Digital 7/12 (Digital satbara) ऑनलाइन डाउनलोड करें | digitalsatbara.mahabhumi.gov.in

Digital 7/12:- महाराष्ट्र के किसानों को यह जानकर बड़ी खुशी होगी, अब घर बैठे खेत जमीन का गट नंबर इन ७/१२, ८अ, गाव नमुना, अधिकार अभिलेख और Digital 7/12 ऑनलाइन देख सकेंगे। महाराष्ट्र महसूल विभाग के द्वारा विना स्वाक्षरीत ७/१२, ८अ व मालमत्ता पत्रक पाहण्यासाठी ऑनलाइन देखने के लिए है ऑफिशल पोर्टल bhulekh.mahabhumi.gov.in लॉन्च कर दिया गया है। इस पोर्टल से उक्त में बताए गए सभी दस्तावेज की डिजिटल कॉफी डाउनलोड की जा सकती है। इस लेख में हम जानेंगे डिजिटल ७ १२, मालमत्ता पहा (Digital Satbara) कैसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। महाभूमी ऑफिशल पोर्टल पर अमरावती, औरंगाबाद, कोकण, नागपुर, नासिक, पुणे  संभाग का ७ १२ उतारा, Digital 7/12 डाउनलोड कर सकते हैं। 

महाराष्ट्र भूमिका Digital 7/12 Download करने के लिए किसी विशेष जानकारी की आवश्यकता नहीं है। कृषक यदि इंटरनेट का उपयोग करना जानते हैं। तो आसानी से मोबाइल पर भी जमीन का डिजिटल सतबारा दस्तावेज देख सकते हैं। चलिए हम महाराष्ट्र भूमि की डिजिटल सिग्नेचर ७ १२ देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

Digital 7/12 | Digital Satbara

Bhulekh Maharashtra ऑफिशल पोर्टल  bhulekh.mahabhumi.gov.in से जमीन भूमि प्लॉट से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र के महसूल विभाग द्वारा Mahabhumi Naksha ऑनलाइन देखने हेतु ऑफिशल पोर्टल mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in लांच किया है। इस पोर्टल पर लगभग सभी जिल्हे का नक्शा अपलोड किया जा चुका है। यदि आप नक्शा देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जाना चाहते हैं। तो इस वेबसाइट पर हमने नक्शा देखने की प्रक्रिया को आसान भाषा में अलग लेख में बताया है। नक्शा देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। चले हम प्रमाणित 7 12 डाउनलोड करने की विधिवत प्रक्रिया जानते हैं।

7/12 Online 2023

ArticleBhulekh Maharashtra
महाराष्ट्र स्टाम्प ड्यूटी और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन क्लिक करें
रेडी रेकनर रेट महाराष्ट्र क्लिक करें
भू नक्शा महाराष्ट्र क्लिक करें
महाराष्ट्र रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करें क्लिक करें
महा भूमि अभिलेखhttps://bhulekh.mahabhumi.gov.in/

डाउनलोड किए गए सतबारा की जानकारी

जमीन का संपूर्ण विवरण डाउनलोड किए गए सतबारा उत्तारा में मौजूद होती हैं। जिनसे किसानों को ये जानकारियां मिलती हैं। 

  • जमीन की सर्वेक्षण संख्या
  • भूमि का वह क्षेत्र जो खेती के लिए उपयुक्त है
  • भूमि का प्रकार- कृषि या गैर-कृषि
  • भूमि पर सिंचाई का प्रकार- वर्षा पर निर्भर या सिंचित
  • पिछले सीजन में उगाई गई फसल के प्रकार
  • मुकदमों का विवरण और स्थिति (यदि कोई हो)
  • स्वामित्व विवरण (परिवर्तन शामिल)
  • म्युटेशन विवरण (नामांतरण)
  • उर्वरक, कीटनाशक और बीज खरीदने के लिए लोन का विवरण (लंबित लोन)
  • टैक्स का विवरण (भुगतान किया गया और भुगतान के लिए लंबित)

महाराष्ट्र भूमि के गट नंबर इन ७/१२ के उपयोग

  • आप सभी जानते हैं, महसूल विभाग द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए 7/12 किसान को जानकारी हेतु हैं।
  • सातबारा दस्तावेज में भूमि की जानकारी के साथ-साथ किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन का वर्गीकरण की जानकारी देख सकते हैं।
  • भूमि संबंधी दस्तावेज को सबूत के तौर पर प्रस्तुत करने के लिए 7 12 उपयुक्त दस्तावेज है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन (KCC) प्राप्त करने के लिए प्रमाणित तथा डिजिटल सिगनेचर 7 12 प्रयोग में लाई जा सकती है।
  • डाउनलोड किए गए दस्तावेज को न्यायालय साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत नहीं कर सकते। यदि हां इन दस्तावेज को प्रमाणित या डिजिटल सिगनेचर करवाते हैं। तो यह हैं मान्यता युक्त होंगे।

Digital Satbara 7/12 8A Property Card ऑनलाइन देखें।

 Digitalsatbara डिजिटल सिगनेचर 7/12 8A डाउनलोड करने के लिए महाराष्ट्र के मशहूर विभाग द्वारा digitalsatbara.mahabhumi.gov.in पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात डिजिटल सिग्नेचर युक्त 7 12 प्राप्त किया जा सकता है।

7 12 डिजिटल वेरिफिकेशन के लिए वेरीफाई पर क्लिक करें।

पडताळणी क्रमांक टाका संख्या दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।

Digital 7/12 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

गाव नमुना नंबर 7/12 व 8 a पहा ऑनलाइन देखने के लिए महसूल विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल bhulekh.mahabhumi.gov.in पर विजिट करें। और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  •  सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
  •  वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे विभाग निवडा अपने संभाग का चुनाव करें।
  •  अमरावती, औरंगाबाद, कोकण है, नागपुर, नासिक, पुणे  संभाग के दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जिल्हे का चुनाव करें और GO पर क्लिक करें।
  • 712, 8अ, मालमत्ता पत्रक का चुनाव करें।
  • अपने जिले तालुका गांव का चुनाव करें।
  •  सर्वे नंबर / गट नंबर अक्षरी सर्वे नंबर / गट नंबर
  • पहिले नाव  मधील नाव  आडनाव  संपूर्ण नाव का चुनाव करें।
  • उदाहरण के लिए हम संपूर्ण नाव का चुनाव कर रहे हैं। यदि आपके पास गट नंबर सर्वे नंबर है तो आप इसे दर्ज कर सकते हैं।
  • गावातील एकूण नावे संख्या दर्ज करें।
  • किसान का नाम चुने और मोबाइल नंबर दर्ज करें ७ १२ पहा पर क्लिक करें।
  • कैप्चा कोड फिल करें।
  • और अपना गाव नमुना सातबारा डाउनलोड करें।

FAQ’s Digital 7/12 | Digital Satbara

Q. डिजिटल 7 12 कैसे डाउनलोड करें?

Ans. महाराष्ट्र के महसूल विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर 7 12 डाउनलोड कर सकते हैं तथा डिजिटल सिग्नेचर ७ १२ प्राप्त करने के लिए digitalsatbara.mahabhumi.gov.in पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Q. डिजिटल 7/12 क्या है?

Ans. महाराष्ट्र के महसूल विभाग द्वारा जमीन के महत्वपूर्ण दस्तावेज 7 12 को ऑनलाइन डिजिटल वेरीफाई होने के बाद डाउनलोड करने की सुविधा करवाई गई है डिजिटल सातबारा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए किसान digitalsatbara.mahabhumi.gov.in होटल पर विजिट कर सकते हैं?

Q. डिजिटल 7/12 पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

Ans. Digital 7 12 Portal लोगिन करने के लिए यूजर नेम पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी सत्यापन के माध्यम से भी लॉगिन कर सकते हैं।

Leave a Comment