Bhu Naksha Rajasthan (भू नक्शा राजस्थान 2023, जमीन का नक्शा देखें)

By | June 1, 2023
Rajasthan Bhu-Naksha

भू नक्शा राजस्थान 2023:- यदि आप खेत जमीन का नक्शा (Map) ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। राजस्थान में खेत/ जमीन, प्लॉट/भूखंड का मानचित्र (Land Map) ऑनलाइन डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया इस लेख में लिखी जा रही है। आपको जानकर हर्ष होगा राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा Bhu Naksha Rajasthan ऑनलाइन bhunaksha.raj.nic.in ऑफिशल पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया गया है। प्रत्येक व्यक्ति अब घर बैठे ऑनलाइन जमीन का नक्शा (Online Jameen Ka Naksha) देख सकते हैं। डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ जमीन की जमाबंदी, नकल, खसरा, खतौनी, ऑनलाइन देख सकते हैं और इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि घर बैठे ऑनलाइन Rajasthan Bhu Naksha कैसे देख सकते हैं।

Bhu Naksha Rajasthan 2023 | bhunaksha.raj.nic.in

राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा खेत जमीन के सभी आवश्यक दस्तावेज को ऑनलाइन देखे जाने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। यदि किसान खेत जमीन भूखंड की जमाबंदी खाता खसरा की जानकारी ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो उन्हें राजस्व विभाग की ऑफिशल पोर्टल apnakhata.raj.nic.in पर विजिट करना चाहिए। जमीन का नक्शा ( रेखांकित मानचित्र) चेक करने और डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करना चाहिए। Rajasthan Land Map ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान है। यदि काश्तगार अपनी जमीन का मानचित्र, दिशा की जानकारी देखना चाहते हैं। तो उन्हें ऑफिशल पोर्टल से नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया ध्यान पूर्वक देखनी चाहिए।

भू नक्शा राजस्थान 2023

About ArticleBhuNaksha Rajasthan 2023
StateRajasthan
अपना खाता नकल यहाँ देखेClick Here
Bhulekh Rajasthan जमाबंदी नकलClick Here
DLC Rate RajasthanClick Here
जमीन की रजिस्ट्री चेक करेंClick Here
जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखेClick Here

डाउनलोड किए गए राजस्थान भू नक्शा के उपयोग

ऑनलाइन डाउनलोड किए गए जमीन के दस्तावेज के उपयोग की जानकारी प्रत्येक किसान/काश्तगार को होनी चाहिए। जैसा कि आप जानते हैं, राजस्व विभाग ने केवल जमीन से जुड़ी सूचनार्थ जानकारी को ही ऑनलाइन अपलोड किया है। जिसमें जमाबंदी, खसरा, खाता विवरण, जमीन का नक्शा शामिल है। चलिए हम डाउनलोड किए गए जमीन भू नक्शा के उपयोग के बारे में जानते हैं:-

  • ऑफिशल पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड किया गया भू नक्शा केवल सूचनार्थ उपयोग में लाया जा सकता है।
  • जमीन के नक्शे में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, दिशा अंकित होती है। इसलिए किसान के लिए यह है जानकारी जुटाने हेतु उपयुक्त दस्तावेज है।
  • जमीन की साधारण जानकारी के लिए भू नक्शा का उपयोग किया जा सकता है।
  • खेत जमीन क्रय विक्रय के दौरान डाउनलोड किए गए नक्शे को मान्यता नहीं दी जाती।
  • जमीन की रजिस्ट्री के दौरान प्रमाणित नक्शा जोकि पटवारी से, तहसील से, राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित करवा कर उपयोग में लाया जा सकता है।
  • बैंक संबंधी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रमाणित भू नक्शा की आवश्यकता होगी।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन लेने के लिए प्रमाणित भू नक्शा ही मान्य होगा।
  • ऑनलाइन डाउनलोड किया गया नक्शा न्यायालय साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता।

राजस्थान भू नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन

Bhunaksha Rajasthan Online देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा bhunaksha rajasthan nic in (Portal) लॉन्च किया गया है। जिस पर जमीन/खेत का नक्शा देखा जा सकता है। खेत जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

Bhu Naksha Rajasthan के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें

जैसे ही आप ऑफिशल पोर्टल पर क्लिक करते हैं। आपके सामने भू नक्शा वेब साइट ओपन होगी। यहां पर जिला तहसील RI, Halkas, Village, Sheet No. दर्ज करें

Bhu Naksha Rajasthan

जमीन का खसरा नंबर दर्ज करें

वेबसाइट के सर्च बार में Plot नंबर दर्ज कर सकते हैं .

Rajasthan Bhu Naksha

Plot Info Check पर क्लिक करें

आपके द्वारा प्लेट इनफॉरमेशन चेक पर क्लिक करने के पश्चात साइड में सभी भूमि रिकॉर्ड्स दिखाई देंगे। इसमें जमीन के मालिक का नाम दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Rajasthan Land Map

Nakal / Same Owner Nakal पर क्लिक करें

प्लॉट इनफार्मेशन के नीचे नकल का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। न्यू टैब में नक्शा दिखाई देगा।

Bhu Naksha Nakal

Show Report PDF पर क्लिक करें।

साइड बार में दिखाई दे रहे प्लॉट इनफॉरमेशन में जो रिपोर्ट पर क्लिक करें। क्लिक करने के पश्चात नक्शा पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा। आप इसे प्रिंट पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Bhu Naksha PDF

Bhu Naksha Map डाउनलोड करें

Rajasthan Bhu Naksha Nakal

इसी प्रकार आप राजस्थान भू नक्शा मैप को डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऑनलाइन राजस्थान भू नक्शा देखने के लाभ

राजस्व विभाग द्वारा जमीन का रेखांकित मानचित्र ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु तैयार किए गए हैं bhunaksha rajasthan nic in पोर्टल पर नक्शा देखना बहुत आसान है। ऑनलाइन भू नक्शा देखना कुछ मायनों में लाभकारी है। जब जमीन का खरीदना बेचना या फिर जमीन की जानकारी प्राप्त करना होता है। तब ऑनलाइन राजस्थान भू नक्शा पोर्टल का उपयोग करना बेहद उपयोगी सिद्ध होता है। bhunaksha rajasthan nic in पोर्टल राजस्थान राजस्व विभाग की सक्षम तकनीक है। जहां से कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन Land Map (Bhunaksha) ऑनलाइन निकाल सकते हैं। राजस्थान भू नक्शा निम्न तथ्यों को सत्यापित करता है:-

  • जमीन का क्षेत्रफल:- किसी भी जमीन को खरीदने बेचने से पहले जमीन का क्षेत्रफल  देखा जाता है। डाउनलोड किए गए राजस्थान भू नक्शा में जमीन का क्षेत्रफल सही-सही अंकित होता है।
  •  जमीन की दिशाएं :- किसी भी जमीन के नक्शा में दिशाएं बहुत महत्व रखती है। और bhunaksha rajasthan nic in पोर्टल पर डाउनलोड किया गया नक्शा दिशाओं के साथ अंकित मिलता है।
  • स्वामित्व सत्यापन:- जमीन किस व्यक्ति के नाम है। इसे जानने के लिए राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर डाउनलोड किया गया नक्शा सटीक जानकारी उपलब्ध करवाता है। जो रिकॉर्ड राजस्व विभाग में दर्ज है। उसी रिकॉर्ड के आधार पर जमीन स्वामित्व  का सत्यापन किया जा सकता है।
  • अभिलेखों का एकीकरण: प्लॉट की सीमाओं को परिभाषित करने वाला नक्शा और ROR (रिकॉर्ड ऑफ राइट्स) भू नक्शा पर प्राप्त किया जा सकता है।
  • समय की  बचत:- राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध नक्शे को निकालने में अधिक समय नहीं लगता। इसलिए किसानों को काफी समय बचता है। इससे पहले राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पटवारी से ही जमीन का नक्शा प्राप्त किया जाता था।

bhunaksha rajasthan nic in पर भू-संदर्भित (Geo Referenced)  भू नक्शा देखें

राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर जमीन का साधारण नक्शा देखने के साथ साथ  भू-संदर्भित (Geo Referenced) भू नक्शा भी देख सकते हैं। राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर संदर्भित गूगल मैप (जीयो रेफरेंस्ड) देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।
  • जिले, तहसील, RI, गांव और शीट नंबर दर्ज करें।
  • बाएं हाथ पर साइड मेंन्यू में दिखाई दे रहे Layers पर क्लिक करें।
  • मानचित्र में कोने, सीमा की लंबाई और PNIU दिखाने का विकल्प चुन सकते हैं।
  • Google Map और Bing Map देखने का विकल्प चुन सकते हैं।
  • सर्च बटन पर क्लिक करें।
  •  इस प्रकार आप  गूगल मैप (जीयो रेफरेंस्ड) भू नक्शा  देख सकते हैं।

भू नक्शा राजस्थान मोबाइल ऍप | Bhunaksha Rajasthan App

Bhunaksha Rajasthan App डाउनलोड करने के उपरांत यूजर रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों का भी भू नक्शा इस Mobile App पर देख सकते हैं। राजस्थान भू नक्शा को मोबाइल एप्लीकेशन पर देखने से पहले यूजर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद मोबाइल एप्लीकेशन पर वह नक्शा देखना बहुत आसान है। सरल नेवीगेशन, रियल टाइम अपडेट, डाउनलोड करने की सुविधा, दर्ज की गई जानकारी की सुरक्षा, रजिस्ट्रेशन के बाद एकाधिकार पोर्टल की सुविधा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त होती है। Mobile Application पर राजस्थान भू नक्शा देखने के लिए नियम प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान Bhunaksha App डाउनलोड करें।
  • एप्लीकेशन पर अपना पंजीकरण कर ले।
  • राज्य, जिला, तहसील, गांव का चुनाव करें।
  • प्लॉट संख्या खसरा नंबर यह सर्वे नंबर दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर आप भू नक्शा देख पाएंगे। इसे डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें और भू नक्शा डाउनलोड करें।

राजस्थान जिलों की लिस्ट जिनका भू-नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है।

Bhu-Naksha 2023 देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। जिसमें सभी राज्यों के भू नक्शा उपलब्ध है। Rajasthan District Bhu Naksha List लिस्ट इस प्रकार है:-

अजमेर (Ajmer)अलवर (Alwar)
बांसवाड़ा (Banswara)बारां (Baran)
बाड़मेर (Barmer)भरतपुर (Bharatpur)
भीलवाड़ा (Bhilwara)बीकानेर (Bikaner)
बूंदी (Bundi)चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
चुरु (Churu)दौसा (Dausa)
धौलपुर (Dholpur)डूंगरपुर  (Dungarpur)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)जयपुर (Jaipur)  
जैसलमेर (Jaisalmer)जालौर (Jalore)
झालावाड़ (Jhalawar)झुंझुनू (Jhunjhunu)
जोधपुर (Jodhpur)करौली (Karauli)
कोटा (Kota)नागौर (Nagaur)
सीकर (Sikar)सिरोही (Sirohi)
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)टोंक (Tonk)
पाली (Pali)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
राजसमंद (Rajsamand)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
उदयपुर (Udaipur)

FAQ’s Bhu Naksha Rajasthan 2023

Q. राजस्थान भू नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन?

Ans. भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए Bhu Naksha ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे विकल्प में जिला, तहसील, गांव का चुनाव करें। फ्लैट इंफॉर्मेशन पर क्लिक करें। खसरा संख्या का चुनाव करें और उस पर क्लिक करें। Show PDF पर क्लिक करें और नक्शा डाउनलोड करें।

Q. राजस्थान भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans. राजस्थान का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in/ लांच किया गया।

Q. राजस्थान में जमीन का नक्शा कैसे देखें?

Ans. Ans. जमीन का नक्शा देखने के लिए ऑनलाइन भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे विकल्प में जिला तहसील गांव का चुनाव करें। फ्लैट इंफॉर्मेशन पर क्लिक करें। खसरा संख्या का चुनाव करें और उस पर क्लिक करें। Show PDF पर क्लिक करें और नक्शा डाउनलोड करें।

One thought on “Bhu Naksha Rajasthan (भू नक्शा राजस्थान 2023, जमीन का नक्शा देखें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *