Jamin Ka Purana Record Kaise Dekhe 2023 : जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखे ऑनलाइन | Rajasthan, Bihar, Jharkhand, UP

By | June 1, 2023
Jameen Ka Old Record

जमीन का पुराना रिकॉर्ड:- क्या आप किसी भी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया से अवगत होना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। आपको जानकर हर्ष होगा, कि किसी भी जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड केवल नाम, खसरा नंबर, खाता संख्या, जमाबंदी नंबर से देखा जा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाल सकते हैं? भू राजस्व विभाग द्वारा लगभग सभी राज्यों के Land Records, जैसे:- भू अभिलेख, खेत/जमीन का नक्शा ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। अब कोई भी किसान घर बैठे केवल नाम से Jameen Ka Purana Record देख सकते हैं। जमीन रिकॉर्ड में किसान जमाबंदी, खसरा खतौनी, नक्शा, खेसरा संख्या, प्लॉट संख्या, जमीन की रजिस्ट्री, जमीन का खाता संख्या ऑनलाइन देख सकते हैं।

इंटरनेट पर अधिकांश किसान सर्च करते हैं Jamin Ka Purana Record kaise dekhe
खेत/जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए इस लेख में सभी राज्यों की सूची दी जा रही है। साथ ही ऑफिशल वेबसाइट से जमीन का रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया भी दी जाएगी। www.bhulekhapnakhata.in वेबसाइट पर सभी राज्यों की भूलेख, भू अभिलेख, भू नक्शा, अपना खाता देखने की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक दी जा रही है। आप इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं। चलिए हम Old land record देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

Jameen Ka Purana Record Kaise Dekhe

खेत जमीन, किस किसान के नाम है? यह जानना अब बहुत आसान हो गया है। भारत के लगभग सभी राज्यों के भू राजस्व, भूमि सुधार, विभाग द्वारा जमीन की जमाबंदी, खसरा खतौनी, नक्शा ऑनलाइन देखने हेतु ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। उत्तर प्रदेश निवासी जमीन रिकॉर्ड upbhulekh.gov.in एमपी निवासी, mpbhulekh.gov.in, बिहार निवासी bhumijankari.bihar.gov.in, राजस्थान में apnakhata.rajasthan.gov.in ऑफिशल पोर्टल पर देख सकते हैं। ऑनलाइन डाउनलोड किए गए जमीन के दस्तावेज जैसे Jamabandi, Khsra, Khatauni, Bhu Naksha यह सभी किसान को सूचना उपलब्ध करवाए जाते हैं।

इन सब दस्तावेज का प्रयोग किसान केवल सूचना के लिए कर सकते हैं। न्यायालय साक्ष्य के रूप में इन सभी दस्तावेज को प्रमाणित करवा कर ही प्रस्तुत किया जा सकता है। चलिए हम खेत का रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जानते हैं। आप भूलेख (Bhulekh) पोर्टल पर विजिट करके जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड भी ऑनलाइन देख सकते है।

अन्य राज्यों की लिस्ट जिनका जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है।

नीचे दी जा रही सारणी में हम उन राज्यों की लिस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। जिन राज्यों का जमीन रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया हमने इस वेबसाइट पर लिखी है। राज्य के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उस राज्य का जमीन के दस्तावेज व जानकारी चेक कर सकते हैं। जिन राज्यों का जमीन रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने के लिए हिंदी भाषा में सर्च किया जाता है। उन सभी राज्यों की लिस्ट हम इस लेख में मेंशन कर रहे हैं। इन सभी ऑफिशल पोर्टल से भू अभिलेख, भूलेख, भु -नक्शा, जमाबंदी, खसरा खतौनी,  खेसरा नंबर, Bhu Record देख सकते हैं जो कि इस प्रकार है:-

Jamin Ka Purana Record (All State)

Jameen Ka Purana Record Bihar (बिहार)Click Here
Jameen Ka Purana Record Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Click Here
Jameen Ka Purana Record Delhi (दिल्ली)Click Here
Jameen Ka Purana Record Haryana (हरियाणा)Click Here
Jameen Ka Purana Record Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Click Here
Jameen Ka Purana Record Jharkhand (झारखंड)Click Here
Jameen Ka Purana Record Maharashtra (महाराष्ट्र)Click Here
Jameen Ka Purana Record Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Click Here
Jameen Ka Purana Record Punjab (पंजाब)Click Here
Jameen Ka Purana Record Rajasthan (राजस्थान)Click Here
Jameen Ka Purana Record Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)Click Here
Jameen Ka Purana Record Uttarakhand (उत्तराखंड)Click Here

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें बिहार | Jameen Ka Purana Record Bihar

बिहार राज्य में जमीन का पुराना रिकॉर्ड अर्थात केवाला ऑनलाइन (Kewala online) देखना बेहद आसान है। बिहार भूमि सुधार विभाग द्वारा तैयार किए गए पोर्टल से जमीन की रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट (Bihar Bhumi Jankari) ऑनलाइन देख सकते हैं। बिहार के किसान kewala kaise nikale तथा Old Jameen Jankari से संबंधित इंटरनेट पर  खोज की जा रही है। इसलिए हमने इस लेख में Bhumi Jankari Bihar पोर्टल से old bhumi jankari bihar देखने की आसान प्रक्रिया लिख रहे हैं।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सीधे भूमि जानकारी (Bhumi Jankari Portal) पर विजिट करें।
  • Bhumi Jankari Service सेक्शन में नीचे दिखाई दे रहे View Registered Document पर क्लिक करें।

आपके सामने ओल्ड रिकॉर्ड देखने हेतु तीन विकल्प दिखाई देंगे।

  • Online Registration (2016 To Till Date)
  • Post Computerisation (2006 To 2015)
  • Pre Computerisation (Before 2005)

जिस प्रकार आप जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना चाहते हैं। उस विकल्प का चुनाव करें। उदाहरण के लिए हमने Online Registration (2016 To Till Date) पर क्लिक किया है।

इस कॉलम में पूछी गई जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें जैसे:-

  • Registration Office
  • Property Location
  • Circle
  • Mauja
  • Date Form
  • Serial No.
  • Deed No.
  • Party Name
  • Father/Husband Name
  • Aria
  • Khata No.
  • Plot No.
  • Land Type

यह संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के पश्चात Search पर क्लिक करें। आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पोर्टल पर उपलब्ध रिकॉर्ड आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले | Jameen Ka Purana Record Kaise Dekhe

पुरानी से पुरानी जमीन का रिकॉर्ड निकालने के लिए राज्य सरकार द्वारा लांच किए गए Bhulekh, Bhu Naksha ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। उदाहरण के तौर पर हम राजस्थान अपना खाता ऑफिशल पोर्टल http://apnakhata.rajasthan.gov.in/ से जमीन का रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया बता रहे हैं।

Apna Khata Rajasthan पोर्टल से OLD Land Records देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:-

सर्वप्रथम अपना खाता पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें।

ऑफिशल वेबसाइट पर राजस्थान का संपूर्ण मानचित्र दिखाई देगा। जिस जिले में खेत जमीन का रिकॉर्ड देखना चाहते हैं। उस जिले पर क्लिक करें। उदाहरण के तौर पर हम उदयपुर पर क्लिक कर रहे हैं।

तहसील का चुनाव करें।

गांव का नाम सर्च करें और क्लिक करें।

  • जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें।
  • नाम से जमा बंदी पर क्लिक।
  • नाम दर्ज करें और ढूंढे पर क्लिक करें।
  •  काश्तकार का नाम देखें।
  •  नाम पर क्लिक करें।
  • जमीन का खाता खसरा रकबा संख्या दिखाई देगी।

इस प्रकार केवल काश्तकार /किसान के नाम से Old Land Record देख सकते हैं। खाता संख्या खसरा संख्या से जमीन का नक्शा जमाबंदी आदि देख सकते हैं।

 NOTE:- अपना खाता पोर्टल से खसरा नंबर, खाता संख्या से जमाबंदी देखने, नक्शा निकालने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें jharkhand

झारखण्ड राज्य नागरिक जमीन का पुराना रिकॉर्ड घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पोर्टल से Jameen Ka Purana Record देख सकते है जैसे अपना खाता, पंजी 2, खेसरा भूलेख ये सब रैयत नाम से खोज सकते है अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

FAQ’s जमीन का पुराना रिकॉर्ड | Jameen Ka Purana Record

Q. राजस्थान जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

Ans. Old Record देखने के लिए अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। अपने जिले का चुनाव करें। जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें और नाम दर्ज करें। खाता संख्या खसरा संख्या दिखाई देगी इसी के आधार पर जमीन का Land Record देख सकते हैं। जैसे जमाबंदी, नक्शा जमीन का रकबा, जमीन किसके नाम है यह सभी विवरण देख सकते हैं।

Q. जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन?

Ans. देश के सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा भू अभिलेख, भू नक्शा, ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किए गए हैं। ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर के नाम से, रैयत नाम से खाता संख्या, खसरा संख्या से Khet Ka Record देख सकते हैं। www.bhulekhapnakhata.in वेबसाइट पर सभी राज्यों के ऑफिशल पोर्टल से जमीन का रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया दी गई है।

Q. जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें MP ?

Ans. मध्यप्रदेश में Zameen Ka Purana Record देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर विजिट करके Jameen Ka Purana Record देख सकते हैं।  आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके एमपी का पुराना रिकॉर्ड देख सकते हैं।

Q. जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले?

Ans. लगभग सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा ऑफिसियल पोर्टल लॉन्च किया जा चूका है। आप अपने राज्य के भूलेख (Bhulekh) पोर्टल पर विजिट करके जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड भी ऑनलाइन देख सकते है।

9 thoughts on “Jamin Ka Purana Record Kaise Dekhe 2023 : जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखे ऑनलाइन | Rajasthan, Bihar, Jharkhand, UP

  1. Chitar Singh Rajput

    Mera khata number 181 Rajsthan Bhilwara se es par Kitana lon he

    Reply
  2. Piyush

    Thanks so much sir
    This information is my very helpful
    And very good information

    Reply
  3. Jyotiraj

    Sir ji 🙏🏾
    Shree man sir mujhe 1974 ka jamin ka record chahiye yha kaha se milenga pls help me sir 🙏🏾

    Reply
    1. blkumawat Post author

      Sir, aap Purana Record ke liye rajsv vibhag men visit kar sakte hai . online shyad itna purana Record nahi mil payega

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *