Bhu naksha Rajasthan Pali | भू नक्शा पाली ऑनलाइन यहाँ देखें

Bhu naksha Rajasthan Pali:- यदि आप अपने Mobile पर खेत जमीन का नक्शा देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो इस लेख में दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें राजस्थान की किसी भी जिले का भू नक्शा आप घर बैठे देख सकेंगे। इस लेख में हम पाली जिले किसानों के लिए ही जमीन का नक्शा, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन की दिशाएं देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं। Bhunaksha Pali ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान है। आपको जानकर हर्ष होगा राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा राज्य के लगभग सभी जिलों का Bhu Naksha Online Upload कर दिया गया है। तथा खेत का नक्शा देखने के लिए राजस्थान Bhu Naksha नामक पोर्टल तैयार किया गया है। जहां से जिला, तहसील, गांव का चुनाव करके Bhunaksha Pali Rajasthan ऑनलाइन देख सकते हैं। तो चलिए हम इस लेख को आगे बढ़ाते हैं। और भू नक्शा पाली देखने की Online प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझते हैं।

Bhu naksha Rajasthan Pali

भू नक्शा पाली 2023:- Bhu Naksha Rajasthan Pali Online देखने के लिए सबसे पहले आपको इस बात से जरूर अवगत रहना चाहिए। कि ऑनलाइन नक्शा देखने के लिए किसान के पास उस खेत जमीन का खसरा नंबर होना आवश्यक है।  इसी नंबर के आधार पर ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखा जाता है। इसी के साथ यदि आप अपने खेत जमीन का जमाबंदी नकल, किसान के नाम से देखना चाहते हैं।  तो आपको Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर विजिट करना चाहिए और जमीन का नक्शा, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन की दिशाएं, रेखा अंकित मानचित्र देखने की प्रक्रिया इस लेख में आपको विस्तार पूर्वक पढ़ने को मिलेगी। Bhunaksha Rajasthan आधिकारिक वेबसाइट पर नि:शुल्क जमीन का नक्शा देख सकते हैं।

यदि किसी विशेष प्रयोजन के लिए आपको प्रमाणित भू नक्शा की आवश्यकता है। तो इसके लिए आपको कुछ पैसे शुल्क के रूप में देने पड़ सकते हैं। तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि डाउनलोड किए गए भू नक्शा के क्या-क्या उपयोग हो सकते हैं।

Name of Bhu NakshaBhu Naksha Pali 2023
StateRajasthan
Bhulekh RajasthanClick Here
Bhu Naksha RajasthanClick Here
Rajasthan DLC RateClick Here
खेत की गिरदावरी चेक करेंClick Here
Bhu naksha Rajasthan Portalhttps://bhunaksha.rajasthan.gov.in/
काश्तगार के नाम से जमाबंदी देखेClick Here
e Dharti PortalClick Here
Rajasthan Apna Khataapnakhata.rajasthan.gov.in

Rajasthan Bhunaksha के उपयोग

  • जैसा कि आप जानते हैं, ऑनलाइन अपलोड किए गए सभी दस्तावेज जैसे भू नक्शा, जमाबंदी नकल केवल किसानों को जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करवाने हेतु Upload किए जाते हैं।
  • हालांकि ऐसा नहीं है कि Online Upload किए गए दस्तावेज किसी काम के नहीं है। हां यदि, आप इन दस्तावेज को न्यायालय साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं तो नहीं कर सकते।
  • अर्थात जमीन की जानकारी प्राप्त करने हेतु यह दस्तावेज उपयोगी हैं।
  •  परंतु, जमीन स्थानांतरण, सरकारी योजनाओं में लाभ लेने हेतु, बैंक प्रक्रिया से जुड़ने के लिए आप को प्रमाणित भू नक्शा जमाबंदी की आवश्यकता होगी।
  • Download  किए गए Bhunaksha Raj जमाबंदी दस्तावेज को पटवारी या राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित करवाकर उपयोग में लाया जा सकता है।
  • यदि विशेष प्रयोजन हेतु आपको भू नक्शा की आवश्यकता है। तो आप पटवारी से  रेखांकित मानचित्र बनवा सकते हैं। जिसका कुछ शुल्क आपको अदा करना होगा।
  • बैंक से लोन लेने के लिए जमीन के नक्शे की सख्त आवश्यकता होती है और यह नक्शा पटवारी या अधिकारियों द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक है।

भू नक्शा पाली (Bhu Naksha Rajasthan Pali) ऑनलाइन कैसे देखें?

 जैसा कि आपको ऊपर आश्वस्त किया जा चुका है, कि आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। पर इससे पहले नक्शे के उपयोग को जानना भी आवश्यक था। जो हमने विधिवत जान लिया है। तो चलिए अब हम ऑफिशल वेबसाइट अर्थात राजस्थान भू नक्शा (Rajasthan Bhunaksha)  वेबसाइट पर चलते हैं। वेबसाइट पर आने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

  • अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएं।
  • वेबसाइट होम पेज पर आपके सामने जिला, तहसील, RI हल्का गांव सीट नंबर सेलेक्ट करने के विकल्प दिखाई देंगे। अतः इनका चुनाव ध्यानपूर्वक करें।
  • Plot info चेक करें।
  • प्लॉट इनफार्मेशन में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करें। इसमें काश्तगार/ किसान का नाम जमीन का क्षेत्रफल दिखाई देगा। यदि आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी के अनुसार ही काश्तकार का नाम आ रहा है। तो आगे बढ़े और
  • नकल पर क्लिक करें।
  • एक नया विंडो ओपन होगा जहां पर आपको नक्शा दिखाई देगा।
  • Show report पर क्लिक करें।
  • शो रिपोर्ट पर क्लिक करने के पश्चात नक्शा PDF में कन्वर्ट हो जाएगा। आप इसे प्रिंट ले सकते हैं। डाउनलोड कर सकते हैं।

इसी प्रक्रिया के आधार पर पाली जिले के सभी तहसील ग्राम पंचायत हल्का का चुनाव करके। Bhu Naksha Online Check कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर सकते हैं। 

FAQ’s Bhu naksha Rajasthan Pali

Q. भू नक्शा राजस्थान पाली ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. राजस्थान पाली जिले का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए bhunaksha.rajasthan.gov.in ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील हल्का ग्राम पंचायत का चुनाव करें और खसरा संख्या दर्ज करें। आप नक्शा देख पाएंगे तथा जो रिपोर्ट पर क्लिक करें। नक्शा डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

Q. राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. राजस्थान कि किसी भी जिले का भू नक्शा देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा bhunaksha.rajasthan.gov.in पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर जिला तहसील ग्राम पंचायत हल्का सीट का चुनाव करके आसानी से खेत जमीन प्लॉट भूखंड का नक्शा चेक कर सकते हैं।

Q. भू नक्शा निकालने पर कितना शुल्क लगता है?

Ans.  यदि आप  केवल जमीन की जानकारी प्राप्ति हेतु ऑनलाइन भू नक्शा डाउनलोड करते हैं तो यहां पर आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता और यदि प्रमाणित भुनक्षा आपको चाहिए तो यह पटवारी लेखपाल द्वारा बनाया जाएगा और कुछ शुल्क आपको वहां पर अदा करना होगा  जो कि ₹20 से लेकर अधिकतम ₹50 तक हो सकते हैं

Leave a Comment