खातेदार के नाम पर कितनी जमीन है: घर बैठे ऑनलाइन चेक करें

यदि आप किसी भी खातेदार का नाम दर्ज कर कितनी जमीन है यह जानना चाहते हैं। तो इस लेख को पूरा पढ़ें। आप अच्छी तरह से जान पाएंगे कि किसी भी किसान /खातेदार या रैयत के नाम पर कितनी जमीन है। इसे ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है। आप यह तो जान ही चुके हैं, भारत के लगभग सभी राजस्व विभाग द्वारा जमीन Bhulekh को Online Upload कर दिया गया है। और इस संबंध में Official Website भी लांच किए जा चुके हैं। अब जमीन से जुड़े भूलेख, जमाबंदी, खसरा खतौनी इत्यादि को Online देखा जा सकता है। चलिए हम आपको बताते है की Khatedar Ke Name पर जमीन Online कैसे Check करते हैं। और हां, खातेदार के नाम पर जमीन को ऑनलाइन मोबाइल पर भी देख सकते हैं।

जमीन किसके नाम पर है ऑनलाइन कैसे पता करें?

अब किसी भी खेत/जमीन/भूमि का ऑनलाइन पता करना बहुत आसान हो गया है। घर बैठे मोबाइल पर भी जमीन की जानकारी देखी जा सकती है। चाहे आपके पास खाता नंबर, खसरा नंबर, प्लॉट नंबर नहीं हो। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के UP Bhulekh Portal पर खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए खातेदार का नाम दर्ज करना ही काफी है। यदि आप उत्तर प्रदेश के किसी भी किसान का नाम से खसरा खतौनी देखना चाहते हैं। तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। और हां, UP Bhunaksha Website पर किसान के नाम से जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि आप जमीन का नक्शा देखना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक कर सकते हैं। चलिए हम खातेदार के नाम पर कितनी जमीन है। इसे विस्तार पूर्वक जानते हैं।

 खातेदार का नाम चुने और जमीन का पता करें

उत्तर प्रदेश भूलेख ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करने के पश्चात नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। आप निश्चित तौर पर किसी भी खातेदार के नाम पर जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऑफिशल वेबसाइट पर जिला/ जनपद, तहसील, ग्राम पंचायत चुनने का विकल्प दिखाई देगा। इसे ध्यान पूर्वक चुने।

UP Bhulekh

अब आपके सामने खसरा/गाटा से जमीन देखने का विकल्प दिखाई देगा। इसी के साथ खाता संख्या, खातेदार के नाम द्वारा खोजें, नामांतरण दिनांक के आधार पर जमीन की जानकारी देखने का विकल्प दिखाई देता है।

  •  अतः हमें खातेदार के नाम से जमीन देखनी है। तो “खातेदार के नाम द्वारा खोजें” पर क्लिक करें।
  • खातेदार का नाम दर्ज करें। खोजे पर क्लिक करें।
  • वही खातेदार का नाम चुनाव करें।
  • उद्धरण देखें पर क्लिक करें।
Bhulekh UP

कैप्चा कोड फिल करें और आगे बढ़े।

यहां पर खातेदार का संपूर्ण विवरण दिखाई देगा। यदि आप खातेदार की अन्य जानकारी चाहते हैं। दिए गए खसरा नंबर पर क्लिक कर सकते हैं।

Katedar ka Name

 इस प्रक्रिया के आधार पर उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद, तहसील, ग्राम का चुनाव करके खातेदार नाम पर कितनी जमीन है। इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment