Bhunaksha Udaipur (भू नक्शा उदयपुर राजस्थान, यहाँ से देखें)

भू नक्शा उदयपुर:- यदि आप उदयपुर जिले में खेत/जमीन का नक्शा देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। इस लेख में आप बखूबी जान पाएंगे कि ऑनलाइन उदयपुर का भू नक्शा कैसे देख सकते हैं। राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिए गए हैं। Udaipur Bhunaksha ऑनलाइन देखने के लिए Rajasthan Bhu naksha पोर्टल पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल से काश्तगार घर बैठे मोबाइल पर भी जमीन का नक्शा देख सकेंगे। खेत जमीन का नक्शा देखने के लिए किसान के पास खसरा खाता प्लॉट संख्या होना आवश्यक है।

राजस्व मंडल द्वारा जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु 2 ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। यदि खेत जमीन का जमाबंदी, नकल खसरा खाता संख्या नामांतरण जैसी सुविधाओं का उपयोग करना है। तो उन्हें अपना खाता राजस्थान ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना चाहिए। इसके अतिरिक्त नक्शा, मानचित्र तथा जमीन की दिशाएं देखने हेतु भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा। चलिए भू नक्शा उदयपुर देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं .

Udaipur Bhu Naksha Rajasthan

DLC Rate क्या होती हैं कैसे गणना की जाती हैंClick Here
उदयपुर जमाबंदी निकलेClick Here
उदयपुर का भू नक्शा देखेClick Here
उदयपुर की फसल गिरदावरी रिपोर्ट देखेंClick Here
उदयपुर जमीन की रजिस्ट्री देखेंClick Here
DLC Rate JaipurClick Here

Bhunaksha Udaipur

राजस्थान सरकार के राजस्व मंडल विभाग द्वारा जमीन से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु अपना खाता और राजस्थान भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किए हैं। इसी के साथ जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी के लिए ई पंजीयन ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। काश्तकार के लिए जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज इन तीनों पोर्टल से देखे जा सकते हैं। ऑनलाइन डाउनलोड किए गए नक्शे में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, रकबा विवरण, जमीन का वर्गीकरण,  दिशाएं आदि की जानकारी दर्ज होती है। रेखांकित मानचित्र में उपलब्ध जानकारी से काश्तकार को जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाता है। चलिए हम ऑनलाइन नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

उदयपुर भू नक्शा ऑनलाइन देखें

राजस्थान के उदयपुर जिले का भू नक्शा ऑनलाइन देखना बहुत आसान है। सबसे पहले भू नक्शा पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

राजस्थान भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

Bhu naksha udaipur
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील ग्राम पंचायत तहलका क्षेत्र का चुनाव करें।
Udaipur Bhu naksha
  • प्लॉट संख्या दर्ज करें।
  • यहां पर किसान के पास प्लॉट संख्या होना आवश्यक है। इसे दर्ज करें।
  • प्लॉट इनफॉरमेशन चेक करें।
  • नक्शा नकल पर क्लिक करें।
Naksha Nakal

जैसे ही नक्शा नकल पर क्लिक करते हैं। एक नया विंडो ओपन होगा। यहां पर नक्शा पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा। नक्शा को प्राप्त करने के लिए शो पीडीएफ पर क्लिक करें।

उदयपुर का भू नक्शा डाउनलोड करें

Udaipur bhunaksha pdf

इस प्रक्रिया के आधार पर उदयपुर जिले के किसी भी तहसील ग्राम पंचायत एवं हल्का क्षेत्र का चुनाव करके जमीन का नक्शा देखा जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर इसे प्रिंट आउट किया जा सकता है।

FAQ’s Bhunaksha Udaipur Rajasthan

Q. उदयपुर भू नक्शा कैसे देखें?

Ans. उदयपुर जिले का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए राजस्थान भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील हल्का क्षेत्र एवं गांव का चुनाव करें और प्लाट संख्या दर्ज करें। प्लाट इंफॉर्मेशन के जस्ट नीचे दिखाई दे रहे नकल पर क्लिक करें और शो पीडीऍफ़ पर क्लिक करते हुए नक्शा डाउनलोड करें।

Leave a Comment