Bhunaksha Jaipur | जयपुर भू नक्शा ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें

Bhunaksha Jaipur:- राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा जमीन का नक्शा ऑनलाइन अपलोड कर किसान और जमीन के मालिक के लिए Land Map जुटाना आसान कर दिया है। खेत जमीन का नक्शा ( Rajasthan Land Map) ऑनलाइन देखने के लिए bhunaksha.rajasthan.gov.in पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल पर राजस्थान के समस्त जिलों का Bhu Naksha Online चेक कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे जयपुर के काश्तकार और भूखंड प्लॉट के मालिक Bhu Naksha Jaipur Online कैसे देख सकते हैं। इस लेख में नक्शा देखने की प्रक्रिया आसान भाषा में लिखी जा रही है। यहाँ गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के आधार पर बिना किसी विशेष जानकारी के भी Bhu Naksha Jaipur Online Download कर सकते हैं। Land Map Jaipur ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान है। चलिए हम भू नक्शा जयपुर ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

गत वर्षो में जमीन खेत का Land Map पटवारी व लेखपाल से मिलकर लिया जाता था। जो कि एक जटिल प्रक्रिया थी। Bhu Naksha Rajasthan जब से ऑनलाइन अपलोड हुआ है। जयपुर सहित समस्त जिलों के काश्तकार और भूमि मालिक घर बैठे केवल मोबाइल व इंटरनेट का उपयोग करके जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। प्लॉट/भूखंड व जमीन का Bhu Naksha Jaipur PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

भू नक्शा जयपुर 2023

भू नक्शाजयपुर राजस्थान
वर्ष2023
राज्यराजस्थान | Rajasthan
नक्शाखेत जमीन प्लॉट / भूखंड
माध्यमऑनलाइन
नक्शा शुल्कनिःशुल्क
पोर्टलhttps://bhunaksha.raj.nic.in/
Apna Khata Rajasthanapnakhata.rajasthan.gov.in

Bhunaksha Jaipur [Rajasthan]

Bhu Naksha  Rajasthan ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in पर राजस्थान के समस्त जिलों, तहसील, ग्राम पंचायत के अंतर्गत रजिस्टर्ड जमीन और भूखंड का नक्शा ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। Jaipur Land Map Online देखने की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। इसके अतिरिक्त राजस्थान के समस्त जिलों का Bhu Naksha Online इसी प्रक्रिया के आधार पर देख सकते हैं। पोर्टल पर नक्शा देखने की प्रक्रिया फॉलो करने के पश्चात जो Map PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करते हैं। वह केवल जानकारी हेतु इस्तेमाल की जा सकता है।

इस Bhu Naksha, Bhulekh का किसी योजना एवं न्यायालय साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता। आवश्यक एवं महत्वपूर्ण प्रयोजन हेतु पटवारी से प्रमाणित नक्शा निकलवा सकते हैं। अनेक परिस्थितियों में ऑनलाइन डाउनलोड किया हुआ नक्शा पटवारी से प्रमाणित कराने के पश्चात उपयोग में लाया जा सकता है। चलिए हम Bhu Naksha Jaipur Download  करने की प्रक्रिया की ओर आगे बढ़ते हैं।

भू नक्शा जयपुर ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करें

जयपुर जिले के समस्त तहसील, ग्राम पंचायत, हल्का के अंतर्गत रजिस्टर्ड भू नक्शा ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान है। यदि किसी काश्तकार के पास खसरा नंबर, प्लॉट नंबर नहीं है तो उन्हें  Naksha Online देखने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। Jaipur Bhu Naksha Portal पर नक्शा देखने के लिए प्लॉट नंबर या खाता नंबर होना आवश्यक है। यदि खाता नंबर प्लॉट नंबर पता नहीं है तो काश्तकार जमाबंदी पर लिखे खाता संख्या का प्रयोग कर सकते हैं। इसी खाता संख्या के आधार पर जमीन भूखंड का नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे। जमाबंदी निकालने की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया हमने एक अलग लेख में लिखी है। आप इंडेक्स में दी गई जमाबंदी नकल निकालने की प्रक्रिया को फॉलो कर जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते हैं।

Bhu NakshaBhu Naksha Jaipur Rajasthan
Year2023
भूलेख राजस्थानClick Here
नाम से खसरा देखेंClick Here
जमाबंदी देखेClick Here
गिरदावरी रिपोर्ट देखेClick Here
 जमीन की रजिस्ट्री Click Here
Rajasthan DLC RateClick Here
Jaipur DLC RateClick Here

