Bhu Naksha Jalore:- जैसे जैसे समय ऑनलाइन व्यवस्थाओं में तब्दील होता जा रहा है। वैसे ही अब प्रत्येक व्यक्ति के लिए ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करना आसान हो गया है। इस लेख में हम बात कर रहे हैं किसान कैसे मोबाइल का प्रयोग करके भी खेत/जमीन से जुड़े दस्तावेज देख सकते हैं। जैसे भूलेख, जमाबंदी नकल खसरा खाता संख्या इत्यादि ऑनलाइन चेक सकते हैं। किसान/ काश्तगार घर बैठे जमीन का Bhu Naksha Jalore देख सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। राजस्थान के लगभग सभी जिलों का खेत /जमीन Bhu Naksha Rajasthan ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है। जिले के काश्तकार/ किसान घर बैठे bhunaksha.raj.nic.in पोर्टल पर भू नक्शा जालोर डाउनलोड और प्रिंट आउट कर सकते हैं।
चलिए जानते हैं, ऑनलाइन माध्यम से भू नक्शा निकालने की प्रक्रिया क्या है? मैं आपको लेख में आगे बढ़ने से पहले हर्षित होकर यह सूचित करता हूं कि आप बिना किसी दिक्कत के केवल जिला, तहसील, हल्का, ग्राम पंचायत का चुनाव करके खेत जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं। इस लेख में दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को आप ध्यान पूर्वक फॉलो करेंगे। तो बिना समय गवाएं आप जालौर जिले का Jalore Land Map अपने हाथ में प्रिंट आउट ले सकते हैं।
Rajasthan Jalore Bhunaksha 2023
Bhu Naksha | Bhu Naksha jalore Rajasthan |
Year | 2023 |
गिरदावरी रिपोर्ट देखे | Click Here |
जमीन की रजिस्ट्री | Click Here |
Rajasthan DLC Rate | Click Here |
ई धरती अपना खाता | Click Here |
Jaipur DLC Rate | Click Here |
भु नक्शा जालोर राजस्थान
Bhu Naksha Jalore Rajasthan:- जालोर जिले के काश्तकार खेत जमीन से जुड़े अहम दस्तावेज Jalore Land Map को ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें मुख्य तौर पर जमीन, प्लाट का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त www.bhulekhapnakhata.in वेबसाइट पर अपना खाता अलग से कैटेगरी बनाई गई है। जो केवल राजस्थान वासियों के लिए बहुत ही अहम साबित होगी। इस कैटेगरी में राजस्थान भू अभिलेख से जुड़े सभी दस्तावेज ऑनलाइन निकालने की आसान प्रक्रिया दी गई है। साथ ही यदि किसान गिरदावरी (Girdawari) चेक करना चाहते हैं तो भी इस लेख को पढ़ सकते हैं। चलिए हम जानबन्दी नकल ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया को विधिवत जानते हैं।
जालोर का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करें
सर्वप्रथम भु नक्शा राजस्थान ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें।
![Bhunaksha Jalore](http://bhulekhapnakhata.in/wp-content/uploads/2022/08/Bhunaksha-Jalore.png)
वेबसाइट होम पेज पर आपके सामने जिला, तहसील, RI, हल्का, गांव, सीट नंबर सेलेक्ट करने के विकल्प दिखाई देंगे। अतः इनका चुनाव ध्यानपूर्वक करें। उदाहरण के लिए हम चितलवाना तहसील का नक्शा देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं।
प्लाट नंबर/ खाता नंबर दर्ज करें।
![Jalore Bhu Naksha](http://bhulekhapnakhata.in/wp-content/uploads/2022/08/Jalore-Bhu-Naksha.png)
Plot info चेक करें।
![Jalore Land Record](http://bhulekhapnakhata.in/wp-content/uploads/2022/08/Jalore-Land-REcord.png)
प्लॉट इनफार्मेशन में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करें। इसमें काश्तगार का नाम जमीन का क्षेत्रफल दिखाई देगा इसकी पुष्टि होने के बाद:-
नकल पर क्लिक करें
![](https://bhulekhapnakhata.in/wp-content/uploads/2022/08/image-59.png)
एक नया विंडो ओपन होगा जहां पर आपको नक्शा दिखाई देगा।
![Jalore Bhu Map](http://bhulekhapnakhata.in/wp-content/uploads/2022/08/Jalore-Bhu-Map.png)
Show report पर क्लिक करें।
![Jalore Bhunaksha](http://bhulekhapnakhata.in/wp-content/uploads/2022/08/Jalore-Bhunaksha.png)
शो रिपोर्ट पर क्लिक करने के पश्चात नक्शा पीडीएफ में कन्वर्ट हो जाएगा। आप इसे प्रिंट ले सकते हैं। डाउनलोड कर सकते हैं।
इसी प्रक्रिया के आधार पर नागौर जिले के सभी तहसील, ग्राम पंचायत, हल्का का चुनाव करके Bhu Naksha Jalour Online चेक कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQ’s Bhu Naksha Jalore Rajasthan
Q. भू नक्शा राजस्थान जालोर ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Ans. राजस्थान का भु नक्शा ऑनलाइन चेक करने की आसान प्रक्रिया लेख में दी गई है। जालोर जिले के काश्तकार ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करके जिला तहसील हल्का ग्राम पंचायत का चुनाव करके आसानी से खेत जमीन का नक्शा चेक कर सकते हैं। जैसे ही आप विवरण दर्ज करते हैं। प्लॉट इंफॉर्मेशन में जमीन का क्षेत्रफल काश्तकार का नाम दिखाई देगा। नकल पर क्लिक करें और PDF Download करें।
Q. राजस्थान में जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें?
Ans. राजस्थान के काश्तकार ऑनलाइन जमीन का नक्शा निकालने के लिए भू राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें। जिला तहसील हल्का ग्राम पंचायत का चुनाव करें। प्लॉट इंफॉर्मेशन में दिखाई दे रही सूचना को कंफर्म करने के बाद नकल पर क्लिक करें। एक नया विंडो ओपन होगा यहां क्यों पीडीएफ पर क्लिक करें और नक्शा डाउनलोड करें।
Q. भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन कैसे चेक को डाउनलोड करें?
Ans. राजस्थान का भू नक्शा ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसे देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें। जिला तहसील हल्का ग्राम पंचायत का चुनाव करें। प्लॉट इंफॉर्मेशन में दिखाई दे रही सूचना को कंफर्म करने के बाद नकल पर क्लिक करें। एक नया विंडो ओपन होगा यहां क्यों पीडीएफ पर क्लिक करें और नक्शा डाउनलोड करें।