा रही है:-

Sr.No.DistrictDistrict Wise Target(Nos.)NameDesignationContact Number
1Jaipur3421Danveer VermaDeputy Director8740844044
2Udaipur131Shanti lal DamorDeputy Director9414977198
3Kota169P.K.AgrwalDeputy Director9829181966
4Jodhpur304Jai NarayanSwamiDeputy Director9413387147
5Ajmer656K.P.SinghAssistant Director9413173144
6Alwar678Lila Ram JatAssistant Director9414367083
7Baran82Nand Bhiari MalavAssistant Director9887267708
8Banswara71Kailash SharmaAssistant Director9414858827
9Barmer564Kishori Lal VermaAssistant Director941574108
10Bharatpur236Janak Raj MeenaAssistant Director9772868644
11Bhilwara764R.K.MeenaAssistant Director9413387165
12Bikaner2634Rajkumar KulhariAssistant Director9461058204
13Bundi786Ram Prasad MeenaAssistant Director9549769078
14Chittorgarh574Hemraj MeenaAssistant Director9928458744
15Churu1477Madan LalAssistant Director9414357222
16Dausa409Badri Narayan MeenaAssistant Director9785616861
17Dholpur22Rajesh SharmaAssistant Director8619551194
18Dholpur14Presh Kumar PandyaAssistant Director9571808422
19Hanumangarh955Prmod Kumar YadavAssistant Director9414835354
20Jaisalmer929Rahdey Shayam NarvalAssistant Director9414773880
21Jhunjhunu608Dr.DharamveerAssistant Director9460577624
22Jalore1739Surendra Singh ManoharAssistant Director9414464800
23Jhalawar87K.C.Sharma(Off)Assistant Director9414238118
24Karauli48Ram Lal JatAssistant Director9828412727
25Nagaur250Mohan LalAssistant Director9929496160
26Pratapgarh280Amar Chand ManarAssistant Director9414932857
27Pali252RamavtarAssistant Director7665851233
28Rajsamand320Narendra SinghAssistant Director9414539404
29Sawai Madhopur1020Ramraj MeenaAssistant Director9887335496
30Sikar659Banwari LalAssistant Director9414741629
31Sirohi754Hemraj MeenaAssistant Director9983561345
32Sri Ganganagar1908Amar SinghAssistant Director9414741629
33Tonk2199Laxman SinghAssistant Director9413387159

Leave a Comment