Bhu Naksha Jaipur ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

जयपुर का भु नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। काश्तगार विशेष जानकारी के बिना भी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया घर बैठे मोबाइल व इंटरनेट पर फॉलो की जा सकती है।

सर्वप्रथम राजस्थान भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल  bhunaksha.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

Bhu Naksha Jaipur Rajasthan

जैसे ही काश्तगार ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करते हैं। उनके सामने कुछ विकल्प दिखाई देते हैं। जिनका ध्यान पूर्वक चुनाव करना आवश्यक है। इन सब में जिला, तहसील, RI हल्का, गांव, और सीट नंबर दर्ज करना होता है। जैसे हम जयपुर का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर रहे हैं। तो जिला में जयपुर सेलेक्ट करें।

तहसील, RI, Halkas, Village Sheet No का चुनाव करें।

जयपुर जिले का चुनाव करने के पश्चात जिस तहसील में निवास करते हैं। उस तहसील का नाम RI हल्का गांवों तथा सीट नंबर का चुनाव करें। उदाहरण के तौर पर फोटो में दी गई जानकारी को देखे।

Plot No/ Khata No दर्ज करें

Bhu-Naksha-Rajasthan-Japiur

जैसे ही आप समस्त जानकारी दर्ज करते हैं। नक्शे में प्लॉट संख्या के आधार पर नक्शे दिखाई देंगे। जिस प्लॉट संख्या पर आप क्लिक करते हैं या ऊपर दी गई सर्च बार में प्लॉट संख्या दर्ज करते हैं। वह नक्शा बड़ा दिखाई देगा और ब्लू कलर में भरा जाएगा।

Plot Info चेक करें।

Jaipur Land Map

जैसे ही आप प्लॉट संख्या दर्ज कर क्लिक करते हैं तो आपके सामने प्लॉट इंफॉर्मेशन में कुछ विवरण दिखाई देगा। यह विवरण इस भू नक्शा का रजिस्ट्री विवरण दिखाई देगा। जिसका तैयार के नाम यह जमीन है उनका विवरण आप देख सकते हैं। यदि आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण सही है तो आगे बड़े हैं।

Nakal पर क्लिक करें।

Bhu naksha nakal Jaipur

विवरण सही पाए जाने पर नीचे दिए गए Nakal Same Owner Nakal पर क्लिक करें।

जैसे ही Nakal पर क्लिक करते हैं। एक नए विंडो ओपन होगा और केवल उसी प्लॉट नंबर का नक्शा दिखाई देगा।

Show Report PDF पर क्लिक करें

Bhu Naksha Jaipur PDF

जो रिपोर्ट पीडीएफ पर क्लिक करने के पश्चात PDF में नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं।

Jaipur-Bhu-Naksha

 इसी प्रक्रिया के आधार पर जयपुर जिले के समस्त तहसील ग्राम पंचायत का Jaipur Bhu Naksha Online Download कर सकते हैं।

FAQ’s Bhunaksha Jaipur

Q. जयपुर का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. राजस्थान भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर सभी जिलों का Land Map ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जयपुर का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला, तहसील, हल्का, ग्राम पंचायत, का चुनाव करें। प्लॉट संख्या दर्ज करें और प्लॉट इनफॉरमेशन चेक करें। नकल पर क्लिक करें। आप नक्शा पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. क्या ऑनलाइन निकाला गया नक्शा मान्य है?

Ans. यदि काश्तगार केवल जानकारी के प्रयोजन हेतु ऑनलाइन नक्शा निकालते हैं। तो वह मान्य है यदि किसी विशेष योजना एवं न्यायालय साक्ष्य के रूप में नक्शे को प्रस्तुत करना चाहते हैं। तो उन्हें पटवारी या लेखपाल से प्रमाणित करवाना होगा।

Q.  जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने का कितना शुल्क लगेगा?

Ans. प्रमाणित भू नक्शा निकालने के लिए काश्तकार को ₹20 का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त जानकारी के उद्देश्य से निकाला गया भू नक्शा निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Q.  जयपुर भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल क्या है?

Ans. राजस्थान भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in से जयपुर तथा अन्य जिलों का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए जयपुर का भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल नहीं यही रहेगा।

Leave a Comment