Bhu Naksha Ajmer | भू नक्शा अजमेर (राजस्थान) ऑनलाइन देखें

भू नक्शा अजमेर:- यदि आप अजमेर जिले की खेत/जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया ढूंढ रहे हैं। तो आप सही लेख को पढ़ रहे हैं। इस लेख में आसान भाषा में ऑनलाइन Bhunaksha Ajmer डाउनलोड करने की प्रक्रिया लिखी गई है। आपको जानकर हर्ष होगा राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा भूमि अभिलेख को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। राज्य के काश्तकार राजस्थान भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in से घर बैठे अजमेर का नक्शा चेक कर सकते हैं।

इस लेख में हम जानेंगे अजमेर के काश्तकार मोबाइल एवं कंप्यूटर पर Bhu Naksha Ajmer (Rajasthan) ऑनलाइन कैसे चेक एवं डाउनलोड करेंगे। राजस्थान के लगभग सभी जिलों का Bhu Naksha Online अपलोड किया जा चुका है। पोर्टल पर जिला, तहसील, ग्राम पंचायत और खाता संख्या का चुनाव करके जमीन खेत का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं, अजमेर निवासी ऑफिशल पोर्टल से भू नक्शा कैसे निकाल सकते हैं। इस लेख में जमीन का नक्शा निकालने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दी गई है। दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। निश्चित तौर पर बिना किसी विशेष जानकारी के भी नक्शा डाउनलोड कर सकेंगे और प्रिंट आउट भी ले सकेंगे।

भू नक्शा अजमेर 2023 (Bhunaksha Ajmer Rajasthan)

राजस्थान के लगभग सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस लेख में दी गई प्रक्रिया विशेष तौर पर अजमेर निवासियों के लिए है। इसके अतिरिक्त अब दिए गए लिंक पर क्लिक करके अन्य जिलों का Bhu Naksha Online देखने की प्रक्रिया भी देख सकते हैं। वैसे सभी प्रक्रिया एक समान ही रहेगी। केवल आप अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत का चुनाव सही से करें। इसके अतिरिक्त किसान जमीन की जमाबंदी, खाता खसरा, गिरदावरी, ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

डाउनलोड किए गए अजमेर भू नक्शा के उपयोग

  • Bhu naksha Rajasthan ऑफिशल पोर्टल से डाउनलोड किया गया अजमेर भू नक्शा किसान को सूचना हेतु उपलब्ध करवाया जाता है।
  • डाउनलोड किए गए नक्शे में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, रकबा, जमीन की दिशा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • जमीन खेत का रेखांकित मानचित्र डाउनलोड किए गए land map में देख सकते हैं।
  • किसान जमीन की जानकारी हेतु डाउनलोड किए गए Ajmer land map का उपयोग कर सकते हैं।
  • सरकारी योजना के लिए डाउनलोड किया गया नक्शा मान्य नहीं हैं।
  • Ajmer Land Map का प्रयोग किसान किसी बैंकिंग कार्य हेतु नहीं कर सकते।
  • काश्तकार यदि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन लेना चाहते हैं। तो उन्हें पटवारी से प्रमाणित नक्शा प्रस्तुत करना होगा।
  • डाउनलोड किए गए नक्शा को पटवारी/लेखपाल या राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित करवा कर किसी भी सरकारी योजना हेतु उपयोग में लाया जा सकता है।

Bhunaksha Ajmer (Rajasthan)

भू नक्शाअजमेर (राजस्थान)
DLC Rate क्या होती हैं कैसे गणना की जाती हैंClick Here
राजस्थान भूलेखClick Here
राजस्थान भू नक्शा देखेClick Here
राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट देखेंClick Here
राजस्थान जमीन की रजिस्ट्री देखेंClick Here
राजस्थान जमाबंदी निकलेClick Here
Rajasthan Bhu NakshaClick Here
Apna Khata Rajasthan Click Here
Bhunaksha Rajasthan Websitehttps://bhunaksha.raj.nic.in/
Bhulekh Rajasthan Websitehttps://apnakhata.raj.nic.in/

अजमेर का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें

Rajasthan Land Map Ajmer Online:– अजमेर का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम भू नक्शा राजस्थान ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें।

Bhunaksha Ajmer

वेबसाइट होम पेज पर आपके सामने जिला, तहसील, RI हल्का गांव सीट नंबर सेलेक्ट करने के विकल्प दिखाई देंगे। अतः इनका चुनाव ध्यानपूर्वक करें।

Plot No / खसरा दर्ज करें।

Bhu-Naksha-Ajmer

Plot info चेक करें।

प्लॉट इनफार्मेशन में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करें। इसमें काश्तगार/ किसान का नाम जमीन का क्षेत्रफल दिखाई देगा। इसकी पुष्टि होने के बाद

नकल पर क्लिक करें।

Bhu Naksha Rajasthan Ajmer

एक नया विंडो ओपन होगा जहां पर आपको नक्शा दिखाई देगा।

Show report पर क्लिक करें।

Rajasthan Bhunaksha Ajmer

शो रिपोर्ट पर क्लिक करने के पश्चात  नक्शा PDF में कन्वर्ट हो जाएगा। आप इसे प्रिंट ले सकते हैं। डाउनलोड कर सकते हैं।

Ajmer-Bhunaksha

इसी प्रक्रिया के आधार पर अजमेर जिले के सभी तहसील ग्राम पंचायत हल्का का चुनाव करके। Bhu Naksha Online Check कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ’s भू नक्शा अजमेर 2023

Q. भू नक्शा राजस्थान अजमेर ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. अजमेर का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए bhunaksha.raj.nic.in ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील हल्का ग्राम पंचायत का चुनाव करें और खसरा संख्या दर्ज करें। आप नक्शा देख पाएंगे तथा जो रिपोर्ट पर क्लिक करें। नक्शा डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

Q.  भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. संपूर्ण राजस्थान का भू नक्शा देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा bhunaksha.raj.nic.in पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर जिला तहसील ग्राम पंचायत हल्का सीट का चुनाव करके आसानी से राजस्थान के किसी भी जिले के अंतर्गत खेत जमीन प्लॉट भूखंड का नक्शा चेक कर सकते हैं।

Q. भू नक्शा राजस्थान कैसे डाउनलोड करें?

Ans. भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन डाउनलोड करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें। जिला तहसील ग्राम पंचायत का चुनाव करें और नक्शे को शो रिपोर्ट के माध्यम से प्रिंट आउट सेक्शन में कन्वर्ट करें और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। विस्तार पूर्वक प्रक्रिया लेख में दी गई है। आप इसे फॉलो कर सकते हैं।

E Dharti 2023अपना खाता नामांतरण
DLC Rate Jaipur 2024Kusum Yojana Rajasthan 2024

Leave a Comment