Bhunaksha Bikaner (भू नक्शा बीकानेर राजस्थान, यहाँ से देखें)

Bhunaksha Bikaner:- यदि आप बीकानेर जिले में खेत /जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया ढूंढ रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। इस लेख में आप बखूबी जान पाएंगे कि बीकानेर का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं। राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा सभी जिलों का तहसील गांव पंचायत स्तर पर खेत जमीन का नक्शा ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है। काश्तकार केवल खाता संख्या, खसरा नंबर व प्लॉट नंबर के आधार पर जमीन का नक्शा देख सकते हैं। इसके लिए काश्तकार मोबाइल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नीचे दी जा रही प्रक्रिया को मोबाइल पर फॉलो करके आसानी से खेत का नक्शा देख सकते हैं। चलिए हम जानते हैं। भू नक्शा राजस्थान ऑफिशल पोर्टल से भू नक्शा बीकानेर कैसे देखते हैं।

अब काश्तकार घर बैठे अपनी जमीन की जानकारी से जुड़े दस्तावेज जैसे जमाबंदी नकल, खसरा खाता नंबर, नामांतरण जैसी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। ये  सभी दस्तावेज किसान को सूचनार्थ उपलब्ध करवाया जाता है। ऑनलाइन डाउनलोड किए गए दस्तावेज में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, रकबा, रेखांकित मानचित्र और जमीन की दिशाओं का पता किया जा सकता है। चलिए हम Bhu Naksha Bikaner ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

About ArticleLand Map Bikaner (Bhu Naksha Bikaner)
StateRajasthan
Year2023
Map FeeFree (e Signature Chargeable)
Official Portalhttps://bhunaksha.rajasthan.gov.in/

Bhunaksha Bikaner 2023

राजस्थान के राजस्व मंडल द्वारा जमीन से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए गए हैं। तथा दो ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। जहां से जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त की जा सकते हैं। यदि काश्तगार को जमाबंदी नकल, खाता खसरा विवरण, रकबा विवरण, नामांतरण जैसी सुविधाओं का उपयोग करना है। तो राजस्थान अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। यदि जमीन का मानचित्र (Land Map) देखना है। तो Bhunaksha Rajasthan ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। बरहाल हम नक्शा देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

Bhu Naksha (Land Map)Bhu Naksha Bikaner Rajasthan
Year2023
भूलेख राजस्थानClick Here
नाम से खसरा देखेंClick Here
जमाबंदी देखेClick Here
गिरदावरी रिपोर्ट देखेClick Here
 जमीन की रजिस्ट्री Click Here
Rajasthan DLC RateClick Here
Jaipur DLC RateClick Here

ऑनलाइन डाउनलोड किए गए नक्शे का उपयोग

  •  जैसा कि आप सभी जानते हैं, ऑनलाइन अपलोड किए गए सभी दस्तावेज किसान को जमीन की जानकारी हेतु उपलब्ध करवाए जाते हैं।
  • डाउनलोड किए गए जमीन के नक्शे में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, रकबा विवरण, रेखांकित मानचित्र और जमीन की दिशाओं की जानकारी दर्ज होती है।
  • जमीन के दस्तावेज के रूप में डाउनलोड किए गए नक्शे का प्रयोग किया जा सकता है।
  • जमीन हस्तांतरण के लिए डाउनलोड किया गया नक्शा उपयुक्त नहीं है। इससे पटवारी व लेखपाल से प्रमाणित करवाना आवश्यक है।
  • बैंकिंग कार्य के लिए प्रमाणित नक्शे की आवश्यकता होगी।
  • बैंक लोन (KCC) लेने के लिए प्रमाणित जमीन के नक्शे की आवश्यकता होगी। जो पटवारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित करवाया जा सकता है।
  • ऑनलाइन ई हस्ताक्षरित प्रमाणित भू नक्शा भी प्रयोग में लाया जा सकता है।

भू नक्शा बीकानेर ऑनलाइन कैसे देखें

बीकानेर में किसी भी तहसील ग्राम पंचायत व हल्का क्षेत्र का नक्शा देखने की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से Bikaner Land Map देख सकते हैं।

सर्वप्रथम राजस्थान भू नक्शा ऑफिसर पोर्टल पर विजिट करें।

Bhunaksha Bikaner

वेबसाइट पर विजिट करने के पश्चात जिला, तहसील, गांव हल्का दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा। अतः इन्हें ध्यान पूर्वक दर्ज करें।

प्लॉट नंबर दर्ज करें।

Bhu Naksha Bikaner

उक्त जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपसे प्लॉट नंबर दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा इसे दर्ज करें।

 Plot Info चेक करें।

आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को प्लॉट इनफॉरमेशन में चेक करें। दी गई जानकारी की पुष्टि होने पर आगे बढ़े।

 नक्शा नकल पर क्लिक करें।

Land Map Bikaner

जैसे ही आप नक्शा नकल पर क्लिक करते हैं। एक नया विंडो ओपन होगा। यहां पर नक्शा पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा। अतः पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त करने के लिए

Nakal पर क्लिक करें।

Bikaner Bhu Naksha

शो पीडीएफ पर क्लिक करने के पश्चात दिखाई दे रहे नशे को आप डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

इसी प्रक्रिया के आधार पर बीकानेर जिले के किसी भी तहसील, ग्राम पंचायत और हल्का क्षेत्र का चुनाव कर के Bikanar Bhunaksha को डाउनलोड किया जा सकता है।

FAQ Bhunaksha Bikaner Rajasthan

Q.  बीकानेर का भू नक्शा कैसे देखें?

Ans. बीकानेर में जमीन का नक्शा देखने के लिए राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर क्लिक करें। जिला तहसील हल्का क्षेत्र व ग्राम पंचायत का चुनाव करें।  प्लाट नंबर दर्ज करें नक्शा दिखाई देगा इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Q . डाउनलोड किये गए नक़्शे को प्रमाणित कैसे करवाएं ?

Ans. ऑनलाइन निकले गए नक़्शे को पटवारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों से हस्ताक्षर करवा कर प्रमाणित करवा करवा सकते हैं।

Q. भू नक्शा बीकानेर ऑनलाइन कैसे निकाले?

Ans. ऑफिसियल पोर्टल से नक्शा निकलना बहुत आसान हैं। राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर विजिट करें जिला तहसील हल्का क्षेत्र का चुनाव करें प्लाट / खसरा नंबर दर्द करें

Leave a Comment