Krishak Mitra Yojana MP 2024 : मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में आवेदन कैसे करें

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को विकसित करने एवं कृषि कल्याण के लिए तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इसी श्रंखला में से हाल ही में शुरू की गई “मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना मध्य प्रदेश” एक बहुत ही लोकप्रिय Yojana है। Krishak Mitra Yojana MP दरअसल हर साल लाखों किसानों की फसलें अल्पवृष्टि के कारण नष्ट हो जाती है। जिसके चलते उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। कई बार पानी की कमी के कारण किसानों को बहुत अधिक नुकसान झेलना पड़ता है । तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की इसी परेशानी को देखते हुए CM Krishak Mitra Yojana MP 2024 का शुभारंभ किया गया है।

आपको बता दे कि Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana के तहत MP राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएगी। तो जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते है। उनके लिए हम इस Article के माध्यम से कृषक मित्र योजना एमपी से जुड़ी सभी जानकारियां सरल भाषा में उपलब्ध करवाने जा रहे है । इसके लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े….

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2024

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना मध्य प्रदेश 2024

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने हेतु “मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2024″ की शुरूआत की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2 साल तक प्रभावशाली रहेगी। जिसमे प्रथम वर्ष में Yojana को अधिकतम 10,000 पंपों तक सीमित रखा जाएगा । MP Government द्वारा किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2024 को एक Web Portal https://energy.mp.gov.in/ पर जारी कर दिया गया है। जिसके माध्यम से अब किसान घर बैठे ही आसानी से अपने Mobile या Laptop की सहायता से Mukhyamantri Krishak Yojna की सभी जानकारियां  देख सकते है ।  तो आइए इस बारे में और भी जानते है विस्तार से …

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

Krishak Mitra Yojana MP 2024

Article NameKrishak Mitra Yojana Mp
राज्यमध्य प्रदेश
विभागमध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग मंत्रालय
वर्ष2024
प्रक्रियाOnline
उद्देश्यफसल की सिंचाई के लिए किसानों को सुविधाएं प्रदान करना
Official websitehttps://energy.mp.gov.in/
लाभार्थीMp राज्य के सभी किसान

कृषक मित्र योजना क्या है? | Krishak Mitra Yojana Kya Hai

अब आपके जहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर कृषक मित्र योजना क्या है? तो इस Article के माध्यम से हम आपको Krishak Mitra Yojana Kya Hai के बारे में पूरी विस्तारपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। Krishak Mitra Yojana एक ऐसी योजना जिसकी शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की समस्या को देखते हुए की गई है । कृषक मित्र योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएगी। क्योंकि फसल के अच्छे उत्पादन के लिए सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। MP Government द्वारा किसानों की इसी परेशानी को हल करने के लिए Cable द्वारा Electricity Line किया जाएगा ।

जिसके बाद किसानों को कम से कम 3 हॉर्स पावर वाला स्थाई कृषि पंप कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।  इसके अतिरिक्त Krishak Mitra Yojana को लेकर MP राज्य सरकार ने कहा है कि 200 मीटर दूरी तक 11 केव्ही लाइन के लिए विस्तार तथा वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इस काम की जिम्मेदारी वितरण कंपनी के हाथों में दी जाएगी।

कृषक मित्र योजना के लाभ | CM Krishak Mitra Yojana

अधिकांश लोग यह नहीं जानते है कि कृषक मित्र योजना को CM Krishak Mitra Yojana के नाम से भी जाना जाता है। तो अब हम आपको कृषक मित्र योजना के लाभ के बारे में बताएंगे जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है :

  • कृषक मित्र योजना से स्थाई अधोसरंचना के माध्यम से कृषि पंपो हेतु पूरे वर्ष गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदान की जाने से राज्य के सभी किसान संतुष्ट होंगे ।
  • किसानों को वर्तमान में लागू स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना की तुलना में लगभग 50% ही व्यय करना होगा। तथा वितरण ट्रांसफर के रख रखाव एवं फेल हो जाने की condition में उसकी रिपेयरिंग की राशि किसान द्वारा वहन नहीं करनी पड़ेगी ।
  • अधोसरंचना निर्माण में उपयोग किए जाने वाले ट्रांसफर एवं अन्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी ।जिससे ट्रांसफार्मर fail होने की दर में कमी आएगी । एवं बेहतर अधोसरंचना से ए. टी. एंड सी. हानियों में कमी होगी।
  • मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का संचालन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। इस कारण इसका पूर्ण लाभ भी सिर्फ मध्य प्रदेश के किसानो को ही मिलेगा ।

सीएम किसान मित्र योजना की पात्रता

अगर आप सीएम किसान मित्र योजना का लाभ उठाना चाहते है ,तो आपके लिए सीएम किसान मित्र योजना की पात्रता के बारे में जानना बहुत आवश्यक है । तो आइए आपको Cm Krishak Mitra Yojna Ki Patrata के बारे में बताते है, जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • CM Krishak Mitra Yojana के आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
  • किसान आवेदक के पास खेती करने के लिए जमीन होनी आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान एवं किसानों के समूह को ही पात्र माना जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज

CM Krishak Mitra Yojana का लाभ उठाने के लिए किसान आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना बहुत जरूरी है। तो इन आवश्यक दस्तावेज की सूची कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:

  •  आधार कार्ड
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  किसान कार्ड
  •  जमीन से संबंधित दस्तावेज
  • Bank Account Statement
  • वैध Mobile number
  • Passport size photograph

MP Krishak Mitra Yojana PDF

हम आपको इस Article के माध्यम से  MP Krishak Mitra Yojana PDF  में उपलब्ध करवाने जा रहे हैं । आप बस नीचे दिए गए link पर Click करे। और इसे Download कर के आप MP krishak mitra yojana प्राप्त कर सकते है ।

Krishak Mitra Yojana MP

MP krishak mitra yojana online Apply कैसे करें

जो भी किसान भाई MP krishak mitra yojana का हिस्सा बनना चाहते है। उन्हे यह जान लेना अतिआवश्यक है कि MP krishak mitra yojana online Apply कैसे करें । तो एमपी कृषक मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए link को क्लिक करे। इस link पर Click करते ही आपके पास Download का Option आएगा। तो इस तरह आप इसे Download करके  आसानी से घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop की सहायता से MP krishak mitra yojana online Apply कर सकते है।

Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana Helpline Number

मुख्यमंत्री कृषक ऊर्जा मित्र योजना से जुडी समस्या के लिए क्षेत्र अनुसार निचे इमेज में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।

Krishak Mitra Yojana Helpline Number

Leave a Comment