नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन कैसे देखें | New Bijli Connection Status Bihar 2023

अगर बिहार के रहने वाले नागरिक अपने Area के अनुसार बिजली प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए उन्हें नई बिजली कनेक्शन के लिए Apply करना पड़ेगा। Apply करने के बाद आप सबसे पहले यह जानना चाहेंगे कि नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन कैसे देखें। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि New Bijli Connection Status Bihar देखने के लिए बिहार सरकार दारा एक Web Portal (hargharbijli.bsphcl.co.in) Launch किया है। हर घर बिजली योजना Portal के माध्यम से अब आप घर बैठे ही आसानी से New Bijli Connection Status Bihar Online Check कर सकते है। तो आइए इस Article के माध्यम से हम आपको बताते है कि आप किस तरह बहुत ही आसानी से नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन देख सकते है। साथ ही  बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी आपको पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। 

बिहार जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे देखें 

बिहार नई बिजली कनेक्शन 2023 | Bihar New Bijli Connection 2023

अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और हाल ही में आप नई बिजली कनेक्शन के लिए Apply करना चाहते है। तो अब आपको किसी भी बिजली विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब आप घर बैठे ही अपने mobile या Laptop की सहायता से हर घर बिजली योजना के अंतर्गत बिहार नई बिजली कनेक्शन 2023 के लिए आवेदन कर सकते है। Bihar New Bijli connection 2023 के लिए आप Offline और Online दोनो ही तरीके से आवेदन कर सकते है। सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए एक Official Website जारी किया है। इसकी सहायता से आप आसानी से Bihar New Bijli connection 2023 Online Check कर सकते है । इसके अतिरिक्त इस Website के जरिए आप अपने बिजली का भुगतान भी Online Mode पर कर सकते है ।तो चलिए और भी जाने इस बारे में …

भूमि जानकारी बिहार कैसे चेक करें

New Bijli Connection Status Bihar 2023

Article Name नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन कैसे
योजना हर घर बिजली योजना
विभागबिजली विभाग 
राज्यबिहार
वर्ष2023
प्रक्रियाOnline 
अधिकारिक वेबसाइट http://hargharbijli.bsphcl.co.in/

बिजली कनेक्शन की पात्रता

अगर आप बिहार नई बिजली कनेक्शन के लिए Apply कर रहे है तो सबसे पहले आप इसकी पात्रता को जरूर जान ले । तो बिजली कनेक्शन की पात्रता कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:-

  • मूल रूप से बिहार निवासी होना चाहिए।
  • पहले से उपभोक्ता के नाम पर बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • आर्थिक वर्ग से कमजोर नागरिकों को प्राथमिकता।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला आवेदक भी नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।

आवश्यक दस्तावेज 

अब New bijli connection बिहार के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है। तो इनकी सूची कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • E-Mail ID
  • कनेक्शन के प्रकार
  • Passport size photograph 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पहचान का प्रमाण
  • स्वामित्व का दस्तावेज
  • किराए / पट्टे, किराए / लीज डीड, और मकान मालिक के अनापत्ति प्रमाण पत्र, आदि।

नया बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन कैसे देखें

अब इस Article की सबसे महत्वपूर्ण बात और वह ये कि नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन कैसे देखें । जिन उपभोक्ताओं को इसके बारे में जानकारी नहीं है ,उनके लिए यह Article बेहद लाभदायक होने वाला है।  क्योंकि हम आपको इस Article के जरिए हर घर बिजली योजना के अंतर्गत नया बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन चैक करने की पूरी Process को विस्तारपूर्वक बताएंगे।  आपको इस Process को स्टेप by स्टेप Follow करना है :

  • नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन देखने के लिए आप सबसे पहले हर घर बिजली योजना की अधिकृत website पर जाए।        
  • दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का Home page open होगा।
  • अब आपको Consumer Suvidha पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको पोर्टल पर अनुरोध किए जाने वाली सभी सेवाओं सूची दिखाई देगी।
  • यदि आपने घरेलू बिजली कनेक्शन लिया है तो “अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें (LT)” पर क्लिक करें।
  • और यदि आपने कृषि कनेक्शन या हाई वोलटेज कनेक्शन लिया है तो HT पर क्लिक करें।
Bihar New Bijli Connection Status
  • अपना बिजली पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • की जगह बिजली कनेक्शन की आवेदन संख्या को fill करना है उसके बाद View Status पर Click करे।
  • आप जैसे ही View Status पर Click करते है तो आपकी screen पर नई बिजली कनेक्शन स्टेटस आ जायेगा।  यह भी पता चल जाएगा कि आपका आपका न्यू बिजली कनेक्शन Documents Verification हुआ है या नही।
  • जब आपका बिहार बिजली कनेक्शन का आवेदन पूरी तरह accept कर लिया जायेगा तब आपके सामने Bihar Bijli Connection का Consumer Number Id आ जायेगा। इस Consumer Number से आप बिजली का भुगतान भी घर बैठे ही कर पाएंगे ।
  • तो इस तरह आप आसानी से नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन देख सकते है।

FAQ’s New Bijli Connection Status Bihar 2023

Q. नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन कैसे देखे? 

Ans नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन देखने की पूरी Process हमने आपको इस Article में दी है । जहा से आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Q. नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans. नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार अधिकारिक वेबसाइट http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ है।

Q. बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार के लिए आवश्यक दस्तावेज बताए?

Ans. बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार निम्नलिखित है: आवेदक का आधार कार्ड,राशन कार्ड,मोबाइल नंबर,E-Mail ID,कनेक्शन के प्रकार,Passport size photograph ,मूल निवासी प्रमाण पत्र,पहचान का प्रमाण,स्वामित्व का दस्तावेज,किराए / पट्टे, किराए / लीज डीड, और मकान मालिक के अनापत्ति प्रमाण पत्र, आदि।

Leave a Comment