Bhulekh Nagpur (7/12 Online Nagpur) गट नंबर इन ७/१२, ८अ देखें

Bhulekh Nagpur:- महाराष्ट्र के किसानों को अपने खेत जमीन के दस्तावेज घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त हो सकेंगे। यदि आप अपने खेत जमीन का 7/12, 8 अ एवं मालमत्ता पत्रक ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। हमने इस लेख में महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले का Bhulekh Nagpur और 7/12 Online Nagpur देखने की आसान प्रक्रिया लिखी है। आपको जानकर हर्ष होगा महाराष्ट्र महसूल विभाग द्वारा जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे:- जमीन का गट नंबर इन ७/१२, ८अ, गाव नमुना, अधिकार अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं। अब किसानों को महसूल विभाग के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। किसान घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके भी 7/12 उतारा, गट नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए हम ऑफिशल वेबसाइट पर चलते हैं तथा सातबारा ऑनलाइन तथा भूलेख नागपुर दस्तावेज को देखने की प्रक्रिया समझते हैं।

7/12 online Nagpur (Bhulekh Nagpur)

Bhulekh Nagpur 2023:- ऑनलाइन देखने के लिए महाराष्ट्र भूमि ऑफिशल वेबसाइट bhulekh.mahabhumi.gov.in पर विजिट करते हैं। महाराष्ट्र के महसूल विभाग द्वारा जमीन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध करवाने हेतु भूलेख महाभूमी और महा भू नक्शा पोर्टल पर किए गए हैं। यदि जमीन से जुड़े दस्तावेज जैसे गट नंबर इन ७/१२, ८अ, गाव नमुना, अधिकार अभिलेख ऑनलाइन देखने हैं। तो भूलेख महाभूमि पोर्टल पर विजिट करना है। यदि किसान जमीन का भू नक्शा देखना चाहते हैं तो उन्हें mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा। तो चलिए हम दोनों वेबसाइट पर विजिट करते हैं और जमीन के 7/12 Nagpur एवं Bhunaksha देखने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझते हैं।

Article7/12 online Nagpur (Bhulekh Maharashtra)
महाराष्ट्र स्टाम्प ड्यूटी और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशनलिंक पर क्लिक करें
रेडी रेकनर रेट महाराष्ट्रलिंक पर क्लिक करें
भू नक्शा महाराष्ट्रलिंक पर क्लिक करें
महाराष्ट्र रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करेंलिंक पर क्लिक करें
महा भूमि अभिलेखhttps://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
भू नक्शा महाराष्ट्रhttps://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in/

भूलेख नागपुर के उपयोग

  • किसानों को महाभूमी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए दस्तावेज केवल जमीन की जानकारी प्राप्ति हेतु है।
  • डाउनलोड की गई 712, ८अ, गाव नमुना, का प्रयोग किसान न्यायालय साक्ष्य के रूप में नहीं कर सकते।
  • सातबारा उतारा और गट नंबर, गाव नमुना जमीन का मुख्य दस्तावेज नहीं है।
  • सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए किसान के पास प्रमाणित ७/१२, ८अ होना आवश्यक है।
  • बैंकिंग प्रक्रिया से जुड़ने के लिए किसानों को ७/१२, ८अ मालमत्ता पत्रक प्रमाणित करवा कर ही प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • जमीन स्थानांतरण के समय डाउनलोड किए गए दस्तावेज उपयोगी नहीं होंगे।
  • जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए डाउनलोड की गई सातबारा ८अ मालमत्ता पत्रक का उपयोग कर सकते हैं।

7/12 नागपुर (7/12 online Nagpur) ऑनलाइन कैसे देखें?

महाराष्ट्र महसूल विभाग द्वारा बनाए गए भूलेख महाभूमि ऑफिशल पोर्टल पर खेत जमीन का सातबारा ऑनलाइन देखने की आसान प्रक्रिया आप नीचे पढ़ेंगे। इससे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं। दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पोर्टल पर विजिट करें तथा नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं
  • विभाग नागपुर का चुनाव करें
nagpur
  • जिला तालुका सिलेक्ट करें
  • गांव का नाम सेलेक्ट करें
  • सर्वे नंबर गट नंबर, अक्षरी सर्वे, पहले नाव संपूर्ण नाव का चुनाव करें।
  • गावातील एकूण नावे दर्ज करें।
  • किसान का नाम सर्च करें।
  • 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • 7/12 पहा पर क्लिक करें।
Nagpur Bhulekh
  • कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • गाव नमुना सातबारा अधिकार अभिलेख पत्रक दिखाई देगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Bhulekh Nagpur Online

इसी प्रक्रिया को फॉलो करके महाराष्ट्र भूलेख पोर्टल पर ७/१२  ८अ मालमत्ता पत्रक तथा 7/12 Nagpur Online डाउनलोड कर सकते हैं।

भू नक्शा नागपुर | Bhu naksha Nagpur 

महाराष्ट्र महसूल विभाग द्वारा जमीन का नक्शा अर्थात (Plot Report) ऑनलाइन देखने हेतु माहा भू नक्शा पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल पर जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखते हैं। इस संबंध में नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। Bhu Naksha Nagpur ऑनलाइन देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएं फिर नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। यह प्रक्रिया मोबाइल पर भी दोहरा सकते हैं।

  • ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Rural & Urban कैटेगरी का चुनाव करें।
  • डिस्ट्रिक्ट तालुका विलेज का चुनाव करें।
  • नक्शे का प्रकार चुनें।
Nagpur Bhu naksha
  • Plot Info में दी गई जानकारी को जांच लें तत्पश्चात
  • Map Report पर क्लिक करें।
Nagpur Naksha

दर्ज की गई जानकारी के अनुसार आपको नक्शा दिखाई देगा आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

 इसी प्रक्रिया को फॉलो करके महाराष्ट्र नागपुर जिले का maha Bhu Naksha ऑनलाइन देख सकते हैं।

FAQ’s Bhulekh Nagpur

Q. सातबारा नागपुर ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. सातबारा उतारा भाग संख्या आठ ऑनलाइन देखने के लिए भूलेख महाभूमि  पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर विभाग का चुनाव करें। जिला तहसील गांव तालुका का चुनाव करने के पश्चात गट नंबर दर्ज करें या किसान के नाम से जमीन देखने की प्रक्रिया फॉलो करें।

Q. गाव नमुना कैसे देखें?

Ans. महाराष्ट्र के किसान अपने खेत जमीन का गांव नमूना अधिकार अभिलेख अर्थात सातबारा ऑनलाइन देखने के लिए महाभूमिअभिलेख ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर जिला, तालुका, गांव का चुनाव करने के पश्चात गट नंबर दर्ज करें। आप अधिकार अभिलेख के साथ गाव नमुना देख सकेंगे।  इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।

Q. भूलेख नागपुर वेबसाइट क्या है?

Ans. महाराष्ट्र के किसी भी जिला एवं विभाग का सातबारा भूलेख देखने के लिए https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/ पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment