उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Udyog Aadhaar Registration Form 2024

यदि आप कोई भी सूक्ष्म, लघु उद्योग शुरू कर रहे हैं, तो उद्योग का पंजीकरण कर सकते हैं। अर्थात अपने उद्योग (Business) के लिए भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट (Udyog Aadhaar Registration certificate) प्राप्त कर सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं, भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा शुरू की गई उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन (Udyog Aadhar Registration) सेवा के बारे में। सूक्ष्म उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए केवल आवेदक को आधार कार्ड संख्या (Aadhar Card Number) की आवश्यकता होगी। आधार कार्ड के अतिरिक्त किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑफिशल वेबसाइट (udyamregistration.gov.in) पर पूर्णतया नि:शुल्क है। साथ ही यह सुविधा पेपर लेस (Paper less) है। अर्थात लघु उद्योग रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार के दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है और सरकार द्वारा प्रमाणित MSME (Ministry of Micro Small and Medium Enterprises प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में आप जानेंगे कि घर बैठे कैसे आप उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2024 (Udyog Registration) कर सकते हैं। लघु उद्योग रजिस्ट्रेशन के लिए है पात्रता,  आवश्यक दस्तावेज, तथा उद्योग आधार पंजीकरण करने की ऑनलाइन प्रक्रिया  भी इस लेख में दी गई है। चलिए इस लेख को आगे बढ़ाते हैं:-

स्वयं सहायता समूह लोन की जानकारी

Udyog Aadhaar Registration 2024

About Articleउद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
उद्योग आधार पंजीकरण शुरू किया गया15 सितंबर 2015
उद्योग आधार कुल पंजीकरण1,72,48,923
कुल वर्गीकृत1,71,80,276
Total Employment11,36,26,996
Udyog Aadhaar Portalhttps://udyamregistration.gov.in/

सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम के रूप में वर्गीकरण

भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म लघु और मध्यम उधम को कार्य निवेश संपत्ति के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। इस प्रकरण को आप विस्तार पूर्वक इस प्रकार समझ सकते हैं:-

  • Micro Entrepreneurs सूक्ष्म उद्यम:- ऐसी कंपनी या संस्था जिसमें एक करोड रुपए से कम लागत की मशीनरी या निवेश किया गया है और 5 करोड़ से अधिक का टर्नओवर नहीं है। ऐसे उद्योग को सूक्ष्म उद्योग कैटेगरी में रखा गया है।
  • Small Entrepreneurs लघु उद्योग:- ऐसा संयंत्र और मशीनरी जिसमें ₹10 करोड़ से अधिक निवेश नहीं किया गया है और वार्षिक टर्नओवर 5 करोड़ से अधिक नहीं है। ऐसे उद्योग को लघु उद्योग में वर्गीकृत किया गया है।
  •  Medium Entrepreneurs मध्यम उद्योग:- ऐसा उद्योग जिसमें ₹50 करोड़ से कम निवेश हो और 200 करोड़ रुपए वार्षिक सालाना टर्नओवर से कम हो। 

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन क्या है? | Udyog Aadhaar Registration Kya Hai

दरसल सूक्ष्म लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सेवा की शुरुआत 15 सितंबर 2015 को की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में इस योजना को संचालित किया जा रहा है। योजना अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम वर्ग के उद्यमियों को सरकार द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र (Udyog Aadhaar Registration certificate) देने के साथ-साथ उनकी स्टार्टअप को विकसित करने में पूर्ण सहयोग दिया जाना तय किया गया। सरकार द्वारा सक्षम एवं लघु उद्यमियों को Ministry of Micro Small And Medium Enterprises (MSME) प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।

उद्योग आधार पंजीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा udyamregistration.gov.in पोर्टल तैयार किया गया है। इसी के साथ MSME सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए my.msme.gov.in पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। केंद्र सरकार की पहल पर अब तक 1 करोड़ 33 लाख से अधिक उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। तथा सभी वर्गों में मिलाकर 11 करोड़ से अधिक उद्योगकर्मी लाभ प्राप्त कर चुके हैं। चलिए अब हम जानते हैं उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

आधार कार्ड से फसल बीमा चेक करें

Udyog Aadhar Registration 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

  • उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (MSME) ऑनलाइन और पेपर लेस प्रक्रिया पर आधारित है।
  • उद्योगकर्मी द्वारा दी गई जानकारी को ही पूर्ण माना जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए केवल आधार नंबर होना आवश्यक है।
  • कोई भी उद्यम एक से ज़्यादा उद्यम रजिस्ट्रेशन नहीं करेगा।
  • हालांकि, एक Udyog Registration में अनगिनत गतिविधियों जैसे कि उत्पादन या सेवा या दोनों को शामिल किया जा सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, एंटरप्राइज़ को एक स्थायी पहचान संख्या आवंटित की जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर “उद्योग रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र” नाम का एक ई-प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन फ़ाइल करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।
  • प्रोप्राइटरशिप फर्म के मामले में आधार नंबर प्रोप्राइटर का होगा।
  • पार्टनरशिप फर्म के मामले में आधार नंबर मैनेजिंग पार्टनर का होगा।
  • SBI पशुपालन लोन 2024

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

उद्योग रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता

  • उद्योग रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी उधमी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • उधम पंजीकरण के लिए केवल आधार कार्ड संख्या होना आवश्यक है।
  • बड़े स्तर पर निवेशक उधम कर्मियों को पैन कार्ड और जीएसटी नंबर की आवश्यकता होगी।
  • उद्योग रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन | Udyog Aadhar Registration Online

MSME Registration के लिए ऑनलाइन आसान प्रक्रिया दी जा रही है। अब दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। आप मोबाइल पर भी घर बैठे उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन (Udyog Aadhar Registration) कर सकते हैं और MSME Registration सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

  •  दिए गए लिंक पर क्लिक करें और ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएं।
  •  वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे एमएसएमई/उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया को ध्यान से देखें।
  •  यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के तीन विकल्प दिए गए हैं।
  • उन नए आंत्रप्रेन्योर के लिए, जिन्होंने MSME के तौर पर रजिस्टर नहीं किया है। या जिनके पास ईएम-II है।
  • उन नए आंत्रप्रेन्योर के लिए, जिन्होंने MSME के तौर पर रजिस्टर नहीं किया है या जिनके पास ईएम-II है।
  • उनके लिए, जिनके पास पहले से UAM के तौर पर रजिस्ट्रेशन है।

उनके लिए, जिनके पास पहले से असिस्टेड फिलिंग के ज़रिए UAM के तौर पर रजिस्ट्रेशन है।

यदि आप पहली बार पंजीकरण कर रहे हैं, तो पहले विकल्प पर क्लिक करें।

  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • एंटरप्रेन्योर का नाम दर्ज करें।
  • स्व घोषणा पर क्लिक करें।
  • जनरेटर OTP पर क्लिक करें।

OTP सत्यापन के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

  • आप नए पेज पर आ जायेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी को सही से दर्ज करें।
  • अब अपने संघठन के प्रकार का चुनाव करे।
  • प्रोप्राइटर की जानकारी दर्ज करें।
  • अपने प्लांट का स्थान और आधिकारिक पता दर्ज करें।
  • प्लांट शुरू होने की तारीख दर्ज करें।
  • पिछले रजिस्ट्रेशन की जानकारी दर्ज करें (यदि कोई हो)
  • बैंक की शाखा के IFSC कोड के साथ अपनी बैंक जानकारी दर्ज करें
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • कंपनी के कर्मचारियों की संख्या दर्ज करें
  • अन्य आवश्यक जानकारी जैसे प्रमुख गतिविधि, राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण (NIC) कोड, निवेश राशि, DIC, आदि दर्ज करें।
  • “Declaration” बटन पर क्लिक करें
  • “Submit” बटन पर क्लिक करें
  • एक बार जमा करने के बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा
  • OTP को वेरिफाइड करने के बाद, आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
  • आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल पते पर एक रसीद नंबर मिलेगा
  • इस रसीद नंबर का उपयोग भविष्य में किया जा सकता है।

उद्योग रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय विभाग द्वारा लांच किए गए उद्योग रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ अन्य सेवाएं भी उपलब्ध है। इन सभी सेवाओं का  उधमी नि:शुल्क उपयोग कर सकते हैं जैसे:-

  • UAM सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
  • उधम पंजीकरण संख्या सत्यापित करें
  • UAM एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर सकते हैं
  • भूल चुके UAM को फिर से प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Comment